कौशाम्बी27जुलाई24*नायब तहसीलदार संजय सिंह व एसओ कोखराज इंद्रदेव राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने सुनी फरियाद*
*कोखराज कौशांबी* समाधान दिवस में नायब तहसीलदार सजंय सिंह एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आम जनमानस व फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का सम्बंधित क्षेत्र के लेखपालों को आदेशित किया समाधान दिवस के मौके पर 10 मामलें आये जिसमें 6 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मौके पर एसओ कोखराज इन्द्रदेव, चौकी प्रभारी भरवारी अभिषेक गुप्ता,चौकी प्रभारी शहजाद पुर सियाकांत चौरसिया व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,लेखपाल लोकनाथ पांडेय, दिलीप कुमार,देवेंद्र सिंह, सुमित केशरवानी,कृष्णा नन्द, ज्ञान पाल, ,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा पूनम मौर्या पवन सिंह,अमन सिंह,धीरेंद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।