* कौशाम्बी27मई25* दो बाइक की टक्कर मे एक की मौके पर मौत दो घायल*
*पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया*
*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास दो मोटर साइकिल की आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी है टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सड़क पर गिर पड़े और बाइक सवार एक ब्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग घायल है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जिसमे से एक की हालत गम्भीर है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और कोहराम मचा है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना के शेरगढ़ गांव का नन्दुल उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र बृजलाल सरोज किसी काम से कहीं गया था सामने से आ रहे करैली थाना के करेहदा निवासी दो लोग मोटर साइकिल से जा रहे थे कि पिपरी थाना के नसीरपुर के पास दोनो मोटर साइकिल आपस मे भिड़ गई टक्कर इतना जोरदार थी कि नन्दुल की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये और नन्दुल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि नन्दुल की बीते अप्रैल माह मे शादी हुई थी दहेज मे उसे मोटर साइकिल मिली थी समाचार लिखे जाने तक दूसरे बाइक सवार दोनों लोगों का नाम पता नहीं मालूम हुआ है दुर्घटना के बाद मौके में पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी है जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना स्थल पर कोहराम मचा हुआ है
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी!!
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25*दुर्गा पूजा खुश गवार माहौल में संपन्न हेतु पुलिस अधीक्षक काफी सक्रिय
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*