कौशाम्बी27अप्रैल24*समस्याओं से ग्रसित ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा की*
*कौशाम्बी* मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है,ग्रामीणों ने गांव में पोस्टर बैनर लगाकर मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है,ग्रामीणों के मतदान के बहिष्कार की जानकारी होने पर जिला प्रशासन में हड़कप मचा हुआ है।
मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के लोहंदा गांव का है जहां के ग्रामीणों ने गांव में पोस्टर लगाकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है,ग्रामीणों ने कहा कि गांव में रास्ते संकरे है,नालियां नहीं है,लोग परेशान है,आरोप है की कई बार शिकायत के बावजूद गांव की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा सका है ,जिसके चलते वह इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

More Stories
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*
अयोध्या26अक्टूबर25*रुदौली विधायक ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
मैनपुरी26अक्टूबर25*20 वर्षीय युवक ने कंज के पेड़ पर अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी।