कौशाम्बी27मई*0.685हेक्टेयर भूमि पर भू माफियाओं ने जमा रखा है अवैध कब्जा।*
*??अधिकारियों की लापरवाही से भू माफिया नही छुड़ रहे अवैध कब्जा।*
*??कौशांबी जिले के चायल तहसील अंतर्गत जलीलपुर ग्राम सभा की जमीन गाटा संख्या 200 है। क्षेत्र फल 0.685हेक्टेयर है।*
*??इस जमीन को दूसरे ग्राम सभा के भू माफियाओं ने दबंगई के बल जमा रक्खा है अवैध कब्जा।*
*??दबंगों के चंगुल से जमीन मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत की जनता विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप से शिकायत करते करते हताश हो रहे हैं।*
*??समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद भी नही हो रहा समाधान।*
*??कौशांबी जिले के चायल तहसील में बुल्डोजर बाबा की साकार से ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण जनता हो रही मायूस।*
*??भू माफियाओं के खिलाफ राजस्व अधिकारी नही कर रहे कोई कार्यवाही।*
*??जानकारी के लिए बता दें। दबंगों द्वारा अवैध कब्जा की गई जमीन को राजस्व अधिकारियो द्वारा पिछली योगी सरकार में बुल्डोजर चलाकर भू माफियाओं के चंगुल से छुड़वाया था।*
*??ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की साठ गांठ से दबंगों ने अपना जमा लिया है अवैध कब्जा।*
*??राजस्व विभाग ने भू माफियाओं को एक हपते का समय दिया था लेकिन आज तक अवैध कब्जा हटवा नही रहे हैं।*
*??राजस्व विभाग हांथ में हांथ धरे बैठे योगी सरकार की नीतियों को लगा रहे पलीता।*
*रिपोर्ट लवलेश कुमार 9648641037*

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें