October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी28अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[28/10, 19:46] +91 99191 96696: *29 अक्टूबर को 65 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में लगेगा कैम्प*

*कौशाम्बी* एलडीएम जितेन्द्र चौधरी ने अवगत कराया है कि वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण (ग्राम पंचायत स्तरीय-वित्तीय समावेशन) अभियान के तहत 29 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत-अफजलपुरवारी, नादेमई, निजाममई, ढेरहा, सिंगरहा, तरना, अवाना आलमपुर, जुगराजपुर, चौराडीह, हर्रायपुर, सिपाह, कोरीपुर, मोहिद्दीनपुर गौस, पकसराई, छेकवा, मीरापुर, पाली उपरहार, चिल्लाशाहबाजी, गरौली, पहाड़पुर सुधवर, दुर्गापुर, लांेहदा, पलरा, किशुनपुर अम्बारी, लोहीघुरी, सेलरहा पूरब, रूपनारायण गोरियों, जलालपुर ज्वाहरगंज, मेडरहा, पट्टी नरवर, चकबादशाहपुर, दुगौली, अलावलपुर टिकरी, त्रिलोकपुर, सेंवथा, गोराजू, चकसैयद अलीपुर, अहिरारा, अमीनपुर संवरो, जमालमऊ, बहिहांवा देह, बघेलापुर उपरहार, पन्नोई, शेरगढ़, अरका फतेहपुर, चकथाम्बा, कटैया, चकसैनी, तरसौरा, तेरहरा, मलाक रेजमा, तिलगोड़ी, गंभीरापूरब, पड़ेरिया सुकुवारा, नन्दौली, मेढुवा सलेमपुर, जमुनापुर, दरियापुर, गोविन्दपुर, पट्टी परवेजाबाद, बसोहनी, निजामपुर नौगीरा, रक्सौली, रसूलपुर टप्पा एवं जगन्नाथपुर (कुल-65 ग्राम पंचायत) के पंचायत भवन में कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिन लोगों के बैंक खाते नहीं खुले हैं वे सभी लोग अपना बैंक खाता निःशुल्क खुलवा सकतें हैं। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र व्यक्ति अपना आवेदन देकर योजना का लाभ उठा सकतें हैं एलडीएम ने बताया कि 26 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में बैकों द्वारा कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का निःशुल्क खाता खोला जायेंगा, केवाईसी की जायेंगी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेंगा तथा केसीसी एवं मुद्रा लोन के आवेदन प्राप्त किये जायेंगें इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को संतृप्त किया जायेंगा

[28/10, 19:46] +91 99191 96696: *पौने दो करोड़ पौधरोपण का दावा 20 लाख पौधे भी नहीं है मौजूद*

*रखे रखे सूखे हजारों पौध कई महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका पौधारोपण*

*10 वर्षों से पौधरोपण के घोटाले के आड़ में मालामाल हुए वन विभाग के अधिकारी*

*कौशांबी* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धरती को हरा-भरा करने ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने और पर्यावरण संतुलन के लिए वृहद पौधारोपण किए जाने का निर्देश वन विभाग को दिया जा रहा है अभिलेखों में पौधारोपण कर शासन को झूठी सूचना प्रत्येक वर्ष वन विभाग के अधिकारी भेज देते हैं जबकि जमीनी हकीकत में निर्धारित लक्ष्य से 10% भी पौधारोपण धरती पर नहीं हो पा रहा है बीते 10 वर्षों में पौने दो करोड़ से अधिक पौधारोपण का दावा करने के इस खेल के आड़ में रेंज से लेकर शासन तक के विभागीय अधिकारी मालामाल हो रहे हैं इस वर्ष भी कादीराबाद गोदाम में 8000 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया कादीराबाद गोदाम में अभिलेखों में 8000 पौधे रोपित हो गए लेकिन सच्चाई यह है कि विभाग ने गोदाम में पौधों को भेज दिया लेकिन उसे रोपित करने वाला कोई नहीं पहुंच सका बताया जाता है कि गोदाम में 700 पौधे रोपित किए गए थे वह भी देख रेख के अभाव में सूख चुके हैं यह तो विभाग के कारनामों का कुछ उदाहरण है

वन विभाग में अधिकारियों के संरक्षण में पल रहे भ्रष्टाचार के कारनामों की हकीकत पर चर्चा करें तो बीते 10 वर्षों के दौरान जिले में लगभग पौने दो करोड़ पौधे रोपित करने का दावा वन विभाग कर रहा है जबकि हकीकत में 20 लाख पौधे भी कौशाम्बी जिले की धरती पर मौजूद नहीं है पौध खरीद और रोपण के नाम पर बीते 10 वर्षों से बड़े घोटाले को विभागीय अधिकारी अंजाम दे रहे हैं जिले से लेकर मंडल और शासन तक वन विभाग के अधिकारियों के पौधारोपण के घोटाले में अहम भूमिका है पौधारोपण घोटाले में कौशांबी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिले के अधिकारियों के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी के कारनामों की निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही है जिससे पौधारोपण के खेल में लगे अधिकारी बेखौफ होकर फिर नए भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लगे हुए हैं

पौधारोपण में वन विभाग के इस खेल के चलते कैसे धरती हरी भरी होगी कैसे पर्यावरण का संतुलन बनेगा कैसे ऑक्सीजन की कमी पूरी होगी यह तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं बीते 10 वर्षों में जिले में पौधारोपण के खेल में विभाग के कारनामों को यदि शासन ने जांच कराई तो कौशांबी जिले के आधा दर्जन प्रभागीय वनाधिकारी के साथ-साथ रेंजर और वन दरोगा पर मुकदमा दर्ज होना तय है इतना ही नहीं पौने दो करोड़ पौध रोपित का दावा करने वाले कौशांबी के वन विभाग के अधिकारियों के भ्रष्ट कारनामों पर इनकी गिरफ्तारी और दोषी वन विभाग के अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही भी हो सकती है लेकिन उसके बाद भी करोड़ों पौध रोपित के घोटाले के हेराफेरी के मामले को अभी तक योगी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है जिले के लोगों ने पौधरोपण घोटाले के मामले में योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विभागीय खेल को बेनकाब करने दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है

[28/10, 19:56] +91 95549 78900: *शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र ननकूलाल निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 11 लीटर अवैध शराब व आदित्य कुमार उर्फ लल्लू पुत्र स्व० बाबू लाल निवासी देवीगंज थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

[28/10, 19:57] +91 95549 78900: *दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धाना कोखराज पुलिस बल द्वारा दो अभियुक्ता रेशमा पुत्री हिन्दू परवीन पुत्री छिन्दू व परवीन पुत्री छिन्दू निवासी कस्बा मूरतगंज थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[28/10, 19:57] +91 95549 78900: *दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त गुरू प्रसाद पुत्र जगमोहन निवासी बेहन पुरवा थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

*इसी प्रकार थाना मंझनपुर* पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र रामहित निवासी बंधवा रजवर थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है