July 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी27सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[27/09, 7:27 pm] Anil: *सर्प दंश से युवक की मौत*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा मूरतगंज गांव निवासी विश्वनाथ पुत्र अवध नारायण बुधवार को खेत में काम कर रहे थे इसी बीच अचानक जहरीले जंतु ने उन्हें काट लिया है प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन बचा नहीं सके उनकी मौत हो गई है युवक की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया है

[27/09, 7:27 pm] Anil: *प्राथमिक विद्यालय कशिया पूर्व में समय से नहीं आते अध्यापक*

*चार वर्षो से परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को नहीं आती गिनती*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी कौशांबी की परिषदीय शिक्षा व्यवस्था सुधरती नहीं दिख रही है स्कूल में अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे हैं और जो अध्यापक स्कूल समय से पहुंच भी रहे हैं उनमें दो तिहाई से अधिक अध्यापक पूरे दिन स्कूल में मोबाइल में व्यस्त रहते हैं जिससे परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शुद्ध हिंदी का भी ज्ञान नहीं है लेकिन उसके बाद भी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने का प्रयास विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं हो रहा है परिषदीय विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था का गिरता स्तर बेहद चिंता का विषय है मामले को योगी सरकार को गंभीरता से लेकर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने वाले अधिकारियों को शिक्षा विभाग से बर्खास्त किए जाने की जरूरत

नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत मोतीलाल आजाद नगर वार्ड नंबर 18 उर्फ कशिया पूर्व प्राथमिक विद्यालय में समय से अध्यापक नहीं आते है जिससे स्कूल का पठन-पाठन बेहद खराब हो चुका है सुबह साढ़े सात बजे स्कूल खुलता है और अध्यापिका शालनी नौ बजे स्कूल आती है स्कूल में लगातार चार साल से पढ़ रहे बच्चों को गिनती नही आती है जिससे परिषदीय विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था के गिरते स्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है चौपट शिक्षा व्यवस्था की ओर खंड शिक्षा अधिकारी भी गंभीरता से कार्यवाही करते नहीं दिख रहे हैं स्कूल की अध्यापिका के बीते कई महीनो से 9:00 बजे के बाद स्कूल पहुंचने के मामले को खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी गंभीरता से नहीं लिया है जिससे अधिकारियों के लापरवाही और संलिप्तता का अंदाजा लगाया जा सकता है यह अकेली अध्यापक नहीं है जो जिले के विद्यालय में विलंब से बहुत पहुंच रही हैं बल्कि शालिनी जैसे जिले में सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं हैं जो घंटो विलंब से प्रतिदिन विद्यालय पहुंचते हैं उनकी दिनचर्या में विलंब से पहुंचना शामिल है लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बनने का ढोंग कर रहे हैं

[27/09, 8:11 pm] +91 96486 24949: अब केवल 4 दिन का समय बचा है. 2000 रुपये के नोटों को अगर आपने 30 सितंबर 2023 तक एक्सचेंज या फिर डिपॉजिट नहीं किया तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. अभी भी 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये नोटों का बैंकिंग सिस्टम में लौटना बाकी है जो कि आम लोगों के पास पड़ा हुआ है!
[27/09, 8:49 pm] +91 88401 88542: *हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लटका ताला भटकतें हैं मरीज*

*फर्जी तरीके से चलने वाले हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के कारनामे पर जांच करा कर कठोर कार्रवाई की मांग*

*कौशांबी।* स्वास्थ्य विभाग भले ही जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने का लाख दावा कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग है। ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए पूरे तामझाम के साथ विकास खंड चायल के पहाड़पुर सुधवर गांव में अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला गया। उद्घाटन के बाद भी यहां अक्सर ताला लटका रहता है। यह कभी-कभार भी नहीं खुलता है। हास्यास्पद यह है कि सेंटर में नियुक्त कर्मियों ने आज तक दर्शन ही नहीं दिया। इससे आस पास के लोग इलाज सहित अन्य सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं। लोग नीम हकीम से इलाज कराने को मजबूर है, जो मरीजों के इलाज करने के नाम पर जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

वेलनेस सेंटर चालू होने के बाद भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा कागजों तक सिमट कर रह गई है। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में मरीजों के लिए डायबिटीज समेत अन्य जांच व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना था, लेकिन अभी तक सेंटर पर मरीजों को सुविधाएं नसीब नहीं हो रही हैं। पहाड़पुर सुधवर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त सीएचओ आरती सोनकर के केंद्र पर न आने से ग्रामीण परेशान हैं। सेंटर बंद होने से निजी चिकित्सक के शरण में जाने के लिए विवश हो गए हैं। इससे अत्यधिक धन व्यय करना पड़ा। साथ ही ठीक से इलाज भी नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण रंजीत, रवी, कुंजन, विरेंद्र कुमार,सोनू, अभय,आदि ने बताया कि केंद्र बंद रहने से परेशानी होती है। इलाके के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए फर्जी तरीके से चलने वाले हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के कारनामे पर जांच करा कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

[27/09, 8:53 pm] +91 88401 88542: *शादी के पहले युवक को सब कुछ सौप देने वाली बालिका शादी कराने की फरियाद लेकर पहुंची पुलिस चौकी*

*सवाल उठता है कि क्या पुलिस चौकी विवाह मंडप घर बन जाएगा*

*महगाव कौशाम्बी* शादी के पहले होने वाले पति से मुलाकात ना करने वाली परंपरा को तोड़ते हुए अपने पारिवारिक जनों से छिपकर सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव की एक बालिका शादी के पहले ही युवक को सब कुछ सौप चुकी है 3 वर्षों से बालिका पारिवारिक जनों की आंखों में धूल झोंककर युवक से गुपचुप अकेले मिलती रही और उसे सब कुछ सौंपती रही युवक पर अब यह बालिका शादी करने का दबाव बना रही है लेकिन युवक और उसके पारिवारिक जनों ने बालिका से शादी करने से इनकार कर दिया जिस पर बालिका और उसके परिजन पुलिस चौकी पहुंचे हैं और तहरीर देकर युवक से शादी कराने की फरियाद पुलिस चौकी में कर रहे हैं बालिका का कहना है कि बीते 3 वर्षों से युवक के साथ उसके शारीरिक संबंध है लेकिन अब युवक उससे शादी से इनकार कर रहा है चर्चाओं पर जाए तो युवक का नाम रुस्तम सरोज पुत्र जगरूप सरोज है इतना ही नहीं बालिका की दूसरी जगह भी शादी नहीं हो पा रही है जिससे बालिका और उसके परिवार के लोग परेशान हैं और उसी युवक से शादी कराने की फरियाद चौकी पुलिस से कर रही हैं अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस चौकी विवाह मंडप घर बन जाएगा

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.