September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27जुलाई24*एमजीएम कौशाम्बी प्रेसीडेंसी स्कूल में भव्य बैज अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन*

कौशाम्बी27जुलाई24*एमजीएम कौशाम्बी प्रेसीडेंसी स्कूल में भव्य बैज अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन*

कौशाम्बी27जुलाई24*एमजीएम कौशाम्बी प्रेसीडेंसी स्कूल में भव्य बैज अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन*

*कौशाम्बी।* भरवारी स्थित एमजीएम कौशाम्बी प्रेसीडेंसी स्कूल में आज एक विशेष और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बैज अलंकरण समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों के लिए बैज प्रदान किए गए, जिनमें स्कूल कैप्टन का पद कृपा शंकर क्लास 12th बायो,स्कूल कैप्टेन गर्ल्स नित्या केशरवानी, हेड बॉय का पद वैभव केशरवानी क्लास 12th कॉमर्स, हेड गर्ल का कृतिका कौशल क्लास 12th math, स्पोर्ट्स कैप्टन का पद दीपू गुप्ता क्लास 12th कॉमर्स (ब्वॉयज), गर्ल्स स्पोर्ट्स कैप्टन का पद ओजस्वी साहू , डिसिप्लिन कैप्टन ब्वॉयज मो.फराज, डिसिप्लिन कैप्टन गर्ल्स सृष्टि त्रिपाठी,12th ह्यूमैनिटीज, एक्टिविटी कैप्टन ब्वॉयज रुद्रांश तिवारी क्लास 12th math, एक्टिविटी कैप्टन आकृति द्विवेदी क्लास 12th कॉमर्स, को दिया गया

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ हुई। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पवार ने अपने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को उनके नए उत्तरदायित्वों के लिए बधाई दी और उन्हें अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ अपने पद का पालन करने की प्रेरणा दी। बैज प्रदान करते समय, विद्यार्थियों के चेहरों पर गर्व और उत्साह स्पष्ट रूप से दिख रहा था। हेड बॉय और हेड गर्ल ने अपने अनुभव और भावनाओं को व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके बाद स्पोर्ट्स कैप्टन और हाउस कैप्टन ने भी अपने विचार साझा किए और स्कूल की प्रगति में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

बैज समारोह के बाद एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला और प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में नृत्य, गायन, नाटक और कविता पाठ जैसी विविध प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। विद्यार्थियों ने रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए नृत्यों ने भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम दिखाया। विद्यार्थियों के गायन ने माहौल को और भी मधुर बना दिया। नाटकों ने समाजिक मुद्दों को उठाते हुए दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कविता पाठ में विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त किया, जिससे सभी प्रभावित हुए।

कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रशंसा की और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अपने अभिभाषण के दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है इसके अलावा उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा को भी उजागर करता है एमजीएम कौशाम्बी प्रेसीडेंसी स्कूल ने इस समारोह के माध्यम से शिक्षा और संस्कार का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर ने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी, जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर और भी अधिक समर्पित होकर आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी ने इस यादगार दिन को संजोते हुए घर की ओर प्रस्थान किया।कार्यक्रम के दौरान रूपांजलि अरोरा,शशांक श्रीवास्तव ,मधुबन पटेल ,दीपक खरवार , विकास सर ,सौरभ सिंह ,नारायण जी , संस्कृति त्रिपाठी, श्रवण आदि शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहे।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.