कौशाम्बी27अगस्त24*श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर औधन के मेले में महिला पुरुष भक्तों की उमड़ी भीड़*
*सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे पुलिस के जवान*
*नेवादा कौशाम्बी* चायल तहसील के औधन गांव मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर सदियों से लग रहे मेले मे इस वर्ष भी मंगलवार को आकर्षक चौकी निकाली गयी वा भव्य विधुत सजावट की गई थी डीजे की धुन पर थिरकते महिला पुरुषों ने मेले का भरपूर आनन्द लिया और तमाम प्रकार के खिलौने मिष्ठान व झूला का भी मेले में आए हुए दर्शकों ने लुफ्त उठाया
वर्तमान ग्राम प्रधान जवाहर लाल के नेतृत्व वा सहयोग से पूर्व की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया मेले मे दूर दराज से आये हुये दुकानदारों को लाईट ब्यावस्था एवं अन्य सुविधा व सुरक्षा दी गई और इस मौके पर लोधउर चौकी इंचार्ज अतुल रंजन तिवारी अपने स्टाप के साथ मेले में मौजूद रहे और अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ चप्पे चप्पे पर अपने पुलिस बल को तैनात कर मेले मे सुरक्षा ब्यावस्था को कायम रखा ताकि मेले मे आये हुये माताओं बहनों एवं बूढ़े बुजुर्गों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो और इस मेले मे आये दुकानदारो वा दर्शकों के मनोरंजन के लिये रात्रि मे रंगारंग नौटंकी का कार्यक्रम भी रखा गया ताकि दुकानदार रात विश्राम के बाद सुबह घर को वापस जायें
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेवादा जनपद कौशाम्बी* 9473563534
More Stories
नई दिल्ली20जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
महाकुम्भनगर19जनवरी25*रूस और यूक्रेन से आई महिला सैलानियों ने महाकुम्भ की व्यवस्था को सराहा
जोधपुर19जनवरी25* वार्ड नं 53 उत्तर में नहर मरम्मत कवरिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।