October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27जून*खेत का चारा खाने से 3 भैस की मौत 15 पशु हुए बीमार*

कौशाम्बी27जून*खेत का चारा खाने से 3 भैस की मौत 15 पशु हुए बीमार*

कौशाम्बी27जून*खेत का चारा खाने से 3 भैस की मौत 15 पशु हुए बीमार*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव में खेत का चारा खाने से 3 भैंस की मौत हो गई है और 15 पशु बीमार हो गए है जिनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है बताया जाता है कि गांव के किसानों के फसलों में पशु आवारा छुट्टा छोड़ दिए जाते थे जिससे किसानों की फसल चर कर पशु नष्ट करते थे बार-बार किसान पशुओं को छुट्टा छोड़ने से लोगों को मना करते थे लेकिन लोगों को यह बात समझ में नहीं आती थी आवारा की तरह घूम घूम कर किसानों के खेतों में फसल को चरने वाले पशु संतोष कुमार के खेत पहुंच गए और वहां पर हरीचरी खाने लगे हैं हरी चरी खाते ही पशु चक्कर खाकर गिर गए तीन पशुओं की मौत हो गई और 15 पशु बीमार हो गए हैं गांव की सुनीता देवी पत्नी स्वा इन्द्र लाल सरोज की तीन भैस की मौत हुई है जबकि 15 पशु अभी बीमार चल रही हैं एसओ कोखराज,लेखपाल घटना स्थल पर पहुँचे है एसओ कोखराज ने ग्रामीणों से पूछताछ की और कार्यवाही कर मदद का अस्वासन दिया लेकिन मौके पर कोई भी सरकारी पशु डॉ नही पहुँच सके।

 

Taza Khabar