कौशाम्बी27जुलाई24*भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने किया और कहा इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में गाना गाने की उत्सुकता जागृत होती है उनके अन्दर का डर भी खत्म होता है प्रतियोगिता निम्न वर्गों में हुई-सीनियर वर्ग- में स्मृति केसरवानी प्रथम, शिवांगी तिवारी दितीय एवं दीपू सिंह एवं फरहीन ताज क्रमशः तीसरा स्थान प्राप्त किया।एल0 के0जी0 एवं यूकेजी में अधिशिरी प्रथम प्रतीछा दितीय माही तृतीय रहीं।कछा 1एवं 2 में अंश्वी प्रथम सात्विक दितीय एवं आस्था तृतीय रहीं।क्लास 3,4,5 में श्रेयांस यादव प्रथम रिवाज केसरवानी दितीय एवं ओम केसरवानी तृतीय रहे प्रतियोगिता में निर्णायक नागेंद्र द्विवेदी, शिवम केसरवानी,खुशबू, सुधाकर सिंह, सुशील श्रीवास्तव आदि सभी ने आनन्द लिया संचालन दीपांशी गुप्ता ,निष्ठा केसरवानी ने किया।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*