कौशाम्बी28अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की प्रमुख खबरे
[28/10, 6:04 pm] +91 99560 44608: *आधार कार्ड में नहीं होगा किसी का नाम, क्यों लिया गया यह फैसला, जानें UIDAI ने आधार कार्ड में पिता, पति या अन्य रिश्तों का उल्लेख हटाकर “केयर ऑफ” (C/O) का उपयोग करने का निर्णय लिया है*
यह बदलाव नागरिकों की गोपनीयता को ध्यान में रखकर किया गया है।
अब आधार में केवल पहचान के लिए नाम और पता देना पर्याप्त होगा, जिससे निजी जानकारी सुरक्षित रह सकेगी।
भारत में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड उसकी पहचान का महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। स्कूल में दाखिला हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, हर जगह आधार अनिवार्य है। लेकिन, आधार कार्ड में अब एक बड़ा बदलाव लाया गया है जो लोगों की निजता से जुड़ा है। अब आधार कार्ड में पिता, पति या किसी अन्य रिश्तेदार का जिक्र ‘केयर ऑफ’ (C/O) के रूप में होगा, जिससे व्यक्तिगत रिश्तों की पहचान गोपनीय रहेगी। यह बदलाव कब से लागू हुआ है, इसे लेकर आधिकारिक तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन अब नए आधार कार्ड और अपडेट किए गए आधार कार्ड में यही नियम लागू होगा।
*क्या है नया बदलाव?*
अब तक आधार कार्ड में शादीशुदा महिलाओं के लिए W/O (Wife Of) और बच्चों के लिए S/O (Son Of) का उल्लेख किया जाता था, जिससे रिश्ते की पहचान स्पष्ट हो जाती थी। लेकिन नए नियमों के तहत अब इनकी जगह C/O (Care Of) का विकल्प दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर किसी महिला के आधार कार्ड में किसी पुरुष का नाम दर्ज है, तो यह नहीं बताया जाएगा कि वह व्यक्ति उसका पिता है या पति। इससे पर्सनल रिलेशनशिप्स को गोपनीय रखने में मदद मिलेगी।
बदलाव के पीछे का कारण
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के अनुसार, यह फैसला भारत के नागरिकों की निजता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड के संबंध में निजता और संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रहनी चाहिए। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप ही है, जिसमें डेटा प्राइवेसी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया था।
*कैसे हुआ बदलाव का पता?*
जागरण द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर रंधीर सिंह ने अपनी पत्नी के आधार में एड्रेस अपडेट करवाया, जिसमें पहले “Wife Of” का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन नए आधार में यह बदलकर Care Of हो गया, जिससे उन्हें यह बदलाव समझ आया। इसके बाद CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने इसकी पुष्टि की कि अब आधार में Wife Of, Son Of, या Daughter Of के स्थान पर केवल Care Of का उपयोग होगा।
क्या इसके लिए कोई नाम दर्ज करना आवश्यक है?
CSC के एमडी दिनेश त्यागी के अनुसार, आधार में C/O का उल्लेख वैकल्पिक है। अगर व्यक्ति चाहे तो किसी का नाम नहीं भी दे सकता है, यानी आधार कार्ड बनवाने के लिए केवल नाम और पता देना भी पर्याप्त है। इससे नागरिकों को यह सुविधा मिलेगी कि वे अपने आधार कार्ड में बिना किसी रिश्तेदार का नाम दिए पहचान पत्र बनवा सकें। आधार कार्ड में हर नागरिक को एक 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाता है जो उसकी पहचान को सबसे अलग और विशिष्ट बनाता है। इस नंबर के साथ फिंगरप्रिंट और आईरिस जैसे बायोमेट्रिक डेटा भी जुड़े होते हैं, जिससे व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित होती है। सरकार का मानना है कि आधार का यह यूनिक नंबर पहचान के लिए पर्याप्त है, और इससे जुड़े रिश्तों का जिक्र करना आवश्यक नहीं है।
*बदलाव से क्या होगा फायदा?*
निजता की सुरक्षा: इस बदलाव से व्यक्तिगत संबंधों की जानकारी सुरक्षित रहेगी, और आधार कार्ड पर किसी रिश्ते की पहचान उजागर नहीं होगी।
सरकारी योजनाओं में गोपनीयता: कई सरकारी योजनाओं के लिए आधार का उपयोग किया जाता है। अब इसके जरिए नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करते समय रिश्तों के विवरण की जरूरत नहीं होगी।
डेटा सुरक्षा बढ़ेगी: इस बदलाव के माध्यम से UIDAI लोगों की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाएगा, जिससे उनकी गोपनीयता की रक्षा होगी।
आधार कार्ड में यह बदलाव लोगों की निजता को ध्यान में रखते हुए किया गया है, और इससे आधार कार्ड का उपयोग और भी सुरक्षित बन जाएगा। UIDAI ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप उठाया है, जो नागरिकों के निजी संबंधों और पहचान की सुरक्षा को सर्वोपरि मानता है।इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य आधार को और भी सरल और सुरक्षित बनाना है, जिससे लोग बिना किसी डर के इसे अपनी पहचान के रूप में इस्तेमाल कर सकें। अब आधार कार्ड धारकों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि उनके आधार में रिश्तों के बारे में जानकारी नहीं दिखेगी और वह पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
[28/10, 6:04 pm] +91 99560 44608: लखनऊ
आज से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति
त्योहारों के मद्देनजर सीएम योगी ने दिए हैं निर्बाण विद्युत आपूर्ति के निर्देश
यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने सभी डिस्काम के एमडी को दिए निर्देश
धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा को लेकर निर्बाध विद्युत आपूर्ति
किसी तरीके की विद्युत फाल्ट होने पर न्यूनतम समय में ठीक करने के निर्देश
[28/10, 6:04 pm] +91 99560 44608: सहारनपुर
भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
बारात से लौट रहे जीजा, साले की मौत
मामा गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की
थाना गंगोह क्षेत्र की घटना
[28/10, 6:53 pm] +91 81156 50600: *मारुति शो रूम की खिड़की तोड़ कीमती पार्ट व बैटरी चोरी कर ले गए चोर*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के कमासिन चौराहा के निकट ब्राइट फोर व्हील मारुति शो रूम में बीती 27 अक्टूबर की रात में अज्ञात चोरों ने शोरूम के स्टॉक रुम की खिड़की तोड़कर मारुति पार्ट ,खड़ी गाड़ियों की 2 बैटरी चोरों ने पार कर दिया 28 अक्टूबर की सुबह शोरूम खुलने पर चोरी का पता चला है सेल्स मैनेजर के अनुसार शोरूम से लाखों के कीमती पार्ट व बैटरी चोरी हुई है।मारुति सुजुकी शोरूम के मैनेजर नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली सैनी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
[28/10, 6:53 pm] +91 81156 50600: *उपचार के दौरान युवती की मौत, डेंगू की जताई जा रही शंका*
*अझुवा कौशांबी* सिराथू तहसील के ग्राम सभा घुमाई में एक युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई है परिजनों ने डेंगू से मौत की शंका जताई है।रामनरेश की 20 वर्षीय पुत्री प्रीति पाल धर्मा देवी इंटर कॉलेज में प्राइवेट शिक्षिका थी 20 अक्टूबर को महिला शिक्षक को बुखार आया परिजनों ने सिराथू के प्राइवेट अस्पताल ले गए सुधार न होने पर 23 अक्टूबर को प्रयागराज में भर्ती कराया जहां बीती रात युवती की मौत हो गई ।रामनरेश ने बताया किसानी करके किसी तरह परिवार का पालन पोषण करता था उसकी चार बेटियों में प्रीति सबसे बड़ी थी प्रीति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ। वही गांव में बुखार के चलते सुरेखा देवी पत्नी राजा भान, अनामिका पुत्री उदयभान, सूरज पंडा पुत्र पोखराज सहित आधा दर्जन लोग बुखार की चपेट में है जिनका इलाज नजदीक के निजी चिकित्सालय में परिजन करवा रहे हैं गांव के राधेश्याम ने बताया की लगभग 9000 की आबादी में मात्र एक सफाई कर्मी है जो काम करता है जबकि तीन सफाई कर्मियों की नियुक्ति है गांव के रजाभान ने बताया कि गांव में फागिंग नहीं कराई जाती नालियों में दवा का छिड़काव याद नहीं कब कराया गया है अंकित सोनकर ने बताया गांव में लगभग 6 माह पहले फागिंग मशीन चलाई गई थी ग्रामीणों ने बताया गांव में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है ।फागिंग ,सफाई न होने से बीमारियां पैर पसार रही वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने बताया फागिंग मशीन बिगड़ गई है ।एक सफाई कर्मी का तबादला हो गया है जिससे साफ सफाई में दिक्कत आ रही है फागिंग मशीन शीघ्र ही दुरुस्त कर कर दवा का छिड़काव कराया जाएगा।
[28/10, 7:25 pm] +91 99562 82731: *जे ई के संरक्षण मे पैगम्बपुर पावर हाउस मे जमकर हो रही अवैध वसूली*
*प्राईवेट कर्मचारियों का आतंक उपभोक्ताओं से धमकी वा दबंगई पूर्वक करते हैं वसूली*
*नेवादा कौशाम्बी* विद्दुत विभाग के मनमाना रवैया एवं जे ई के द्वारा प्राईवेट कर्मचारियों एवं संविदा पर रखकर कर्मियों से दबंगई पूर्वक धमकी भरे शब्दों मे उप्भोक्ताओं से अवैध वसूली करवाया जा रहा है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं और अगर किसी उपभोक्ता ने पावर हाउस जाकर जे ई से शिकायत करने की हिम्मत जुटाई तो जे ई भी फर्जी मुकदमा लिखाने की बात करते हैं
चायल तहसील के पैगम्बपुर पावर हाउस के इमामगंज आलमचन्द हर्रायपुर व अन्य गांवों मे विद्दुत विभाग का मनमाना रवैया व दबदबा कायम है इन गांवों मे पैगम्बपुर पावर हाउस मे तैनात जे ई उमेश चन्द के द्वारा प्राईवेट कर्मचारियों एवं संविदा पर कर्मी रखकर इनके द्वारा उपभोक्ताओं से बिना बिल निकाले दबंगई पूर्वक व धमकी देते हुये बिल का रुपये मांगते हैं नही देने पर मीटर काटने व रजिस्टर से नाम हटाने की बात करते हैं रविवार को दो प्राईवेट कर्मचारी इमामगंज चौराहे पर उपभोक्ताओं के पास गये और घरेलू कनेक्शन पर बिना बिल निकाले 900/ रुपये का डिमांड किया उस वक्त रुपये न मिलने पर तरह तरह की धमकी देने लगे व मीटर काट देने की बात करने लगे इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं का यह भी आरोप है कि नियमानुसार प्रतिमाह रीडर रीडिंग लेकर बिल कभी नही देते सिर्फ पाले हुये चीलर जाते हैं और मनमाना ढंग से अवैध वसूली करते है आखिर यह आतंक बिद्दुत विभाग का कब तक चलेगा इससे पहले भी आलमचन्द गांव की एक पीड़िता ने कुछ दिन पहले आई जी,आर,एस, के जरिये एस,डी,ओ, चायल से जे ई पर व प्राईवेट कर्मचारियों पर आरोप लगाकर न्याय मांगा था कि नया मीटर व कनेक्शन लेने के लिये अवैध रुप से धन उगाही की मांग की जाती है अवैध धन न देने पर मीटर व कनेक्शन उपलप्ध नही हो पाया था लेकिन उच्च अधिकारी भी ऊची कुर्सी पर बैठने का वेतन लेते हैं न्याय पूर्ण काम करने का नही इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर क्षेत्र में हो रही अवैध वसूली को बंद करवाने की मांग किया है
[28/10, 7:26 pm] +91 99562 82731: *तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन*
*कौशाम्बी* एकल अभियान द्वारा सम्भाग दक्षिण उत्तर प्रदेश के अंचल कौशाम्बी में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन संच बारा के विद्यालय ग्राम उरई संच मूरतगंज के विद्यालय ग्राम पंसौर व संच खखरेरु के विद्यालय ग्राम पड़री में एकल अभियान आरोग्य योजना व नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन द्वारा भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा किया गया। मेडिकल कैम्प में पीएचसी सिराथू, मूरतगंज,बारा व प्रयागराज मेडिकल कालेज के आये हुये 28 डॉक्टरों द्वारा 520 मरीजो का निःशुल्क इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान, अंचल समितियो द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में अंचल समिति सारदा प्रसाद सम्भाग आरोग्य प्रशिक्षक ज्ञान सिंह अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण मूरत सिंह संच प्रमुख सुषमा श्रीवास्तव ओमप्रकाश रमेश चंद जीवन लाल वीरेंद्र सिंह संच व्यास रंजना देवी ग्रीश चंद्र आचार्य प्रीति, संजय कुमार, अशोक कुमार, अनुग्रह, मनीषा देवी,कोमल देवी, शशी देवी व ग्राम प्रधान तारा चंद्र चौरसिया हरिश्चन्द्र मौर्या रणजीत यादव के साथ राम मिलन बीरेन्द्र चौरसिया मुन्नालाल रामअभिलाष अशोक कुमार महेंद्र कुमार एएनएम शोभा आशा बहु कलावती आशा संगनी राजकुमारी के साथ ग्राम प्रमुख, ग्राम समिति आदि लोग उपस्थित रहे
[28/10, 8:23 pm] +91 72030 25344: *शिक्षक बने ड्राइवर चलाते हैं शिक्षकों को ले जाने वाली टैक्सी*
*कौशांबी में 5 दर्जन शिक्षकों के कारनामे के चलते कौशांबी की पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट*
*कौशाम्बी* सरकारी विद्यालय में शिक्षण कार्य देख रहे पांच दर्जन शिक्षक और शिक्षामित्र इन दिनों टैक्सी ड्राइवर बन चुके हैं सरकारी विद्यालय में वेतन लेने के बाद शिक्षण कार्य के बाद वह अन्य शिक्षकों को टैक्सी में बैठा कर प्रयागराज तक पहुंचाते हैं और फिर दूसरे दिन सुबह उन्हें टैक्सी से लेकर के विद्यालय तक पहुंचाते हैं शिक्षक से ड्राइवर बने इन शिक्षकों के कारनामे के चलते पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है बताया जाता है कि पूरे जिले में लगभग पांच दर्जन ऐसे शिक्षक और शिक्षामित्र हैं जो टैक्सी चालक बन चुके हैं और शिक्षकों को लाने और ले जाने के आड़ में वह उनसे किराए के रूप में प्रति महीने मोटी रकम वसूल रहे हैं आवासीय भत्ता लेने के बाद भी शिक्षक कौशांबी में निवास नहीं करते हैं और 70 प्रतिशत से अधिक शिक्षक स्कूल बंद कर प्रतिदिन प्रयागराज चले जाते हैं इनमें तमाम ऐसे शिक्षक हैं जो महीने में 15 दिन अनुपस्थित भी रहते हैं प्रयागराज से आने जाने वाले शिक्षकों के पास विद्यालय में छात्रों को पढ़ाने में कम दिलचस्प होती है उन्हें विद्यालय आने के बाद जल्दी-जल्दी सरकारी काम निपटाकर जाने की जल्दबाजी होती है जिससे विद्यालय बंद होने के एक घंटे पहले से ही वह इलाहाबाद जाने की तैयारी करने लगते हैं शिक्षण कार्य बंद कर देते हैं और जैसे ही गेट पर टैक्सी खड़ी हुई वह उस पर सवार होकर के विद्यालय से निकल जाते हैं आखिर जिले से बड़े तादाद में शिक्षकों के प्रति दिन इलाहाबाद आने और जाने के कारनामे से क्या खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभी तक अज्ञान बने हैं या फिर खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सब कुछ मालूम होने के बाद प्रयागराज से आने जाने वाले शिक्षकों पर वह कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं सवाल उठता है कि शिक्षकों को वेतन के साथ आवासीय भत्ता मिलता है तो यह तैनाती स्थल पर अपना निवास क्यों नहीं बनाते हैं जिन शिक्षको ने टैक्सी के रूप में लग्जरी कार खरीदी हैं उन शिक्षकों का ध्यान ज्यादा समय अपने लग्जरी कार की मरम्मत रखरखाव की ओर ज्यादा रहता है जिससे अन्य शिक्षकों को वह विद्यालय में छोड़ने के बाद महीने में 10 दिन अपनी टैक्सी मरम्मत कराने उसके सर्विसिंग कराने टैक्सी का टैक्स जमा करने सहित अन्य कार्यों में समय व्यतीत कर देते हैं जिससे टैक्सी चलाने वाले शिक्षक भी शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेते हैं लेकिन टैक्सी चलाने वाले शिक्षकों के कारनामों की ओर भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभी तक उनके कारनामों को संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई नहीं की है शिक्षा विभाग के अधिकारी मंच बाइक और एसी कार्यालय में बैठकर चाहे जितनी लंबी चौड़ी बात कर ले लेकिन कौशांबी जिले के परिषदीय विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था में सुधार करने की और ठोस पहल नहीं हो सकी है जिससे जिले के परिषदीय विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों के इस कारनामे को गंभीरता से लेना होगा और टैक्सी चलाने वाले शिक्षकों के साथ-साथ प्रतिदिन प्रयागराज से आने जाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी
[28/10, 8:28 pm] +91 96216 39625: *नर्मदा प्रसाद की मौत के बाद एक बार फिर ताजा हो गई आतंक अत्याचार और जुल्मियों की कहानी*
*कौशाम्बी।**महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढौली के मूल निवासी नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र चंद्र शेखर त्रिपाठी विगत 40 वर्षों से भरवारी के सिंघिया में रह कर जीवन के दिन गुजार रहे थे। संपन्न परिवार में जन्मे नर्मदा प्रसाद की जमीन जायदाद को दबंगों ने उनके साथ छल कपट करके धोखा देकर बैनामा करवा लिया था और उनकी जमीन पर दबंगों ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया। जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने के बाद नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी को दबंगों ने दर – दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर दिया था। दबंग के आतंक अत्याचार और जुल्म के बाद नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी अपनी 15 बीघे जमीन नहीं पा सके। बताया जाता है कि नर्मदा प्रसाद 15 बीघा भूमि के मालिक थे जिसकी कीमत वर्तमान में कई करोड़ रुपए है लेकिन जमीन जायदाद पर दबंगो ने जबरिया कब्जा कर लिया। कानून ने नर्मदा का साथ नहीं दिया जिससे पूरे जीवन वह मुसीबत में दिन गुजारते रहे।
दबंग के आतंक अत्याचार के बाद उनके गांव परिवार रिश्तेदारों ने भी उनका साथ नहीं दिया और मजबूर होकर नर्मदा प्रसाद अढौली गांव छोड़कर भरवारी के सिंघिया में रहने लगे। करोड़ों की जमीन जायदाद हाथ से निकल जाने के बाद नर्मदा प्रसाद मानसिक रूप से कमजोर हो गए। नगर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें रोटी की व्यवस्था तो कर दी लेकिन उनकी मानसिक व्यवस्था नहीं ठीक हो सकी। धीरे – धीरे 40 वर्ष का समय बीत गया। सोमवार को नर्मदा प्रसाद ने सिंघिया प्राइमरी स्कूल के पास अंतिम सांस ली है। नगर के लोगों ने विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। नर्मदा प्रसाद की मौत के बाद आतंक अत्याचार और जुल्मियों की कहानी एक बार फिर ताजा हो गई है।
[28/10, 8:35 pm] +91 96216 39625: *रामनाथ सिंह महाविद्यालय में पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ*
*कौशांबी।**चायल खास स्थित रामनाथ सिंह महाविद्यालय कैंपस में 28 अक्तूबर के दिन एक दिवसीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ी को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई महाविद्यालय प्रबंधन श्री कृष्ण पटेल ने अपने हाथों से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किए। पर्यवेक्षक के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा नामित डॉo मुन्ना सिंह रहे हैं।
पुरुष वर्ग से किशन शुक्ला, राजनारायण पांडे पीजी कॉलेज प्रयागराज, आशीष कुमार बेनी माधव प्रसाद पीजी कॉलेज प्रयागराज, अंकित, कौशल्या, यशोदा नंदन हरिवंश महाविद्यालय प्रयागराज, विजय कुमार चौधरी, यशोदा नंदन हरिवंश महाविद्यालय प्रयागराज, लोकेश मीणा, यशोदा नंदन हरिवंश महाविद्यालय प्रयागराज तथा महिला वर्ग में शिफा हैरिसन, सपना चौधरी, ज्योति कुमारी, उमा सेन, नीतू, कुमारी चौधरी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व हंडिया आदि जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
विश्वविद्यालय ऑल इंडिया हेतु ईशान शुक्ला 45 से 50 किलोग्राम प्रथम हासिल किया तथा आशीष कुमार द्वितीय स्थान हासिल किया। अजय कुमार यादव 50 से 55 किलोग्राम प्रथम स्थान, विजय कुमार चौधरी 65 से 70 किलोग्राम प्रथम स्थान। 60 से 65 किलोग्राम हेतु अंकित घोषालय प्रथम स्थान तथा 80 से 85 किलोग्राम हेतु लोकेश मीणा का चयन हुआ। महिला ऑल इंडिया हेतु शिफा हैरिसन 45 से 50 किलोग्राम प्रथम स्थान, ज्योति कुमारी 50 से 55 प्रथम स्थान, ऊषा 55 से 60 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किए।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजेश कुमार कुशवाहा, अरविंद कुमार, नायाब खान, शिव प्रकाश, सोनी कुशवाहा, रंजीत कुमार, त्रिवेंद्र पटेल रहे हैं। चयन कर्ता में जगदीश कुमार मौर्या तथा महाविद्यालय के संचालक प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, संदीप कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार पटेल, राजेश कुमार पटेल, सनी प्रताप पटेल,चंद्रभान सिंह पटेल, अरविंद कुमार मौर्य, युवराज सिंह पटेल सहित आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे हैं।
[28/10, 9:09 pm] +91 99191 96696: *प्रदेश सरकार की एण्टी भू-माफिया नीति से लाखों वास्तविक भू-मालिकों को मिला हक*
*कौशाम्बी।* जिला सूचना अधिकारी ने अवगत कराया कि भूमि प्रकृति की निःशुल्क देन है, यह सभी प्राणियों के लिए स्थान/आवास प्रदान करती है। भूमि से सभी जीवों को भोजन मिलता है। यह लगातार पोषक तत्वों का चक्रण करती है। भूमि का उपयोग कृषि, वानिकी, खनन, यातायात के साधनों सड़कों, उद्योगों की स्थापना, सुरक्षा आदि के लिए किया जाता है। जैवविविधता, जलवायु परिवर्तन, विभिन्न गैसों का उत्पादन उपभोग, जल संचयन आदि क्रियाएं भूमि पर ही होती है। इसी लिए भूमि की महत्ता सदियों से रही है।
जमीन का विवाद सदियों से रहा है। एक देश दूसरे देश को जीतता था तो उस देश की पूरी भूमि का हक विजेता देश की हो जाती थी। जमीन ऐसी सम्पदा रही जो व्यक्तियों के खाने के लिए विभिन्न प्रकार के अन्न, पशुओं को चारा उत्पादन करती रही। सदियों से जमीन के मालिकाना हक से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और सामाजिक सम्पन्नता आँकी जाती थी। भूमि की महत्ता हर काल मे रही है। आज भी भूमि की बड़ी महत्ता है। भूमि चाहे खेती की हो, बागवानी की हो या आवासी भूमि हो, आज भी सभी जमीन की आर्थिक महत्ता है। समाज मे हर तरह के लोग रहते है। गरीब मध्यवर्ग, अमीर वर्ग और अच्छे-बुरे लोग भी होते है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने पर कई दबंगों, गुण्डों, माफियाओं द्वारा गरीबों, वैधानिक भूमालिकों की जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायत आने लगी। गुण्डें भू-माफियाओं द्वारा गरीबों, कमजोर वर्गों, ग्राम समाज व सरकारी, शहरी जमीनों पर अवैध कब्जा कर अपना हक बना लिया था। हजारों एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर लोग मालामाल हो रहे थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों कमजोरों और ग्राम पंचायतों, शहरी जमीनों सामाजिक सम्पतियों आदि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध पूरे प्रदेश में तहसील, जिलें, मण्डल एवं राज्य स्तर के चार स्तरीय एण्टी. भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन करते हुए एण्टी-भू-माफिया अभियान चलाया। प्रदेश में अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतों को आनलाइन दर्ज किये जाने एवं कृत कार्यवाही का प्रभावी अनुश्रवण किये जाने हेतु एण्टी भू-माफिया पोर्टल का विकास किया गया है, जिसमें दर्ज शिकायतों पर सम्यक कार्यवाही करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में जुलाई, 2024 तक एण्टी भू-माफिया पोर्टल पर अवैध कब्जे से संबंधित कुल 3,87,195 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमे से 3,85,740 शिकायतें निस्तारित करते हुए वैधानिक भू-मालिकों को उनकी भूमि पर कब्जा दिलाया गया।
प्रदेश में चलाए गए इस अभियान के अन्तर्गत कुल 66,040.91 हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि को अवैध अतिक्रमण से अवमुक्त कराया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध 24,527 राजस्व वाद, 1,114 सिविल वाद व 4,727 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी हैं। प्रदेश मे 1,555 अतिक्रमणकर्ताओं को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमे वर्तमान में 212 भू-माफिया जेल में निरूद्ध हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 1110 अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। जिसमें 260 के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत, 06 के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत, 85 के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत, 323 के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत तथा 3,140 के विरूद्ध अन्य धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। प्रदेश सरकार के एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स के गठन से लाखों वैधानिक भू-मालिकों को उनकी भूमि पर कब्ज़ा मिला और लोग सरकार की इस नीति से काफी खुश हैं।
[28/10, 9:10 pm] +91 99191 96696: *अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम*
*कौशाम्बी।* उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड ने जनपद के समस्त अर्ह मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावें/आपत्तियॉ दिनांक 29-10-2024 से 28-11-2024 तक प्राप्त की जायेंगी। विशेष अभियान की तिथियॉ-दिनांक 09-11-2024 को प्रथम, 10-11-2024 को द्वितीय, 23-11-2024 को तृतीय एवं 24-11-2024 को चतुर्थ विशेष अभियान की तिथियॉ निर्धारित की गई हैं, जिसमें जनपद के समस्त मतदान केन्द्रां पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबिल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावें/आपत्तियॉ प्राप्त करेंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त मतदान केन्दों का भ्रमण किया जायेंगा। उन्होंने समस्त मा0 प्राप्त राजनैतिक दल एवं जनसमान्य से अपील है कि अधिकाधिक अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करें।
[28/10, 9:22 pm] +91 96486 24949: *65 लीटर शराब के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी* थाना करारी, कड़ाधाम व पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा 65 लीटर अवैध शराब के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात थाना पुलिस द्वारा शराब के अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
[28/10, 9:22 pm] +91 96486 24949: *तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना महेवाघाट पुलिस द्वारा अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त राजेंद्र यादव उर्फ ददुवा पुत्र रामखेलावन यादव निवासी अहिरन का पुरवा थाना महेवाघाट को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया है
[28/10, 9:22 pm] +91 96486 24949: *वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त पंचम पुत्र जियालाल निवासी अलीपुर जीता को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने वारंटी को न्यायालय भेज दिया है
[28/10, 9:22 pm] +91 96486 24949: *नर्मदा प्रसाद की मौत के बाद एक बार फिर ताजा हो गई आतंक अत्याचार और जुल्मियों की कहानी*
*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढौली के मूल निवासी नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र चंद्र शेखर त्रिपाठी विगत 40 वर्षों से भरवारी के सिंघिया में रह कर जीवन के दिन गुजार रहे थे संपन्न परिवार में जन्मे नर्मदा प्रसाद की जमीन जायदाद को दबंगों ने उनके साथ छल कपट करके धोखा देकर बैनामा करवा लिया था और उनकी जमीन पर दबंगों ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने के बाद नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी को दबंगों ने दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर दिया था दबंग के आतंक अत्याचार और जुल्म के बाद नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी अपनी 15 बीघे जमीन नहीं पा सके बताया जाता है कि नर्मदा प्रसाद 15 बीघा भूमि के मालिक थे जिसकी कीमत वर्तमान में कई करोड़ रुपए है लेकिन जमीन जायदाद पर दबंगो ने जबरिया कब्जा कर लिया कानून ने नर्मदा का साथ नहीं दिया जिससे पूरे जीवन वह मुसीबत का दिन गुजारते रहे
दबंग के आतंक अत्याचार के बाद उनके गांव परिवार रिश्तेदारों ने भी उनका साथ नहीं दिया और मजबूर होकर नर्मदा प्रसाद अढौली गांव छोड़कर भरवारी के सिंघिया में रहने लगे करोड़ों की जमीन जायदाद हाथ से निकल जाने के बाद नर्मदा प्रसाद मानसिक रूप से कमजोर हो गए नगर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें रोटी की व्यवस्था तो कर दी लेकिन उनकी मानसिक व्यवस्था नहीं ठीक हो सकी धीरे-धीरे 40 वर्ष का समय बीत गया सोमवार को नर्मदा प्रसाद ने सिंघिया प्राइमरी स्कूल के पास अंतिम सांस ली है नगर के लोगों ने विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कर दिया है नर्मदा प्रसाद की मौत के बाद आतंक अत्याचार और जुल्मियों की कहानी एक बार फिर ताजा हो गई है
[28/10, 9:26 pm] +91 98391 01290: *जेल के अंदर ना जाने पाए कोई प्रतिबंधित सामग्री–एसपी*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव द्वारा पुलिस बल के साथ सोमवार को जिला कारागार कौशाम्बी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली गई तथा जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए व जेल में साफ सफाई आदि के लिए संबंधित को निर्देशित किया
[28/10, 9:26 pm] +91 98391 01290: *एसपी ने सुनी फरियाद*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे फरियादियों की जन समस्याओं को सुना और उसे निस्तारित करने के लिए संबंधित थाना पुलिस को निर्देशित किया पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये।
[28/10, 9:26 pm] +91 98391 01290: *दीपावली के पूर्व समस्त थाना पुलिस ने किया भ्रमण*
*कौशाम्बी* आगामी धनतेरस दीपावली भैया दूज त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में थाना पुलिस चौकी पुलिस क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जिले में भ्रमण किया गया है और संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा गयी है आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए पुलिस टीम ने बड़े पैमाने पर भ्रमण कर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से भय मुक्त वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की है
[28/10, 9:30 pm] +91 81156 50600: *अज्ञात युवक की ट्रेन की टक्कर से मौत,पुलिस शिनाख्त में जुटी*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के भैरम बाबा के निकट आज सोमवार देर शाम दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के डीएफसी लाइन के अप लाइन के पोल संख्या 349/33 के पास ट्रेन की टक्कर से लगभग 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई खबर लिखे जाने तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक सैंडो बनियान और जींस पहने है युवक के दाहिने हाथ में उमेश लिखा हुआ है,Rs का टैटू बना है मौके पर अझुवा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
More Stories
अमेठी19अक्टूबर25*अमेठी दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट,
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला