कौशाम्बी27जनवरी24*थाना समाधान दिवस पर थाना संदीपन घाट में नायब तहसीलदार ने फरियादियों की सुनी फरियाद*
*महगांव कौशाम्बी ।* संदीपन घाट थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाने पहुंचे नायब तहसीलदार सौरभ मौर्या ने फरियादियों की फरियाद सुनी वहीं थाना प्रभारी भुवनेश चौबे ने बीट के उपनिरीक्षकों एवं सिपाहियों को फरियादियों द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस समाधान दिवस पर एक राजस्व और तीन प्रार्थना पत्र घरेलू पति पत्नी के विवाद से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना प्राप्त हुए राजस्व के मामले को राजस्व विभाग को निर्देश किया गया और अन्य मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए गए। जांच कर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर चौकी प्रभारी मूरतगंज अवधराज, उपनिरीक्षक श्री भगवान, उपनिरीक्षक उमानन्द पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामचन्द्र सरोज एवं राजस्व विभाग से हल्का के समस्त लेखपाल कानून गो समाधान दिवस पर मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*