कौशाम्बी27अगस्त24*स्कूल बस की टक्कर से ईरिक्शा पलटा महिला घायल*
*अझुवा कौशाम्बी।* कड़ा थाना अंतर्गत संभुयी गॉव के पास मंगलवार की सुबह एक स्कूल बस ने ईरिक्शा को टक्कर मार दिया जिससे सवारियों से भरा ईरिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई आसपास के लोग मौके पर पहुंचे ई रिक्शा में सवार फूलापुर गांव की महिला सोमवती पत्नी जगतलाल गम्भीर घायल हो गयीं अन्य सवारियों को मामूली चोटे आई हैं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायल महिला को सीएचसी कड़ा में भर्ती करवाया है हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायल महिला के घर वाले भी अस्पताल पहुंच गए हैँ।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*