कौशाम्बी27जनवरी24*डीएसपी पद पर चयन होने पर केसरवानी समाज में हर्ष का माहौल*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा निवासी विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष शिवानंद केशरवानी की भांजी एकता केशरवानी पुत्री अजय केशरवानी उम्र 23 वर्ष निवाशी जूही एरिया निवासी कानपुर का डीएसपी के पद पर चयन होने पर नगर में हर्ष का माहौल है ।इस अवसर पर डीएसपी पद पर चयनित एकता केसरवानी अपने ननिहाल अझुवा पहुंची हैं जहां नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा केशरवानी समाज के अध्यक्ष रमेश चंद केसरवानी,केशरवानी महिला अध्यक्ष सुनीता केसरवानी ने भव्य स्वागत किया है केशरवानी समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र केसरवानी ने कहा कि बड़े गर्व की बात है हमारे केशरवानी समाज की लड़की एकता केसरवानी का डीएसपी के पद पर चयन होने पर कौशांबी जनपद में केशरवानी समाज का नाम रोशन किया है मौके पर मोनी कुशवाहा ,फूलचंद केसरवानी, रोहित केसरवानी आनंद केसरवानी, दिनेश चंद केशरवानी, पवन केशरवानी सहित सैकडोंलोग मौजूद रहे हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*