कौशाम्बी27फरवरी*अपनों पर करम गैरों पर सितम की कार्य प्रणाली पर प्रतिसार निरीक्षक कर रहे कार्य,*
*विवादित दरोगा भवानी सिंह की मलाईदार जगहों पर लगा रहा ड्यूटी।*
*कौशाम्बी।* पुलिस लाइंस में लगभग आधा दर्जन इंस्पेक्टर, दर्जनभर से ज्यादा सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस लाइन में सैकड़ों सिपाही तैनात है। पुलिस लाइंस में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर नई-नई जगहों पर ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन कौशांबी की पुलिस लाइंस में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है।
प्रतिसार निरीक्षक कौशांबी द्वारा अपने मनचाहे दरोगा को मलाईदार जगहों तथा पुलिस कार्यालय सहित विभिन्न जगहों पर ड्यूटी लगाई जा रही है।भवानी सिंह को एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने पिछले महीने खराब कानून व्यवस्था को लेकर लाइन हाजिर कर दिया था।भवानी सिंह के उपर पूर्व एसपी अभिनंदन के समय में सिपाहियों से अवैध वसूली की बात सामने आई थी जिस पर एसपी राधेश्याम ने विवादित दरोगा भवानी सिंह को पीआरओ पद से हटाकर मीडिया सेल में स्थानांतरित कर दिया था।प्रतिसार निरीक्षक द्वारा सबइंस्पेक्टर भवानी सिंह को पुनः पीआरओ के पद पर स्थापित करना चाहते हैं। ताकि इनके गैरकानूनी कामों पर पर्दा पड़ा रहे।
भवानी सिंह के कृत्यों की पूरे पुलिस महकमे में जोरदार चर्चा है। कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है। कि पुलिस लाइंस में तैनात सब इंस्पेक्टर भवानी सिंह को एसपी कार्यालय एवं आवास में ड्यूटी लगाई जा रही है।यदि एसपी ने प्रतिसार निरीक्षक और उपनिरीक्षक भवानी सिंह की जांच कराई तो इनके काले कारनामों की पोल खुल जाएगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*