कौशाम्बी28अप्रैल*चरवा नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव को जनसभा को संबोधित किया सांसद विनोद सोनकर*
कौशाम्बी भाजपा प्रत्याशी दीपक कुमार पांडेय के समर्थन में निकाय चुनाव में नगर पंचायत चरवा क्षेत्र के मतदाताओं का जनसैलाब उमड़ा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव नगर पंचायत चरवा के चुनाव प्रचार करने भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद सोनकर समेत कार्यकर्ता भी मौजूद रहे हैं। वहीं नगर पंचायत चरवा क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है। कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी दंगल में दमदार प्रत्याशी दीपक कुमार पांड़ेय को टिकट देकर पार्टी द्वारा बिगुल फूंका गया है। नगर पंचायत चरवा के मतदाताओं के बीच हो रहे चर्चाओं पर यदि गौर करें तो नगर निकाय चुनाव में पक्ष विपक्ष पार्टी के बड़े-बड़े राजनेता समेत निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। लेकिन यहां पर सिर्फ चुनावी दंगल देखो नगर पंचायत चरवा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच कयास भाजपा प्रत्याशी दीपक कुमार पांडेय की जीत होगी।
रिपोर्ट चन्द्रभान
More Stories
फर्रुखाबाद 25जुलाई25*जन्म मृत्य विभाग में हुई संघी गुंडा की नियुक्ति
रोहतक25जुलाई25*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज हुडा सिटी पार्क,रोहतक में हुई ,मीटिंग की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह,
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*