कौशाम्बी27दिसम्बर23*रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी संस्थाओं के शिक्षकों का बोर्ड के विद्यार्थियों के घर शैक्षिक भ्रमण*
*डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने कहा कि इस पहल के सफलता के बाद अन्य स्कूलों को भी इस तरह के सांविदानिक निरीक्षण का मॉडल अपनाने का विचार करना उचित हो सकता है*
*कौशाम्बी* भरवारी स्थित मां गायत्री मेमोरियल कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज एवं कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भीटी के शिक्षकों का बोर्ड के विद्यार्थियों के घर में शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम आज दिनांक 27 .12. 2023 से प्रारंभ हुआ जिसमें घर-घर जाकर के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के पठन-पाठन, अभिभावकों से वार्ता एवं उनके सिलेबस की तैयारी के बारे में जाना रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी शिक्षण संस्थाओं ने इस प्रकार की पहल करके एक सार्थक कदम उठाया है, ताकि उनके अभिभावकों से सीधे मिलकर उनकी प्रगति और शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सके।इस नए पहलू का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा प्रक्रिया को और उच्चतर बनाना, जिससे शिक्षा से जुड़े सभी प्रमुख सुझावों और समस्याओं का सीधा समाधान हो सके। स्कूल के प्रतिष्ठानुसार, यह नया अभियान विद्यार्थियों को समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने का एक सुशिक्षित और सहयोगी तरीका है।इस सांविदानिक कदम से स्थानीय समुदाय को भी एक नया दृष्टिकोण मिलेगा, जिससे उन्हें शिक्षा प्रक्रिया में सकारात्मक रूप से योजना बनाने और उसमें भाग लेने का मौका मिलेगा।यह पहल बच्चों के प्रशिक्षण में स्वरूपान्तरितता और सहयोग की नई दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनकी शिक्षा में भ्रांति को निवारित किया जा सकता है।
स्कूल प्रबंधक पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने इस संरचना को “शिक्षा का सांविदानिक सामर्थ्य” कहकर चिह्नित किया है और यह आशा करते हैं कि यह उच्चतम शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत करेगा संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने कहा कि इस पहल के सफलता के बाद अन्य स्कूलों को भी इस तरह के सांविदानिक निरीक्षण का मॉडल अपनाने का विचार करना उचित हो सकता है, ताकि हर बच्चे को उच्चतम शिक्षा की सुविधा मिल सके। संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने कहा कि इस नए पहलू के साथ, शिक्षा में सामरिक संबंधों को मजबूती से बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हर बच्चा अपनी संभावनाओं को पूरी तरह से समझ सके और सफलता की ओर बढ़ सके।इस अभियान में मुख्य रूप से केपीएस वाइस प्रिंसिपल प्रखर कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह, नारायण तिवारी, शिक्षक डॉ सचिन त्रिपाठी, रणजीत सिंह मधुबन पटेल, मनोज गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव विकास मणि विकास पांडे नीलम खरवार आदि रहे
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।