कौशाम्बी27सितम्बर23*कंटेनर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत*
*दुर्घटना कारित करने वाले वाहन मय चालक के पुलिस ने हिरासत में ले लिया*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के टेस्ट आन होटल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को तेजरफ्तर कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई है सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक थाना कड़ाधाम के रामपुर बढ़नावा दूबाना निवासी गुलज़ारी लाल उम्र 52 वर्ष बुधवार को साइकिल से किसी काम से रामलाल का पुरवा थाना सैनी गया था रास्ते में सैनी कोतवाली के टेस्ट आन होटल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसे कंटेनर ने टक्कर मार दी है जिससे उसकी मौत हो गई है पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले वाहन मय चालक हिरासत में ले लिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की