October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

कौशाम्बी28अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

कौशाम्बी28अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

 

[28/08, 2:32 pm] +91 72030 25344: *सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत*

*कौशांबी* सरांय अकिल थाना क्षेत्र के खोपा गांव निवासी दिलदार उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र सुदामा बुधवार की रात लगभग आठ बजे बाइक से अपने घर से सराय अकिल की तरफ जा रहा था कि खोपा गांव के बाहर स्कूल के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया और घायल हो गया इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन ईलाज के दौरान मौत हो गई मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

[28/08, 3:27 pm] +91 98391 01290: *पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में की गई जनसुनवाई*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में गुरुवार को जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन की शिकायतों समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शिकायतों समस्याओं के त्वरित विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।

[28/08, 3:27 pm] +91 98391 01290: *सोशल सेक्टर एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष की डीएम ने की समीक्षा*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को सोशल सेक्टर एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष की समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी ने रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए तथा एक सप्ताह के अन्दर बैंकर्स से समन्वय कर शेष रह गये लाभार्थियों के खाता खुलवा दिया जाय।जिलाधिकारी ने सोशल सेक्टर की समीक्षा के दौरान नियुक्त नोडल अधिकारियों को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा दिनांक 12 सितम्बर, 19 सितम्बर एवं 22 सितम्बर को तहसील स्तर पर कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जे.ई.ई./नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के समान बच्चों के लिए दिनांक 04 सितम्बर, 11 सितम्बर एवं 18 सितम्बर को परीक्षा आयोजित किया जाय, जिससे बच्चें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूर्व से ही तैयार हो सकें। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में क्रिटिकल गैप के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों एवं विभाग द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों का आगणन अभी तक नहीं बनाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आज सायं तक आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय कर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सभी कार्यवाही यथा-डाटा फॉरवर्ड किया जाना आदि कार्यवाही आज सायं तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

[28/08, 7:17 pm] +91 99191 96696: *राष्ट्रीय ध्वज से ऊँचा इस्लामिक झंडा फहराने पर मुकदमा दर्ज*

*कौशांबी।* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महावां गांव में 25 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज से ऊँचा इस्लामिक झंडा फहराया गया मामला सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की और हिंदू संगठनों ने आक्रोश भी व्यक्त किया ग्राम प्रधान पर पुलिस ने राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने पर कार्यवाही हुई है ग्राम प्रधान द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से इस्लामिक झंडा फहराए जाने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है अब बड़ा सवाल है कि क्या सख़्त कार्रवाई होगी प्रशासन कब तक नियंत्रण करेगा।

[28/08, 7:17 pm] +91 99191 96696: *प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता की 65 चेकर करेंगे चेकिंग*

*जल्द जारी होगा टोल फ्री नंबर,वेबसाइट और ग्राम पंचायत भवनों पर लोग देख सकेंगे पात्रता लिस्ट*

*कौशाम्बी।* सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 का कार्य 01 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर 15 मई, 2025 तक चला है। भारत सरकार द्वारा इस बार 02 मॉड्यूल में सर्वे का कार्य कराया गया है सेल्फ सर्वेयर एसोसिएट सर्वेयर जनपद की 451 ग्राम पंचायतों में कुल 181 सर्वेयरों की तैनाती गयी थी, जिनके द्वारा आवास प्लस ऐप के माध्यम से असिस्टेंट सर्वे में 48461 एवं सेल्फ सर्वे में 6322, कुल 54783 परिवारों का सर्वे किया गया है।

वर्तमान में सेल्फ सर्वे के डाटा पुष्टि करना का कार्य सर्वेयर द्वारा शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। सर्वेक्षित डाटा के वेरीफिकेशन का कार्य ग्राम पंचायतों में तैनात 65 चेकर द्वारा किया जा रहा है।सेल्फ सर्वे के।पुष्टि करना एवं चेकर द्वारा सर्वेक्षित डाटा के वेरीफिकेशन के सम्बन्ध में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एस०ओ०पी० निर्गत की गयी है कि सेल्फ सर्वे के शत-प्रतिशत डाटा का पुष्टि करना सर्वेयर द्वारा किया जाएगा।तत्पश्चात् रैण्डम आधार पर मिलने वाले सर्वेक्षित डाटा का सत्यापन चेकर द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस आशय की शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं कि चेकर को सर्वे का सम्पूर्ण डाटा प्राप्त नहीं हो रहा है। लोगों में इस तरह की भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है कि चेकर को जिनका डाटा सत्यापन के लिए नहीं मिला है, उनका डाटा इसी स्तर पर सर्वेक्षण से बाहर कर दिया गया है, जबकि यह सही नहीं है।उन्होंने बताया कि चेकर को सिस्टम द्वारा रैण्डम आधार पर वेरीफिकेशन के लिए डाटा मिला है, जिसकी संख्या अलग-अलग ग्राम पंचायत में अलग-अलग हो सकती है। चेकर को केवल रैण्डम आधार पर सिस्टम द्वारा डाटा का ही वेरीफिकेशन करना है, जो उसे भारत सरकार से प्राप्त हो रहा है।इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों द्वारा भी आगे भारत सरकार से रैण्डम आधार पर निर्धारित सीमा में प्राप्त होने वाले डाटा का वेरीफिकेशन किया जाएगा। तत्पश्चात् भारत सरकार द्वारा सर्वेक्षित डाटा के पुष्टि करना तथा वेरीफिकेशन में प्राप्त तथ्यों तथा पात्रता के मानक के अन्य पैरामीटर के आधार पर ऑटो सिस्टम जेनरेटेड लिस्ट जनपद/विकास खण्ड को सत्यापन के लिए उपलब्ध करायी जाएगी, उसके बाद तैयार सूची का ग्राम सभा में सत्यापन होगा, तत्पश्चात् प्रियारिटी निर्धारित करते हुए स्थायी पात्रता सूची का निर्माण होगा।

सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने कहा कि बहुत जल्द एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा,जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी लोग किसी भी प्रकार की समस्या पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार की वेबसाइट पर सब्जी पात्र और अपात्र लाभार्थियों की सूची उपलब्ध है,कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर अपनी लिस्ट देख सकता है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोई भी लाभार्थी किसी भी सर्वेयर चेकर,दलाल आदि को किसी भी प्रकार का रुपया नहीं दे,न ही किसी का प्रलोभन ले,यह पूरी सुविधा पारदर्शी और निःशुल्क है।

[28/08, 7:17 pm] +91 99191 96696: *बमबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव में मामूली बात पर बम पटकने वाले व्यक्ति को पिपरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामला बुधवार का है भैय्यालाल सोनी ने गांव के बाहर मार्केट बनवाया है वहीं पर शाम लगभग पांच बजे भैया लाल सोनी मौजूद था इसी बीच सुभाष सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी लोधउर व आनन्द सिंह पहुंचे दोनो पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई सुभाष सिंह दबंग परिवार से है वा शराब का आदी है कहा सुनी होने के बाद सुभाष घर गया और बम लेकर आया तब तक आनन्द सिंह जा चुका था और सुभाष ने लाए हुए बम को भैय्यालाल सोनी उम्र लगभग 65 वर्ष के करीब फेंक दिया लेकिन बम नही फूटा जिससे भैय्यालाल व मौजूद अन्य लोग बाल बाल बच गये इतने मे सुभाष ने दूसरा बम सरकारी अस्पताल के दीवार मे मारकर वहां से भाग गया भैय्यालाल सोनी ने चौकी पुलिस लोधौर को मामले की सूचना दिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर खोज बीन करने पर सुभाष को पकड़कर चौकी ले गई चौकी मे भी सुभाष ने काफी हंगामा किया लेकिन चौकी पुलिस सुभाष को पिपरी थाना ले जाने का साहस नही जुटा पाई जिस पर चौकी पुलिस ने भैय्यालाल सोनी से कहा कि थाने मे सूचना दे दो सूचना पाते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुभाष को दबोच लिया आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Taza Khabar