[4/28, 21:06] +91 98397 86493: *पुलिस से शिकायत के बाद महिलाओं पर हुआ प्राणघातक हमला*
*हमलावरों के परिवार का पुलिस अभिलेखों में आपराधिक इतिहास से है लम्बा रिश्ता*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना पुलिस से बुधवार की सुबह शिकायत करने के बाद उसी दिन शाम को महिलाओं पर आरोपियों ने प्राणघातक हमला कर 2 महिलाओं को लहूलुहान कर दिया है प्राणघातक हमले की शिकायत भी लेकर घायल महिलाएं कोखराज थाना पुलिस के पास पहुंची लेकिन फिर भी खून से लथपथ महिलाओं की पीड़ा को दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी का साहस कोखराज पुलिस नहीं कर सकी है जिस पर खून से लथपथ पीड़ित महिलाएं पुलिस कप्तान कार्यालय पहुँची हैं और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है फरियाद सुनने के बाद उन्हें फिर कोखराज थाने भेज दिया गया है महिलाओं पर हमला करने वाले लोगों के परिवार का लंबा अपराधिक इतिहास पुलिस अभिलेखों में दर्ज है कोखराज पूरामुफ्ती प्रयागराज सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में डकैती लूट हत्या जानलेवा हमला सहित विभिन्न अपराध दर्ज होने के बाद आरोपियों पर कार्यवाही करने का साहस कोखराज पुलिस फिर भी नहीं कर पा रही है जिससे योगीराज में पुलिस की निरंकुशता का अंदाजा लगाया जा सकता है
गौरतलब है कि गाजियाबाद की रहने वाली नीतू पांडेय पुत्री अशोक नाथ शुक्ला की शादी कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया गांव में 12 वर्ष पहले हुई थी आए दिन मायके से दहेज लाने के लिए नीतू पांडेय के साथ मारपीट गाली-गलौज किया जाता है मामले की सूचना नीतू पांडेय ने अपनी माता को गाजियाबाद में फोन से दिया जिस पर परिवार के विवाद को सुलझाने उसकी माता बिट्टन शुक्ला भी बेटी की ससुराल नौढिया 26 अप्रैल को पहुंच गयी 27 अप्रैल की सुबह बिट्टन शुक्ला और नीतू पांडेय को फिर गाली गलौज कर मारपीट किया गया मामले की शिकायत लेकर मां बेटी कोखराज थाने पहुंची जहां पर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय मां बेटी को डांट कर भगा दिया थाने से वापस आने के बाद मां बेटी पर उसी दिन शाम को जानलेवा हमला कर दिया गया डंडों से बेरहमी से दोनों को पीटा गया मां बेटी दोनों खून से लथपथ हो गयी घायलों का पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज कराया घायल अवस्था में मां बेटी कोखराज थाने पहुंची और मामले की सूचना कोखराज पुलिस को दी लेकिन हमलावरों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करना उचित नहीं समझा जिस पर 28 अप्रैल को पीड़ित मां बेटी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है खबर लिखे जाने तक हमलावरों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है जबकि हमलावरों के परिवार का लंबा अपराधिक इतिहास पुलिस अभिलेखों में दर्ज है।
[4/28, 21:07] +91 98397 86493: *आधा दर्जन असलहों से लैस दबंगों ने सरकारी भूमि पर किया कब्जा*
*जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्राम सभा की भूमि से कब्जा हटाने की मांग*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम ग्राम गोपसहसा के मजरा बंधवा के गाटा संख्या 217 ग्राम सभा की पुरानी आबादी है जो अभी कुछ महीने पहले तक खाली पड़ी थी जिस पर बेरौचा के वेद प्रकाश त्रिपाठी पुत्र सत्यदेव त्रिपाठी अपने कारिंदा मणि शंकर पांडेय पुत्र जगन्नाथ सत्यदेव पुत्र मणिशंकर निवासी गोपसहसा वा शिव दत्त त्रिपाठी पुत्र प्रकाश त्रिपाठी वा ब्रह्म शक्ति त्रिपाठी पुत्र ऋषभ देव त्रिपाठी और ऋषभ देव त्रिपाठी पुत्र त्रियुगी नारायण त्रिपाठी निवासी बेरौचा आधा दर्जन से अधिक असलहा लेकर सरकारी भूमि पर जबरिया अवैध कब्जा कर लिए हैं शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त सरकारी भूमि जिसको यह सब लोगों ने मिलकर के बाउंड्री के अंदर कर लिया है गांव सभा के 8 बिस्वा जमीन पर सार्वजनिक कुआँ मौजूद था जिस पर इन दबंगों ने जबरिया कब्जा कर लिया है शिकायतकर्ता अमित त्रिपाठी ने बताया कि कब्जा की गई जमीन से इन दबंगों का गांव 5 किलोमीटर दूर बेरौचा गांव में है अमित त्रिपाठी का कहना है कि दबंग इस गांव में कभी बसे नहीं थे और इस जमीन के इनके पास कोई अभिलेख नहीं है फिर भी जबरिया जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं जमीदारी उन्मूलन के बाद भी इन पर कार्यवाही नहीं हुई है जमींदारों से अवैध कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाए और सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप पर इन दबंगों पर मुकदमा दर्ज किया जाए इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।
[4/28, 21:08] +91 98397 86493: *आवास लाभार्थी के बैंक खाते से निकल गई रकम दर्ज हुआ मुकदमा*
*5 वर्ष बीत जाने के बाद आरोपियों को नहीं खोज पाई कड़ा धाम कोतवाली पुलिस*
*कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव निवासी कांति देवी को आवास योजना के तहत सरकार ने लाभ दिया था उनके बैंक खाते में आवास की रकम पहुंचने के बाद दलाल और बैंक मैनेजर ने मिलकर लाभार्थी के खाते से रकम निकाल ली मामले की शिकायत अधिकारियों से हुई जांच कराई गई जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि आवास लाभार्थी कांति देवी के साथ धोखाधड़ी हुई है जिस पर सैनी कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 379 सन 2017 में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज तो हो गया बाद में मुकदमा की विवेचना की जिम्मेदारी कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को सौंप दी गई लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के गिरेहबान तक पुलिस के लंबे हाथ नहीं पहुंच सके हैं इसी बीच विवेचक ने आरोपियों को बचाना शुरू कर दिया विधि विज्ञान प्रयोगशाला अभिलेख भेजे गए आरोप है कि मूल अभिलेखों को बदल दिया गया 5 वर्षों से लगातार पीड़ित परिवार पुलिस की चौखट पर न्याय की फरियाद कर रहा है लेकिन तमाम साक्ष्य मौजूद होने के बाद आरोपियों पर 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी रत्ती भर कार्यवाही नहीं हो सकी है कई बार पुलिस अधिकारियों ने भी आरोपियों पर कार्यवाही का निर्देश दिया लेकिन फिर भी थाना पुलिस मामले में हीलाहवाली कर मामले को लटकाने में लगी है जिसका नतीजा यह रहा कि आवास विहीन महिला का आवास नहीं बन सका आखिर आवास योजना के लाभार्थी की रकम की धोखाधड़ी के मामले में कानूनी व्यवस्था इतनी लचर क्यों है कैसे गरीबों के आवास बनेंगे यह तमाम बड़े सवाल हैं लेकिन इस मामले में आवास योजना से जुड़े अधिकारी अपने को पंगु समझते हैं।
[4/28, 21:11] +91 98397 86493: *तड़पते हैं मरीज नहीं आते चिकित्सक*
*कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा की स्थिति बेहद खराब है सरकारी अस्पताल में कई चिकित्सकों की तैनाती होने के बावजूद अस्पताल में चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं वार्ड ब्याय के सहारे यह अस्पताल संचालित हो रहा है जिससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का सही ढंग से इलाज नहीं हो पाता और मरीज दर्द के मारे तड़पते रहते हैं बताया जाता है कि अस्पताल के चिकित्सकों का प्रयागराज में निजी नर्सिंग होम संचालित हो रहा है जिससे वह पूरे दिन निजी नर्सिंग होम में व्यस्त रहते हैं इस बात की जानकारी सीएमओ कार्यालय तक है जिससे शिकायत के बाद अस्पताल से गैरहाजिर रहने वाले चिकित्सकों का बाल बांका नहीं हो पाता है कई बार मरीजों ने शासन प्रशासन को पत्र देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा की चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की मांग की लेकिन लापरवाह चिकित्सकों की स्थिति में सुधार नहीं हो सका है आखिर इस तरह के अस्पतालों का संचालन किए जाने का क्या औचित्य है जिस अस्पताल में मरीजों को इलाज ना मिल सके घर बैठकर चिकित्सक वेतन के नाम पर सरकारी खजाने को लूटने में लगे रहे बेतन के नाम पर सरकारी खजाना लूटने वाले चिकित्सकों को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग क्षेत्र की जनता ने की है।
[4/28, 21:19] +91 99191 96696: *27 अप्रैल से 15 मई तक कौशाम्बी में धारा-144 लागू*
*कौशाम्बी* अपर जिला मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनपद कौशाम्बी में शान्ति-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है। वर्तमान समय में कोविड-19 के नये वेरियन्ट (ओमिक्रोन) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन कराते हुए ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयंती जो इस वर्ष दिनांक 03 मई 2022 को मनायी जायेंगी, को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाना है। ऐसी स्थिति में जनपद के समस्त सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था, जनसुरक्षा कायम करने के उद्देश्य से द0प्र0सं0 1973 की धारा-144 के अधीन कार्यवाही करने के लियें पर्याप्त एवं समुचित विधिक आधार विद्यमान है तथा विधि व्यवस्था एवं परिशान्ति तथा लोक व्यवस्था एवं जन सुरक्षा को कायम करने के लिए जनहित में उक्त वर्णित परिस्थितियों का तत्काल विधिक निवारण वांछनीय एवं अपरिहार्य हो गया है। यह आदेश जनहित में तत्काल पारित किया जाना आवश्यक है और समय की कमी के कारण सभी पक्षों को सुना जाना अथवा सभी व्यक्तियों पर व्यक्तिगत तामीला सम्भव नहीं है। यह आदेश एक पक्षीय रूप में पारित किया जा रहा है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जन जीवन एवं लोक सम्पत्ति की हानि, हिंसा, बल्बा आदि के नियंत्रण/निवारण एवं जनपद के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जन सुरक्षा कायम करने तथा कोविड-19 (कोरोना वायरस) के नये वेरियन्ट (ओमिक्रोन) संक्रमण के फैलने से रोकने एवं बचाव के उद्देश्य से निषेधाज्ञा जारी किया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों को छोड़कर जनपद कौशाम्बी के सीमा क्षेत्र में किसी भी स्थल पर 05 या 05 से अधिक व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह जिनके क्रिया-कलापों से लोक/शान्ति व्यवस्था एवं जन सुरक्षा प्रभावित हो, एकत्रित नहीं होंगे परन्तु यह प्रतिबन्ध शव-यात्रा, बारात या विवाह आदि समारोह पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति अपने पास लाठी, डण्डा, बॉस , बल्लम या किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र तथा आग्नेयास्त्र (फायर आर्म्स) धारदार हथियार या कुंद वस्तुएं, जिन्हें फेंककर प्रहार किया जा सकता है, को लेकर न चलेगा और न ही एकत्रित करेगा। यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात पुलिस, पी0ए0सी0, पी0आर0डी0 एवं होमगार्डस तथा सरकारी कर्मचारियों, रोगियों, अपंग व्यक्तियों पर जो सहारें के लिए लाठी, डण्डा का प्रयोग करते हैं, लागू नहीं होगा। किसी भी व्यक्ति समुदाय या संगठन द्वारा जन समुदाय को एकट्ठा करने का प्रयास नहीं किया जायेगा। जनपद में किसी भी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा प्रेसवार्ता या अन्य किसी कार्यक्रम के माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव व सामाजिक सामंजस्य को बिगाड़ने का प्रयास नहीं किया जायेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति ऐसे व्यक्तियों के समूह के साथ सम्मिलित नहीं होगा, जिसका उद्देश्य किसी विधि विरूद्ध गतिविधि में भाग लेना हो। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह किसी को न तो जबरिया दबाव डालकर दुकान, कार्यालय, व्यवसाय-स्थल, परिवहन, रेल यातायात बन्द कराने के लिए बाध्य करेगा और न स्वयं बन्द कराने का प्रयास करेगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जिले में मौखिक अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से कोई अफवाह नहीं फैलायेगा और न ही कोई मिथ्या प्रचार करेगा और न किसी प्रकार की उत्तेजनात्मक पर्चें, हैण्डबिल, पम्पलेट मुद्रित करायेगा और न ही उसका वितरण करायेगा या करेगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह ऐसे नारे या अभद्र शब्दों का प्रयोग नहीं करेगा जिससे जन साधारण अथवा किसी वर्ग विशेष या समुदाय की भावना आहत होती है और उसमें उत्तेजना फैलती हो। कोई भी व्यक्ति परम्परागत त्योहारों, जलसों, जुलूसों, सामाजिक एवं धार्मिक उत्सवों का आयोजन भी इस प्रकार नही करेगा, जिसमें किसी प्रकार के उत्तेजनात्मक नारें लगाये जायेंगे या जिससे दूसरे धर्मावलम्बियों अथवा सम्प्रदायों की धार्मिक या सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुँचे। कोई भी सभा/रैली ऐसे स्थान पर आयोजित नहीं की जायेगी जहां कोई निषेधाज्ञा या प्रतिबन्धात्मक आदेश शासन स्थानीय प्रशासन अथवा न्यायालय आदि द्वारा लागू किये गये तथा प्रभावी हो। कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म/पंथ/सम्प्रदाय आदि के किसी भी महापुरूष, देवी-देवता आदि का प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी रूप से अनादर करने का प्रयास नहीं करेगा और न ही जनसामान्य को भड़काने वाली अथवा दिग्भ्रमित करने वाली कोई अफवाह फैलायेगा। इसी प्रकार ऐसा कोई लेखन/वॉल पेन्टिंग न किया/कराया जायेगा और न ही सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त किये बिना देवी-देवाताओं अथवा किसी महापुरूष की मूर्ति ही स्थापित की जायेगी। किसी भी चार पहिया वाहन या अन्य छत वाले वाहनों की छत पर कोई यात्री यात्रा नहीं करेगा
दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक व्यक्ति तथा अन्य वाहनों पर निर्धारित यात्रियों से अधिक यात्रा नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति/समूह किसी सार्वजनिक अथवा धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस/गोश्त न ही बेचेगा और न ही फेंकेगा। कोई भी व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह निर्धारित/अनुमन्य स्थल के अतिरिक्त सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों के आस-पास खुले आम किसी प्रकार की मदिरा का न तो विक्रय करेगा और न ही मदिरा पान करेगा। किसी भी व्यक्ति/समूह/संगठन/राजनैतिक दल आदि द्वारा कोई ऐसा कार्यक्रम/समारोह/रैली/पद यात्रा/जनसभा आदि नहीं किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार के पोस्टर/बैनर/वॉल पेन्टिंग/पम्पलेट/फेसबुक/व्हाट्सअप/ट्वीटर आदि अन्य किसी माध्यम से कोई संदेश प्रसारित नहीं किया जायेगा, जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सामंजस्य बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो। किसी भी व्यक्ति/समूह द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भाषा का प्रयोग न हीे स्वयं करेगा और न ही ऑडियांे/वीडियो के माध्यम से प्रसारित करेगा साथ ही कोई आपत्तिजनक कथन, सामग्री, फेसबुक/व्हाटसअप पोस्ट नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति अपने भवन या छत पर अथवा अन्य किसी स्थान पर बिना किसी प्रयोजन के कंकड़, पत्थर, ईंट के टुकड़े, शीशे/कॉच की सामग्री, विस्फोटक सामग्री, अथवा ऐसी कोई भी वस्तु का संग्रह नहीं करेगा जिसका कुत्सिंग प्रयोग लोक व्यवस्था/शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए हो सकता है। कोई भी व्यक्ति रेल या रेल सम्पत्ति, बस अड्डों, सरकारी भवनों/कार्यालयों अथवा अन्य किसी सार्वजनिक सम्पत्ति को न तो क्षति पहुंचायेगा और न ही रेल, बस अथवा यातायात एवं संचार के अन्य साधनों को प्रभावित करेगा। कोई भी लाइसेंस धारक व्यक्ति या कम्पनी निर्धारित अवधि के बाद अथवा प्रतिबन्धित दिवसों को मदिरा की दुकान न खोलेगा और न ही कोई बिक्रय या व्यवसाय करेगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जिला मजिस्ट्रेट /अपर जिला मजिस्ट्रेट /अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अथवा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के पूर्वानुमति के बिना जनपद में किसी स्थान पर आम सभा नहीं करेगा तथा अनुमति सहित होने वाली सभा में किसी का निरादर नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जनसामान्य को भड़काने वाली कोई अफवाह नहीं फैलायेगा। किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार को उत्प्रेरित नहीं करेगा। सार्वजनिक भूमि पर स्वार्थवश अतिक्रमण करने का प्रयत्न नहीं करेगा तथा सार्वजनिक यातायात को अवरूद्ध करने के किसी भी प्रयास से लिप्त नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति/समूह मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त किये बिना किसी भी स्थल पर ध्वनि विस्तार यंत्र या साउण्ड बाक्स का प्रयोग नहीं करेगा और न ही उसको पहले से ही धार्मिक अथवा अन्य स्थलों पर इस प्रकार असुरक्षित रखेगा जिसका प्रयोग धार्मिक या सामाजिक विद्वेष, उन्माद एवं घृणा अथवा हिंसा फैलाने वाले असामाजिक तत्व अथवा उनका गिरोह कर सकें। कोई भी व्यक्ति/समूह ध्वनि विस्ताकर यंत्र, लाउड स्पीकर, साउण्ड बॉक्स, डी0जे0 अथवा जनता को सम्बोधित करने वाली अन्य प्रणाली का प्रयोग सक्षम मजिस्ट्रेट की बिना पूर्वानुमति प्राप्त किये किसी भी सार्वजनिक स्थल या अन्य किसी स्थान पर नहीं करेगा और ऐसे यन्त्रों की आवाज का स्तर ध्वनि प्रदूषण (रेग्यूलेशन एण्ड कंट्रोल) रूल्स-2000 में उल्लिखित निर्धारित मानक से अधिक न होगा। किसी भी पूजा-पण्डाल अथवा धार्मिक स्थल पर भड़काऊ, अश्लील गाने व डी0जे0 का प्रयोग नहीं किया जायेगा तथा नृत्य आदि का आयोजन प्रतिबन्धित होगा। जनपद कौशाम्बी की सीमा क्षेत्र मंे आयोजित किसी भी परीक्षा केन्द्र के 200 मी0 की परिधि मंे 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि यह आदेश जनपद कौशाम्बी के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में एवं जनपद कौशाम्बी में निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर दिनांक 27.04.2022 से दिनांक 15.05.2022 तक सम्पूर्ण जनपद में प्रभावी होगा। विशेष परिस्थितियों में उक्त अवधि में इन आदेशों को संशोधित, परिवर्तित अथवा समाप्त किया जा सकता है। इन आदेशों का अथवा इसके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा
[4/28, 21:20] +91 99191 96696: *मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे आधा दर्जन लहूलुहान*
*अझुवा कस्बे में नाली के विवाद को लेकर हुआ हमला*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे में नाली में पानी बहाव के विवाद को लेकर अधिशासी अधिकारी मौके पर मामले को सुलझाने पहुंचे थे और नाले के बहाव के रास्ते की बातचीत हो रही थी इसी बीच कस्बे के शारदा प्रसाद वर्मा पुत्र लखन लाल वर्मा व सागर सोनी पुत्र राम कुमार सोनी के बीच विवाद होने लगा देखते देखते विवाद बढ़ गया है और दोनों पक्षों से लाठी-डंडे से लैस लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया बीच बचाव करने पहुंचे लोगों को भी लाठी डंडे से पीटा गया है एक दूसरे पर जमकर ईट पत्थर बरसाए गए हैं जिससे दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई हैं इस हमले में बबलू सोनी कमल सोनी अशोक सोनी शिवानी सोनी सुनीता सोनी शारदा वर्मा सागर सोनी सत्यम सोनी शिवम सोनी सहित कई लोग लहूलुहान है दोनों पक्ष के लोगों ने मामले की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है हमले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है
[4/28, 21:20] +91 99191 96696: *सेंध काटकर नकदी सहित लाखों का माल समेट ले गए चोर*
*पहले भी कस्बे में हो चुकी कई चोरियों का खुलासा करने में पुलिस रही विफल*
*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा भैरायें मे रात एक किसान के घर चोरों ने धावा मारकर लाखों का माल पार कर दिया है
जानकारी के मुताबिक गोवर्धन मौर्य पुत्र स्व राम धनी मौर्य के घर के पीछे स्थित दीवार बीम के नीचे दीवार पुराई हुई मिट्टी से सेंध काटकर घर मे घुसे अज्ञात चोरों ने 60 हजार से ऊपर की नकदी सोने चांदी के जेवरात करधनी मंगल सूत्र सहित जेवर पार कर दिए हैं सुबह छोटा बक्सा,एक बैग दूर खेतों में पड़ा मिला है सुबह जब परिजनों को सेंध कर चोरी होने की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गयी सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है गौरतलब है कि गोवर्धन मौर्य ग्राम प्रधान गोपी मौर्य के सगे बड़े भाई हैं किसान है डीजल खरीदने के लिए घर मे पैसा रख छोड़ा था वही तमाम ग्रामीणों ने कहा पुलिस केवल वसूली के लिए टाण्डा पुल पर कभी कभी चेकिंग लगाती है इसके पहले भी चोरी की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं जिसका खुलासा करने में पुलिस विफल रही
[4/28, 21:20] +91 99191 96696: *फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आशा कार्यकत्रियों का हुआ प्रशिक्षण*
*फाइलेरिया से बचने के लिए दवाओं का सेवन जरूरी जिले में 12 से 27 मई तक चलेगा अभियान*
*कौशाम्बी* सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम को लेकर को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रतिदिन प्रशिक्षक द्वारा क्षेत्र मे जाकर प्रशिक्षण कार्य को क्रमबद्ध तरीके से किया जा रहा हैं | कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं पाथ प्रतिनिधि भी अपनी भूमिका निभा रहें हैं कार्यक्रम में फाइलेरिया रोग के लक्षणों ,उससे बचाव व दवाई सेवन कराने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है ।
इसी क्रम में गुरुवार को नेवादा, मंझनपुर में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत फाइलेरिया ( हाथीपांव ) जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गए सरकार द्वारा हर वर्ष सामूहिक दवा सेवन फाइलेरिया मुक्त अभियान के दौरान फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा मुफ्त में खिलाई जाती है। जनपद सहित प्रदेश के 19 जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 12 मई से 27 मई के बीच चलाया जायेगा । जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शासन द्वारा साल में एक बार सामूहिक दवा सेवन अभियान (एमडीए) चलाया जाता है जिसके अंतर्गत डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाती है। जिसका सेवन लगातार पांच वर्षो तक करने से फाइलेरिया की बीमारी नहीं होती हैं
उन्होंने कहा हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है । केवल गर्भवती महिलाओं 2 साल से कम उम्र के बच्चे एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करानी है स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी देखरेख में ही दवा का सेवन कराना है । फाइलेरिया के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला एक गंभीर संक्रामक रोग है । इस बीमारी के लक्षण पांच से दस साल में ही उभर के सामने आते हैं जिसे हाथी पांव भी कहा जाता है । बीमारी की शुरुआती अवस्था में जरूरी दवा सेवन से इसे रोका जा सकता है। बचाव हर हाल में इलाज से बेहतर है । इस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत है
डॉ अरुण पटेल चिकित्सा प्रभारी मंझनपुर ने बताया कि अभियान में 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों डीईसी की तीन गोलियां एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी । दवाइयों का सेवन खाली पेट नहीं कराना है एवं एल्बेंडाजोल का सेवन चबा कर किया जाना है उन्होंने बताया कि मच्छरदानी का प्रयोग करें, आस-पास पानी या कूड़ा इकट्ठा न होने दें, सदैव कूडेदान का प्रयोग करें, गन्दे पानी में केरोसिन डालें, चोट व घाव वाले स्थान को हमेशा साफ रखें और पूरी बाजू के कपड़ें पहनें।
सामान्यतः तो फाइलेरिया के कोई लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं।बुखार, बदन में खुजली तथा पुरुषों के जननांग और उसके आस-पास दर्द और सूजन की समस्या दिखाई देती है।पैरों व हाथों में सूजन, हाथी पाँव और हाइड्रोसिल के रूप में भी यह समस्या सामने आती है जिससे बचा जाना आवश्यक है।
[4/28, 21:20] +91 99191 96696: *प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप*
*अपराधियों को बल देने का आरोप लगा कर सराय अकिल कोतवाल के विरोध में ब्राह्मण एकता परिषद के और अधिवक्ता संघ पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*
*कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र में चार दिनों पूर्व गेस्ट हाउस में शादी कार्यक्रम के दौरान कन्या पक्ष के लोगों पर प्राणघातक हमला कर कई लोगों को लहूलुहान किए जाने के मामले में सराय अकिल पुलिस की पक्षपातपूर्ण रवैया से आक्रोशित होकर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद और अधिवक्ता संघ है के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन नारेबाजी कर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला प्रमुख अजय मिश्र ने कहा कि शादी समारोह के दौरान गेस्ट हाउस मालिक ने जिस तरह से नग्न तांडव किया है उससे मानवता शर्मसार हुई है लेकिन आरोपी गेस्ट हाउस मालिक को बचाने की साजिश रचकर सराय अकिल कोतवाल ने घायलों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि हमला करने वाले लोगों की झूठी तहरीर लेकर पुलिस ने न्याय की आवाज दबाने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि सराय अकिल कोतवाल के कारनामे से जो खून से लथपथ थे वही जेल जाएगा और जिसने हमला किया है वह मौज करेगा उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कोतवाल को निलंबित किए जाने की मांग के साथ फर्जी मुकदमा को खत्म किए जाने के साथ-साथ घायलों के मुकदमे को दर्ज किए जाने की मांग की है प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गेस्ट हाउस मालिक और उनके पालतू गुर्गों की गिरफ्तारी हो वरना आंदोलन जोरदार होगा इस दौरान अजय पांडेय (एडवोकेट), कौशलेश द्विवेदी (एडवोकेट), अंकित त्रिपाठी (एडवोकेट),मनदीप अवस्थी (एडवोकेट), अमित त्रिपाठी कोषाध्यक्ष , अजय मिश्रा जिला प्रमुख हरीश द्विवेदी , पंकज मिश्र एडवोकेट सुनील त्रिपाठी एडवोकेट सतेंद्र पांडेय एडवोकेट हरीश मिश्रा एडवोकेट , श्रवण कुमार मिश्रा , राहुल मिश्रा , नीतीश मिश्रा सौरभ त्रिपाठी अंजनी पांडेय प्रदीप कुमार एडवोकेट शिवेंद्र एडवोकेट आदि सैकड़ो की संख्या में लोग रहे।
[4/28, 22:22] +91 6394 823 541: *दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से दिव्यांगजन हों लाभान्वित*।
*कौशाम्बी* जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने पर रू0 15 हजार तथा केवल युवती के दिव्यांग होने पर रू0 20 हजार एवं दोनों के दिव्यांग होने पर रू0 35 हजार दिये जाने का प्राविधान है।
इस योजना के तहत-शादी के समय युवक की उम्र्र 21 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। दम्पत्ति आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत् वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण-पत्र एवं युवक व युवती का आधार कार्ड की छायाप्रति, आदि अभिलेखों के साथ ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर करना अनिवार्य है, साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिन्ट प्रति व वांछित प्रपत्रों की हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, विकास भवन, मंझनपुर में प्राप्त करायें
[4/28, 22:22] +91 6394 823 541: *मुख्यमंत्री द्वारा ई-पेंशन पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम का किया जायेगा सजीव प्रसारण।*
*कौशाम्बी* प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 01 मई 2022 को लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेंगा। इस कार्यक्रम का जनपद में उदयन सभागार में पूर्वान्ह 11 से 11ः45 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण किया जायेगा । इस कार्यक्रम में जनपद के पेंशनर्स भी उपस्थित रहेंगे । यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी ने देते हुए जनपद के सभी पेंशनर्स से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।
[4/28, 22:22] +91 6394 823 541: *कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में 30 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन।*
*कौशाम्बी* शासन के निर्देशानुसार जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 सिराथू/मंझनपुर एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक-30 अप्रैल 2022 को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेंगी। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी ने दी।
[4/28, 22:22] +91 6394 823 541: *जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण*।
*साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने के निर्देश*।
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने आज कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान नाजिर को कलेक्ट्रेट बेहतर साफ-सफाई, नालियों की सफाई एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट में कहीं पर गन्दगी एवं जल-जमाव न दिखने पायें। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों/पटलों के निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने एवं शासकीय कार्यों को निष्पादित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने कार्यालय को साफ-सुथरा एवं अभिलेखों को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने नाजिर को टूटे एवं निष्प्रयोज्य फर्नीचर/कुर्सी, मेज एवं कूलर आदि की मरम्मत/नीलामी कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने वाटर कूलर को भी ठीक कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[4/28, 23:44] +91 84000 70190: *बेखौफ तरीके से हो रही है हरे फलदार पेड़ों की कटान*
*टेढ़ी मोड़ /कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ और उसके आसपास लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे फलदार पेड़ों की अवैध कटान प्रतिदिन की जा रही है सड़क के किनारे के सरकारी पेड़ को काटकर लकड़ी माफिया लकड़ी उठा ले जाते हैं वन विभाग के अधिकारी इन लकड़ी माफियाओं को मौन स्वीकृति दे रहे हैं इलाके की पुलिस भी अवैध लकड़ी कटान पर गंभीर नहीं दिखाई पड़ रही है जिससे पर्यावरण को गंभीर संकट उत्पन्न होता दिख रहा है सरकार का वृहद पौधारोपण अभियान भी विभागीय उपेक्षा के चलते असफल साबित हो रहा है अवैध आरा मशीनों के संचालन के चलते हरे पेड़ों के कटान मतेजी से बढ़ गए है इलाके के लोगों ने हरे पेड़ के कटान पर रोक लगाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*