September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27सितम्बर25*डॉ रिज़वी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में कौशांबी इंटर स्कूल ओलंपिक 2025 "त्रिदिवसीय खेल का भव्य समापन*

कौशाम्बी27सितम्बर25*डॉ रिज़वी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में कौशांबी इंटर स्कूल ओलंपिक 2025 “त्रिदिवसीय खेल का भव्य समापन*

कौशाम्बी27सितम्बर25*डॉ रिज़वी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में कौशांबी इंटर स्कूल ओलंपिक 2025 “त्रिदिवसीय खेल का भव्य समापन*

*कौशांबी* डॉ रिज़वी डिग्री कॉलेज करारी कौशांबी के प्रांगण में 27 सितम्बर को कौशांबी इंटर स्कूल ओलंपिक 2025 त्रिदिवसीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल में कुल 23 इंटर कॉलेजो के 225 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।खेल कोच श्री शैलेन्द्र सिंह एवं खेल प्रशिक्षिका सुश्री हसीरून निशा ने बताया कि आज के इवेंट्स 1. रेस 400 मीटर महिला पुरुष 2. रेस 800 मीटर महिला/पुरुष 3. रिले रेस 4 x 100 मीटर (महिला/पुरुष)4. जेबलिन थ्रो (महिला/पुरुष)5. कबड्डी,खो खो, वालीबॉल (महिला/पुरुष)6. हाइ जंप (महिला/पुरुष) रेस 400 मीटर (बालक वर्ग) है भवन्स मेहता इंटर कॉलेज भरवारी के छात्र अभिषेक कुमार को प्रथम स्थान ,एवं श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा के छात्र शुभम को द्वितीय स्थान तथा पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी के छात्र सुमित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।400 मीटर (बालिका वर्ग) में बैजनाथ अंबिका प्रसाद मिश्र इंटर कॉलेज टेवा की छात्रा माया देवी को प्रथम स्थान,भवंस मेहता इंटर कॉलेज भरवारी की छात्रा वैष्णवी त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान तथा दयाशंकर यादव इंटर कॉलेज आषाढा की छात्रा संजू देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में शिवाजी इंटर कॉलेज नेवादा के छात्र सौरभ को प्रथम स्थान ,एवं करारी इंटर कॉलेज करारी के छात्र प्रदीप कुमार ने द्वितीय स्थान तथा दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा के छात्र अमलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।800 मीटर रेस (बालिका वर्ग) में सी एच आर इंटर कॉलेज उस्मानपुर की छात्रा अन्नू गौतम ने प्रथम स्थान,बैजनाथ अंबिका प्रसाद मिश्र इंटर कालेज टेवा की छात्रा माया देवी ने द्वितीय स्थान,एवं पी पी एस पुरामुक्ति की छात्रा निधि यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रिले रेस 4×100 मीटर (बालक वर्ग) में भवंस मेहता इंटर कॉलेज भरवारी के छात्रों ने प्रथम स्थान एवं दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा के छात्रों ने द्वितीय तथा पी पी एस इंटर कॉलेज पुरामुक्ति के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रिले रेस 4×100 मीटर (बालिका वर्ग) में भवंस मेहता इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम स्थान एवं महादेव इंटर कॉलेज की छात्राओं ने द्वितीय स्थान तथा नंदिवानी इंटर कॉलेज भरवारी की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जेवलिन थ्रो (बालक वर्ग) में जितेंद्र कुमार को प्रथम स्थान एवं अरमान अली को द्वितीय स्थान तथा सुजीत कुमार को तृतीय प्राप्त हुआ।वहीं बालिका वर्ग में काजल को प्रथा स्थान ,रिद्धिमा को द्वितीय स्थान तथा निधि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिज़वी उर्फ राशिद रिज़वी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम एस तौफीक ने सभी विजयी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किए। बी. एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश सक्सेना एवं महाविद्यालय के खेल समन्वयक एजाज अहमद एवं खेल सचिव डॉ मोहित कुमार त्रिपाठी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभाशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस मौके पर खेल कॉर्डिनेटर मुकेश ज्ञान सिंह कुशवाहा,एवं राजेंद्र कुमार राजेश कुमार सिंह आनंद गुप्ता,डॉ शैला भारती,श्रीमती रश्मि सिंह,आदि लोगों का योगदान भी काफी सराहनीय रहा।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अशरफ अब्बास ,डॉ मुकुंद देव द्विवेदी,डॉ कै अबूतलहा अंसारी,डॉ शमशाद हैदर जैदी,डॉ एम पी पटेल ,डॉ सरफराज खान,श्रीमती गुलनाज नकवी श्रीमती नीतू मिश्रा मनोज कुमार ललित शुक्ल सुनील अग्रहरि,श्रीमती जीनत जहरा,श्रीमती ममता कौशल,श्रीमती समीरा बानो अवधेश मिश्रा राकेश यादव विजय बहादुर यादव मतीन खान के साथ ऑफिस स्टॉफ मोहम्मद तौफीक सिद्दीकी शैलेन्द्र त्रिपाठी बेलाल अहमद शम्स हैदर निसार अहमद जफरुल हसनैन,श्रीमती गुलनाज फातिमा आदि लोग मौजूद थे।

 

Taza Khabar