कौशाम्बी27दिसम्बर23*जाम के झाम में जूझता कस्बा भरवारी*
*चाय की चुस्कियों में मस्त ट्रैफिक पुलिस घंटो बन्द रहता रेलवे गेट पैदल चलना भी होता है मुस्किल व्यापारी परेशान अपने ब्यापार से*
*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी के रेलवे क्रासिंग घंटो बन्द होने से आवागमन बाधित होता है वही पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है ऐसे में ब्यापारियो के सामने सबसे बडी समस्या दुकानदारी को लेकर उत्पन्न होती है l
यहां यह बताना अति आवश्यक है कि जनपद कौशांबी का प्रमुख बाजार भरवारी कस्बा है l। जहा पर सरकारी अर्ध सरकारी निजी स्कूलों की संख्या जोड़ी जाय तो लगभग पचासों की संख्या में है बताना यह है कि जनपद को जाने वाली मुख्य सड़क भरवारी होकर गुजरती है जिसमे रेलवे क्रासिंग पड़ जाने की वजह से घंटो गेट बंद हो जाता है जिसके चलते आए दिन घंटो जाम में लोग फसे रहते है l। ऐसे में स्कूल टाइम में दर्जनों स्कूलों की बस में सवार मासूम बच्चे रोते है इतना ही नहीं गेट पर जाम लगने से कस्बा का व्यापार शून्य होता जा रहा है जिसकी ओर यहां के न तो किसी जन प्रति निधि का ध्यान जाता है और न ही स्थानीय सफेद कलफ दार कुर्ता पायजामा पहने नेता लोगों का ध्यान नहीं जाता है
नेता नगरी के चक्कर में कस्बा भरवारी के ब्यापारी पिस रहे है उनका व्यापार शून्य होता जा रहा हैं lइसके बाबजूद जाम होने की प्रमुख वजह ट्रैफिक पुलिस की मेहरबानी देखी जा सकती हैं ट्रैफिक पुलिस चाय की चुस्कियों में मस्त रहती हैं वही जाम में फसे लोग बेहाल होते दिखते है इस से बेहतर होता की ओवर ब्रिज बन जाता कम से कम लोगो का व्यापार तो चलता रहता और लोगो को जाम से निजात मिल जाता l
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें