कौशाम्बी27अप्रैल24*जॉच की कार्यवाही करते समय आमजन के साथ किया जाय विनम्र व्यवहार–व्यय प्रेक्षक*
*व्यय प्रेक्षक ने एफएसटी, एसएसटी, लेखा टीम, वीवीटी एवं वीएसटी टीम के साथ की बैठक*
*कौशाम्बी।* व्यय प्रेक्षक विनय कुमार थामी द्वारा शनिवार को उदयन सभागार में एफएसटी, एसएसटी, लेखा टीम, वीवीटी एवं वीएसटी टीम के साथ बैठक की गई।
बैठक में व्यय प्रेक्षक ने एफएसटी एवं एसएसटी टीम से उनके कार्यां एवं दायित्वों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वाहन आदि की जॉच करते समय आमजन के साथ विनम्र व्यवहार किया जाय, किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाये। आदर्श आचार-संहिता का अनुपालन कराया जाय एवं स्वयं भी अनुपालन किया जाय। निर्वाचन सीजर आदि कार्यवाही निष्पक्ष रूप से किया जाय तथा नियमानुसार रिपोर्टिंग की कार्यवाही की जाय। उन्होंने एफएसटी एवं एसएसटी टीम को निर्वाचन सीजर मैनेजमेण्ट सिस्टम के विषय में भी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनसे तत्काल सम्पर्क कर सकतें हैं। उन्होंने वीवीटी एवं वीएसटी टीम से उनके कार्यों/दायित्वों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियें इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं प्रभारी व्यय लेखा/वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई