January 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27अगस्त24*विजिया चौराहा में दही हांडी मटकी फोड़ महोत्सव धूम धाम से संपन्न*

कौशाम्बी27अगस्त24*विजिया चौराहा में दही हांडी मटकी फोड़ महोत्सव धूम धाम से संपन्न*

कौशाम्बी27अगस्त24*विजिया चौराहा में दही हांडी मटकी फोड़ महोत्सव धूम धाम से संपन्न*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी।* भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विजिया चौराहा स्थित विनय पाल मार्केट और गुरुदयाल स्टूडियो के सामने दही हांडी मटकी फोड़ महोत्सव किया गया जिस दौरान युवाओं ने बार बार मटकी फोड़ने के अपने को कृष्णावतार समझ कर दही हांडी को लपक रहे थे लेकिन हांडी भी काफी होशियारी ऊपर होती रही काफी प्रयास के बाद हांडी हाथ लगते ही फोड़ी गई विनय पाल मार्केट के आयोजकों ने विजेता को 1100 रुपए नगद इनाम दिया वही गुरुदयाल स्टूडियो के आयोजक शिवदयाल ने विजेता टीम को 501 रुपए का नगद पुरस्कार दिया।इस दौरान युवाओं में उत्साह दिखा।इस दौरान विनय कुमार पाल,जय मां भवानी किराना स्टोर के प्रो. अजय अग्रहरि,कौशिक अग्रहरि, पदुम अग्रहरि,दिलीप कुमार मौर्य,शुभम केशरवानी,अरुण अग्रहरि,अवधेश कुमार सरोज, व उनकी पूरी टीम वही दूसरी ओर गुरुदयाल शिव दयाल,विनोद कुमार ,अजय कुमार ,नत्थू प्रजापति, छोटू प्रजापति,विकास पाल,विकास पाल,सुशील कुमार,सुरेंद्र कुमार,संतोष अग्रहरी,अनुज प्रजापति,समेत पूरा मोहल्ला मौजूद रहे इस दौरान आयोजकों और युवाओं में उत्साह दिखा।छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की मनमोहक प्रस्तुति किया सैकड़ों दर्शकों में उत्साह दिखा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.