July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कौशाम्बी27दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[27/12, 21:05] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 212 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 05 वाहनों से 2500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया

[27/12, 21:05] +91 95549 78900: *शराब बरामद कर लगभग 08 कुंतल लहन नष्ट कराया गया*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध शराब के निर्माण एव तस्करी के विरुद्ध चलाये जा अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चायल के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक व थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम डीहवा महमूदपुर में दबिस देकर 18 लीटर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त दिलीप कुमार पासी पुत्र स्व0 राजा राम निवासी डीहवा महमूदपुर थाना पिपरी को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से लगभग 08 कुंतल लहन नष्ट कराया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है

[27/12, 21:05] +91 95549 78900: *15 वर्षीय बालिका गायब*

*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के छिमीरछा गांव की एक बालिका उम्र लगभग 15 वर्ष 23 दिसंबर को शौच क्रिया के लिए घर से गई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी है परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की है लेकिन बालिका नहीं मिल सकी है जिस पर बालिका के पिता ने करारी थाना पुलिस को बालिका के गायब होने की तहरीर दी है पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर बालिका की खोजबीन शुरू कर दी है

[26/12, 07:29] +91 97926 75744: *बदहाली की हालत में कम अपोजिट विद्यालय हसनपुर*

चायल, कौशाम्बी नेवादा विकास खंड अंतर्गत संचालित कम्पोजिट विद्यालस हसनपुर के हालात पर यदि एक निगाह बीएसए डाल दे तो शायद उसकी तश्वीर बदल सकती है। गांव के छात्रों के अभिभावकों के आरोपों पर जाएं तो कहा जा रहा है कि विद्यालय की फर्स टूटी है, जो शौचालय है व गंदगी के चलते निश्प्रियोज हो रहा है। बाउंड्री आदि भी टूटी है। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि आखिर इसका निर्माण कराया जा रहा है या फिर अनदेखी की जा रही है। हालांकि बड़ी बात यह है कि जिस कक्ष में छात्र बैठते हैं वहां तो टाइल्स आदि लगी है लेकिन जिम्मेदारों के अनदेखी के चलते साफ सफाई व्यवस्था जरूर धड़ाम है। अब यदि बुद्धिजीवी अभिभावकों की बातों पर यकीन करें तो कहा जा रहा है कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी हो इसके लिए शासन गंभीर है। बावजूद इसके स्कूल के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते यहां के हालातों पर प्रश्न चिंह खड़ा हो रहा है। हालांकि बदहाली की हालत में कम्पोजित विद्यालय हसनपुर
इलाकाई लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी सुजीत कुमार व बीएसए का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी किया है। जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने की मांग की है l

[26/12, 07:29] +91 97926 75744: *ताला तोड़ आधा दर्जन बकरियां उठा ले गए चोर*

*चरवा थाना के रैयादेहमाफी गांव का मामला*

चायल, कौशाम्बी। चरवा कोतवाली अंतर्गत रैया देहमाफी गांव में शनिवार की रात चोरों ने अलग-लग घर के दरवाजे का ताला तोड़ अंदर बंधी तकरीबन आधा दर्जन बकरियों को खोल ले जाने में सफल रहे। दूसरे दिन जब नींद से जागे गृहस्वामियों ने दरवाजे का ताला टूटा देखा वह सन्न रह गए। अंदर प्रवेश किया तो वहां बंधी बकरियां गायब थी। यह देख हैरान परेशान होकर खोजबीन में जुट गए।

रैया देह माफी गांव निवासी जवाहर लाल पुत्र स्व. रामसजीवन के मुताबिक उनका परिवार शनिवार की शाम खाना पीना करने के बाद कमरे में सोने चला गया। कमरे के अंदर उनकी दो बकरियाँ बंधी थी, जिसे चोर खोल ले गए। इसी तरह पड़ोसी चंद्रपाल पुत्र स्व. सुखराम जिनके घर के अंदर बंधी पांच बकरियां चोर खोल ले गए। इस तरह से इन दिनों रैया देह माफी गांव में चोरों का आतंक सा है। इसके पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। आए दिन चोरी की घटनाओं को लेकर आवाम डरा सहमा को सौंप दिया था। सा है इलाकाई लोगों ने इस ओर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चरवा थाना की पुलिसिंग को दुरूस्त कराए जाने की मांग किया है। हालांकि पीड़ितों ने चोरी की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस

[26/12, 07:29] +91 97926 75744: *….तो क्या प्रधान के चहेते ही होंगे जल जीवन के कर्मचारी*

चायल, कौशाम्बी। विकास खंड नेवादा अंतर्गत अटल जल सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमे हर घर नल योजना अंतर्गत हर घर शुद्ध जल उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया। हालांकि लोगों का आरोप है कि ग्राम *प्रधान ने अपने मनमानी से अपने बेटे और अपने परिवार और अपने चहेते लोगों का नाम* योजना के तहत डलवा कर प्रशिक्षण के लिए भेजा है। ऐसा ही मामला ग्राम चंदूपुर अमरायन का है, गांव के लालचंद्र पिता छोटेलाल का आरोप है की मैं प्रशिक्षण मे भाग लेने के लिए प्रधान के पास निवास बनवाने के लिए गया था, प्रधान ने निवास बनाने से इनकार कर दिया और कहां मेरे लड़कों को हटवाने के लिए तुम प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे हो, इसलिए मैं तुम्हारा निवास नहीं बनाऊंगा। अब ऐसे में लोगों का आरोप है कि क्या प्रधानों के परिवार, चेहते, बेटे ही इसमें कर्मचारी बनेंगे या फिर जनता भी इसका लाभ उठा पाएगी। हालांकि लोग इसकी शिकायत अफसरों से भी करने का मन बना रहे थे।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.