December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें

कौशाम्बी27नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें

कौशाम्बी27नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें

[27/11, 2:49 pm] +91 96486 24949: *ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर का दुस्साहस*

*सत्य खबर चलने के बाद सूचना कार्यालय से खबर का खंडन चलवा कर अधिकारियों को गुमराह कर रहा डॉक्टर*

*कौशाम्बी* राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिम शरीरा में डॉक्टर भूपेंद्र मणि त्रिपाठी के सरकारी चिकित्सालय से अक्सर गायब रहने के मामले में पत्रकारों द्वारा खबर चलाए जाने के बाद उक्त डाक्टर ने सूचना कार्यालय के जरिए खबर का खंडन करके अधिकारियों को गुमराह करने का फिर प्रयास किया है सवाल उठता है कि भ्रष्टाचारी डॉक्टर का समर्थन सरकारी महकमे में कौन कर रहा है डॉक्टर का कहना है कि वह समय से चिकित्सालय में उपस्थित रहते हैं और चिकित्सालय से 50 मीटर दूर भगवान दास के घर में सपरिवार किराए पर रहते हैं जबकि सच्चाई यह है कि आयुर्वेदिक अस्पताल के पास ही उनका निजी क्लीनिक चल रहा है जहां वह सरकारी ड्यूटी छोड़कर निजी क्लीनिक में मरीजों को देखकर धन वसूली करते हैं उनके कारनामे को लेकर कुछ पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित किया जिस पर डॉक्टर अधिकारियों को गुमराह करने के लिए सूचना कार्यालय के माध्यम से खबर का खंडन कर सफाई देने लगे हैं उनका कहना है कि आयुष अटेंडेंस एप पर उपस्थिति दर्ज की जाती है लेकिन उपस्थिति दर्ज कर यह फरार हो जाते हैं और निजी क्लीनिक में मरीज को देख करके उनसे धन रसूली करते हैं आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सक के कारनामे से सरकारी अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिलता हैं चिकित्सालय में आने वाले रोगियों का पंजीकरण उनके मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के साथ किया जाता है ओपीडी रजिस्टर में रोगियों के नाम के साथ अंकित मोबाइल नंबरों पर बात करके उपस्थिति का दावा चिकित्सक ने किया है जबकि सच्चाई यह है कि ओपीडी रजिस्टर में चिकित्सक की हैंड राइटिंग ही नही है जिससे चिकित्सक के झूठे कारनामे का एक बार फिर भंडाफोड़ हो गया है सवाल उठता है कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को इलाज ना देने वाले उक्त चिकित्सक आखिर खबर का खंडन कर अधिकारियों को कब तक गुमराह करते रहेंगे जिस मकान में निवास करने की बात वह दावे के साथ डॉक्टर कर रहा है यदि उस मोहल्ले के लोगों से डॉक्टर के निवास के बाबत पूछ लिया जाए तो डॉक्टर के निजी क्लीनिक संचालन के कारनामे का खुलासा हो जाएगा ओपीडी रजिस्टर में मरीज के नाम पता मोबाइल नंबर दर्ज राइटिंग को चिकित्सा के हैंड राइटिंग से मिला लिया जाए तो भी चिकित्सक के झूठे दावे का खुलासा हो जाएगा लेकिन चिकित्सक के कारनामे का खुलासा कौन करेगा और चौपट व्यवस्था पर सुधार कौन करेगा या फिर पत्रकारों की कलम को रोकने का प्रयास किया जाएगा और सत्य खबर पर अधिकारियों को गुमराह कर सूचना कार्यालय से खबर का खंडन किया जाएगा यह तमाम सवाल व्यवस्थाओं पर खड़े हैं

डॉक्टर के खिलाफ सड़क उतरे पत्रकार

कौशांबी पश्चिम शरीरा के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर भूपेंद्र मणि त्रिपाठी के कारनामे को लेकर पत्रकार समाज में जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त है और दर्जनों पत्रकारों ने पश्चिम शरीरा में धरना प्रदर्शन कर डॉक्टर के खिलाफ आवाज बुलंद की है डॉक्टर के कारनामे पर पत्रकारों ने डॉक्टर की कड़े शब्दों में निंदा कर उस पर कार्यवाही की मांग की है आरोप है कि डॉक्टर ने सार्वजनिक तरीके से पत्रकार को गाली गलौज किया है जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं डॉक्टर द्वारा पत्रकार को गाली गलौज किए जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद पत्रकारों में उबाल आ गया है और पत्रकारों में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और इस डॉक्टर के कारनामे को अधिकारी ने यदि गंभीरता से नहीं लिया तो पत्रकारों का आक्रोश शांत नहीं होगा और प्रशासन को भी फजीहत झेलनी पड़ सकती है

[27/11, 7:26 pm] +91 99194 75893: *जाम से जूझ रहा तिल्हापुर मोड़ चौराहा*

*विक्रम ई रिक्शा ऑटो सड़क पर खड़ी करके वाहन में सवारी भरी जाती है*

*तिल्हापुर मोड़ कौशांबी* यातायात माह नवंबर में भी यातायात पुलिस यातायात का संचालन सुचारु नहीं कर सकी है जबकि 1 नवंबर से लगातार यातायात पुलिस जागरूकता अभियान के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है लेकिन सड़कों पर वाहन स्टैंड बना दिया गया विक्रम ई रिक्शा ऑटो सड़क पर खड़ी होती है और सड़क पर खड़े करके वाहन में सवारी भरी जाती है जिससे सड़क पर पूरे दिन जाम लगा रहता है कहने के लिए यातायात माह मनाया जा रहा है लेकिन यातायात माह में भी सड़कों की जाम समस्या दूर नहीं हुई है एक भी दिन पुलिस ने सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को डंडा पटक कर नहीं हटाया है जिससे यातायात पुलिस और सड़क पर खड़े करने वाले वाहन चालकों के साठगांठ का अंदाजा लगाया जा सकता है

तिल्हापुर मोड़ चौराहे पर ई रिक्शा ऑटो बिक्रम वाहनों को सड़क पर खड़ा कर सवारियां भरे जाने की वजह से आए दिन जाम लगा रहता है जाम इतनी ज्यादा लंबी लग जाती है कि दो-दो घंटे तक ट्रैफिक रुका रहता है यातायात माह में भी यदि यातायात पुलिस व्यवस्थाओं को सुधार ना कर सके तो यातायात विभाग की व्यवस्थाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है जाम के वजह से दुकानदारों को आने जाने वालों को काफी दिक्कतें सामना करना पड़ता है दुकानदार लोग चौराहे पर खुद आकर ट्रैफिक क्लियर करते हैं तो कहीं जाम से छुटकारा मिल पाता है स्थानीय थाना पुलिस भी जाम के झाम को हटाना नहीं चाहती और यातायात पुलिस भी इस मामले में तमाशा देखना चाहती है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड रहा है जिस समय अफसरो की गाड़ियां आती है पुलिस सक्रिय हो जाती और जाम हटा देती जिससे अफसरो को जाम का अंदाजा नहीं हो पाता है

[27/11, 7:26 pm] Anil: *जिलाधिकारी ने लगाया “प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम”आई शिकायतें*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* चायल तहसील के नगर पालिका परिषद भरवारी के धर्मराज नगर वार्ड नंबर 19 पल्हाना उपरहार में आये दिन प्रशासन के पास राजस्व संबंधित मामले की शिकायते पहुँचती रहती है जिस पर जिला अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम कान्हा गौशाला पल्हाना मैदान में आयोजन किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने आयी शिकायतों को मौके पर जाकर तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिए जिला अधिकारी ने पल्हाना गांव में बन रहे स्कूल की बाउंड्री वाल का निर्माण में हस्तक्षेप को मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वही आँगन वाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमें एक भी बच्चे उपस्थित नही थे और जिला अधिकारी ने पल्हानानिवासी अहमद अली के पत्थर गड़ी का मौके पर निस्तारण कराया आदि दर्जनों शिकायत प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, व रास्ते का निर्माण , वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन, आदि शिकायतों को विभाग के अधिकारियो को निस्तारण करने का निर्देश दिया इस मौके पर एसडीएम योगेश कुमार गौड़ और नायब तहसीलदार सौरभ सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ईओ राम सिंह व लिपिक बब्लू गौतम व खंड विकास अधिकारी संजय कुमार जयसवाल व थाना प्रभारी बृजेश करवरिया आदि समस्त अधिकारी गढ़ मौजूद रहे।

[27/11, 7:26 pm] Anil: *संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना अंतर्गत मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के भीकमपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई हैं

जानकारी के अनुसार आशीष कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र रामसहाय निवासी भीखमपुर ने बीती रात जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई परिजनों ने संदीपन घाट थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की बीती रात को जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

[27/11, 7:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *शौच को गए युवक का तालाब में मिला शव*

*परिजनों में मचा कोहराम*

*कौशाम्बी* शौच को गए एक युवक का तालाब में मिला है शव मिलन से हड़कंप मच गया,युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिलीं परिजनों में कोहराम मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के निधियांवा गांव के शिवपूजन उम्र 25 वर्ष पुत्र राम लखन प्रतिदिन की तरह सुबह शौच के लिए तालाब की तरफ गया हुआ था,तालाब में शौच क्रिया के बाद अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया,जिसमे डूबकर उसकी मौत हो गई,थोड़ी देर बाद उसका शव तालाब में उतारता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी।युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा गया,लोग रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया,सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

[27/11, 7:49 pm] +91 88401 88542: *खून खराबे के दो आरोपी गिरफ्तार*

*महगाव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गंसरी गांव में गंगा नदी के किनारे कछार की सरकारी जमीन को कब्जे को लेकर मंगलवार को खून खराबा हुआ था जिसमें कई लोग गंभीर तरीके से घायल हुए थे आरोपी रोशन लाल पासी और राजवीर को संदीपन घाट पुलिस ने बुधवार को तमंचा कारतूस लाठी आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है घटना से संबंधित अन्य तमाम आरोपी मौके से फरार है जिससे पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

[27/11, 7:49 pm] +91 88401 88542: *25000 के इनामिया को तमंचा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*महगाव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव निवासी मोहम्मद कैस पुत्र माशूक अहमद पर कई मामले पूर्व से दर्ज है जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर इन पर 25000 का इनाम भी पुलिस अधिकारियों ने घोषित कर रखा है 25000 के इनामियां अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए करारी पुलिस ने प्रयास शुरू किया तो अभियुक्त मोहम्मद कैस किलनहाई नदी पुल के पास फरीदनपुर गांव के पास से गिरफ्तार हो गया है पकड़े गए इनामिया के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेजा है।

[27/11, 7:53 pm] +91 98391 01290: *समरसेबल की मोटर पाइप तार सरिया उठा ले गया चोर*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडड पोस्ट भेलखा गांव में रामबाबू पुत्र लल्लू सेन के घर में बीती आधी रात को घुसे चोर समरसेबल की मोटर पाइप बिजली के तार और सरिया उठा ले गए हैं मामले की जानकारी परिवार के लोगों को सुबह हुई है चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद परिवार के लोगो ने घटना की जानकारी डायल पुलिस के साथ-साथ थाना पुलिस को दी है

[27/11, 7:53 pm] +91 98391 01290: *केपीएस भरवारी के छात्रों ने संगीत प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*

*कौशाम्बी* प्रयागराज के सरस्वती संगीतालय द्वारा आयोजित 30वें अखिल भारतीय प्रयागोत्सव, संगीत प्रतियोगिता एवं संगीत सम्मेलन में कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एवं कॉलेज भरवारी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। चार होनहार छात्रों ने इस प्रतिष्ठित मंच पर विभिन्न श्रेणियों में अव्वल स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। इन छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कई पुरस्कार जीता। इनमें संचित केशरवानी कक्षा 3 ने भजन गायन में प्रथम स्थान एवं कैशियो फिल्मी श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।मृदुल कृष्ण कक्षा 8 ने कैशियो फिल्मी श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।निखिल कुमार कक्षा 10 ने फिल्मी गीत श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सारांश चौरसिया कक्षा 5 ने फिल्मी गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके प्रशिक्षक दिव्यांशु सोनी ने छात्रों को बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षित किया ।इन सभी छात्रों की इस सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक दिव्यांशु सोनी को भी जाता है, जिन्होंने छात्रों को संगीत के विभिन्न आयामों में कुशलता से प्रशिक्षित किया और उनकी प्रतिभा को निखारा।

संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे स्कूल के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।”

स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने कहा हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है, और यह पूरी केपीएस टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भविष्य में हम ऐसे और भी मंच प्रदान करेंगे, जहां हमारे बच्चे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें।स्कूल प्रबंधन ने यह घोषणा की कि छात्रों को और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए विशेष संगीत कार्यशालाओं और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

केपीएस भरवारी के छात्रों की इस उल्लेखनीय सफलता ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि यह दिखाया है कि संगीत और कला के क्षेत्र में भी जिले के छात्र अग्रणी हो सकते हैं। उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।

[27/11, 8:04 pm] +91 99191 96696: *आई0जी0आर0एस0 सेल द्वारा दिनांक 19 नवम्बर से 27 नवम्बर के मध्य कुल 135 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से प्राप्त किया गया फीडबैक*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आई0जी0आर0एस0 सेल का गठन किया गया, जो लगातार निस्तारित सदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त करता हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में आई0जी0आर0एस0 के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रहीं है। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी लगातार स्वयं निस्तारित आई0जी0आर0एस0 का सत्यापन स्वयं मौके पर जाकर किया जा रहा हैं। गठित आई0जी0आर0एस0 सेल द्वारा दिनांक 19.11.2024 से 27.11.2024 के मध्य कुल 135 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये, जिसमें से 27 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। क्षेत्राधिकारी सिराथू के 04, उप जिलाधिकारी सिराथू के 02, थानाध्यक्ष कोखराज के 02, थानाध्यक्ष करारी के 02, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 02, अधिशासी अभियंता विद्युत के 02 एवं जिला पंचायतराज अधिकारी के 02 संदर्भों में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग/कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह भी निर्देशित किया गया कि बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किये एवं बिना स्पॉट मेमो के आई0जी0आर0एस0 का निस्तारण कदापि न किया जाय।जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपदस्तरीय अधिकारियों द्वारा आई0जी0आर0एस0 सम्बन्धी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है, इससे जनपद आई0जी0आर0एस0 के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अग्रणी जनपद बनने की ओर अग्रसर हैं।

[27/11, 8:04 pm] +91 99191 96696: *भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करे निस्तारित –सीडीओ*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास, कार्यालय में सैनिक बंधू की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना, जिसमे-भूमि विवाद, शस्त्र, पेंशन, स्मारक स्थल बनाने, मेडिकल कार्ड एवं पुलिस से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुई, जिसको मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के लिए हस्तांतरित किया। सभी पूर्व सैनिकों को अश्वासन दिया कि यदि किसी पूर्व सैनिक को कोई लीगल समस्या होती है तो कभी भी मुझसे ऑफिस में मिल कर अपनी समस्या बता सकते है, आप लोग तहसील दिवस में भी अपनी समस्या का निदान करवा सकतें हैं। इस प्रकार बैठक में कुल 15 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें से एक को फोन करके हल करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मौके पर जांच करने से लिए हस्तांतरित करते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिये गय। शेष अन्य शिकायतो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयान्तर्गत जांच करके निस्तारित करने के निर्देश दियें गये।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय अधिकारी कर्नल अमित कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था जिला महेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक संजीव कुमार चौरसिया, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, भैयालय यादव, फूल सिंह, लवकुश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, नत्थू लाल पाल, ब्रम्हकुश दिवाकर, जय सिंह, बलराम, विनोद कुमार, श्याम लाल पाल, ओम प्रकाश यादव एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहें ।

[27/11, 8:04 pm] +91 99191 96696: *शिक्षकों व अभिभावकों का भी कर्तव्य है बाल अधिकारों के हनन को रोकना–पूर्णिमा प्रांजल*

*शोषण के विरुद्ध बाल अधिकारों पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

*कौशाम्बी।* दिनांक 27 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वावधान में विन्ध इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर चायल में शोषण के विरुद्ध बालकों के अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सेवाएं विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. नरेन्द्र दिवाकर ने शोषण के ख़िलाफ़ बालकों के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार अधिवेशन, किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम और राष्ट्रीय बाल नीति आदि के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे को बालक माना गया है। बच्चों को मारना, चिढ़ाना, मजाक करना, मजदूरी करवाना, उनके साथ छल करना, उनकी बात अनसुनी करना, अश्लील चित्र या किताब दिखाना, भद्दे इशारे करना, गाली-गलौच करना, डराना-धमकाना, तंग करना व बलात्कार आदि जैसे कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं।
बाल अधिकारों के हनन को रोकने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 और 24 में शोषण के ख़िलाफ़ अधिकारों का प्रावधान है। अनुच्छेद 45 में बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है।

बाल मज़दूरी (निषेध एवं नियमन) अधिनियम, 1986 के मुताबिक, 14 साल से कम उम्र के किसी बच्चे को किसी कारखाने या खदान में काम नहीं लगाया जा सकता।
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत, बालक के लिए मित्रतापूर्ण वातावरण बनाए रखने का प्रावधान है।इस शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने कहा कि भारतीय संविधान सहित कई अन्य विधियों व कानूनों में बाल अधिकारों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान हैं। बाल अधिकारों के शोषण से जहां उनके शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन होता है वहीं उनके शारिरिक व मानसिक विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे अपराधों से निपटने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर लीगल सर्विस यूनिट फ़ॉर चिल्ड्रेन का गठन प्रत्येक जिले में किया गया है। यह यूनिट देखभाल व संरक्षण योग्य बालकों और विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संरक्षण और पुनर्वास से संबंधित मामलों में सहायक के तौर पर कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने पॉक्सो अधिनियम 2012, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, सखी वन स्टॉप सेंटर, भारतीय न्याय संहिता, पीसीपीएनडीटी एक्ट आदि में वर्णित बाल अधिकारों के संरक्षण से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों का कर्तव्य है कि बच्चों का ध्यान रखें, उनकी बातों को अनसुना न करें और उनके अधिकारों का हनन होने से रोकें। ऐसा न करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। यदि किसी बालक के अधिकारों का उल्लंघन होता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय व तहसीलों में बने लीगल एड क्लिनिक में जाकर नियुक्त पीएलवी से शिकायत करें या चाइल्ड लाइन और विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित को क्षतिपूर्ति योजना, आपदाग्रस्त लोगों की मदद आदि से संबंधित प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।शिविर में नायब तहसीलदार चायल कपिल देव मिश्र और विद्यालय के प्रबंधक लवकुश कुमार ने भी अपने विचार रखे। शिक्षक धर्मेन्द्र पटेल ने अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सोहन लाल, शिव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

[27/11, 8:22 pm] +91 88401 88542: *वाहन चेकिंग के दौरान 84 पर की कार्यवाही*

*महगांव कौशाम्बी।* यातायात माह में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 84 वाहनों का ई-चालान किया गया।

[27/11, 8:22 pm] +91 88401 88542: *14 लोगों का शान्ति भंग में चालान*

*महगांव कौशाम्बी* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना पश्चिम शरीरा से 01, थाना महेवाघाट से 03, थाना संदीपनघाट से 03, थाना सैनी से 07 कुल 14 अभियुक्तों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में किया गया।

[27/11, 8:27 pm] +91 99562 82731: *हिंदू एकता समय की मांग तथा हिंदू बोर्ड का गठन न्यायहित। –विपुल त्रिपाठी*

*सनातन हिंदू एकता पद यात्रा, हिंदू स्वाभिमान यात्रा व सनातन धर्म संसद की सनातन/हिंदू बोर्ड के गठन की मांग न्यायोचित तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की महाविजय से जनता का संकेत न्यायहित,जनहित की सेना ‘एकनाथ शिंदे की शिव सेना*

*कौशाम्बी* सवर्ण समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय सह प्रभारी तथा केसरिया जागृति मंच(युवा मोर्चा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा समर्थक मंच के पूर्व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष(युवा मोर्चा) विपुल त्रिपाठी ने कहा कि धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पद यात्रा तथा स्वामी दीपांकर जी की हिंदू स्वाभिमान यात्रा एवं देवकीनंदन ठाकुर जी के सनातन धर्म संसद के कार्य जनहित में है,जैसे कि देश में अल्पसंख्यकों के लिए एक वक्फ बोर्ड का गठन पूर्ववत है उसी प्रकार बहुसंख्यकों के लिए एक हिंदू/सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए जिससे हिंदुओं को अपनी बात रखने का उचित माध्यम हो साथ ही हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आए नतीजों पर विपुल ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक और महाविजय हैं और जनता यह निर्णय दे दिया कि असली शिव सेना एकनाथ शिंदे की शिव सेना है जो गुरु–शिष्य की प्रथा को दर्शाती है ना कि परिवारवाद को

[27/11, 9:22 pm] +91 81156 50600: *अ झु वा और सराय अकिल के सभासद का चुनाव 17 को होगा*

*अझुवा कौशांबी* जिले की सरायअकिल और अझुवा नगर पंचायत में रिक्त चल रही सभासद पद की एक-एक सीटों पर 17 दिसंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके बाद दोनों निकायों में सियासी हलचल तेज हो गई है।
सरायअकिल के वार्ड नंबर 10 और अझुवा के वार्ड नंबर आठ में सभासद पद की सीट रिक्त है। लंबे समय से चुनाव की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श हो रहा था। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके मुताबिक, 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक नामांकन होगा। चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। छह दिसंबर को नाम वापसी का मौका दिया जाएगा और इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा। 17 दिसंबर को मतदान होगा। 19 दिसंबर को मतगणना के साथ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि दोनों वार्ड के नजदीकी स्थित सरकारी स्कूल में मतदान कराया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं, दूसरी ओर अधिसूचना जारी होते ही निकायों में राजनीतिक हवा तेज चलने लगी है। उम्मीदवार मैदान में आ गए हैं। अध्यक्षों का प्रयास है कि उनका कोई खास ही सभासद बने, ताकि भविष्य में बोर्ड की बैठक के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।दोनों सीटें अनारक्षित हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.