कौशाम्बी28अक्टूबर23*पूर्व प्रधान जगदीश चंद्र की माता जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि*
*मनौरी कौशाम्बी* : मनौरी बाजार निवासी पूर्व प्रधान जगदीश चंद्र केसरवानी (जनका वाले) की माता जी श्री मति मालती देवी केसरवानी पत्नी स्व0 ओंकार नाथ केसरवानी का 90 वर्ष की उम्र में कल शुक्रवार की दोपहर 12 बजे लंबी बीमारी के कारण देहांत हो गया था निधन की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों रिश्तेदार सगे संबंधियों को मिली मौके पर लोगों की भीड़ लग गई आज शनिवार दिनांक 28 अक्टूबर को फतेहपुर घाट पर गंगा नदी के किनारे हजारों लोगों की उपस्थिति में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया अश्रुपूरित नेत्रों से लोगों ने श्रद्धांजलि दी इस मौके पर संतोष सोनकर,मनोज मनौरी,सुभाष चंद्र केसरवानी बिल्डर,अरविंद कुमार केसरवानी अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल कौशांबी सहित हजारों की संख्या में लोगो ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?