कौशाम्बी27दिसम्बर23*शैख ए मिल्लत मिशन टीम ब्रांच कौशांबी की जानिब से गरीबों को बांटें गए गर्म कपड़े*
*करारी कौशाम्बी* खलीफा ए हुज़ूर ताजुश शरिया हुज़ूर शैख ए मिल्लत हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मुहम्मद खुशनूद आलम एहसानी रज़वी क़ाज़ी-ए-शहर व मुफ्ती ए आज़म कौशाम्बी की सरपरस्ती और हाफ़िज़ राहत खान रज़वी साहब की सदारत में 25/12/2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गरीबों और ज़रूरत मंदों में गर्म कपड़े,कंबल,रजाई,स्वेटर आदि का वितरण किया गया।तहरीक के अध्यक्ष हाफ़िज़ राहत खान रज़वी ने बताया कि हम इस गर्म कपड़े,कंबल,स्वेटर आदि बांटने का काम हुज़ूर शैख ए मिल्लत मद्दाज़िल्लाहुल आली की सरपरस्ती और हुक्म से पिछले कई सालो से करते आ रहे हैं और हर साल सैंकड़ों गरीबों को ये चीजें बांटी जाती हैं।तहरीक के मेंबर हाफ़िज़ ज़हीर साहब और मुहम्मद राशिद खान साहब ने कहा कि हम कैंप लगाने के साथ साथ ऐसी बस्तियों में भी जाएंगे जहां ज़रूरत मन्द मौजूद हैं। अगला कपड़ा बैंक 01 जनवरी 2024 को कुबरी घाट कड़ा में लगेगा जो भी जरूरत मंद हैं वहां आ कर कपड़ा ले जा सकता है।
तंजीम के सदस्य में हाफ़िज़ शाहनवाज़,मोहम्मद आमिर,मोहम्मद राशिद,मोहम्मद गुफरान,मोहम्मद नदीम,अहमद हसन मुफ़्ती रज़ी उल्लाह हाफ़िज़ लईक सूफी नौशाद हाफ़िज़ ज़ुल्फ़िकार हरम खान ज़ैद खान मोहम्मद उमर शाहनवाज मुफ़्ती मुनाफ़ हाफ़िज़ अवैश मोहम्मद मोबीन हाफ़िज़ अफ्फान मौलाना गुलाम यजदानी आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा
*नई दिल्ली07अगस्त25*ब्रेकिंग न्यूज़ | सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंचा*
नई दिल्ली07अगस्त25*नेपाल में सम्मानित हुए डॉ. शैलेष*