October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी27अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी27अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[27/08, 7:33 pm] +91 88401 88542: *दलित महिला के घर में आधी रात को उत्पात मचाते हैं दबंग*

*महगाव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलहा गांव की सुमन देवी पत्नी रमेश कुमार के घर आधी रात को उसके गांव का लल्लू अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ पहुंचकर गाली गलौज कर उत्पात मचाता है सुमन के पति की हत्या कर गायब करने की दबंग धमकी देते है महिलाओं के घर पहुंचने वाले दबंग का कहना कि जैसे तुम्हारे भतीजे को मार कर गायब कर दिया है उसका पता नहीं चला उसी तरह तुम्हारे पति को भी गायब कर देगे बताया जाता है कि दोनों परिवार के बीच पहले से विवाद चल रहा है आधी रात को दबंगों द्वारा महिला के घर पर पहुंचकर गाली गलोज करना धमकी देने और महिलाओं को परेशान करने से उनके परिवार के लोग किसी अनहोनी से भयभीत परेशान हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

[27/08, 7:33 pm] +91 88401 88542: *अकेली महिला को दबंगों ने पीटा*

*महगाव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मालक मोइद्दीनपुर गांव में अकेली महिला मोना देवी पत्नी जगरूप को जमीनी विवाद के चलते उसके गांव के फूला पुत्र जगरूप ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए महिला को बेरहमी से लात घूसों से मारपीट दिया है जिससे महिला को चोट आई है महिला ने मामले की सूचना थाना पुलिस को देकर मारपीट करने वाले दबंग पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जाता है कि महिला का आरोपियों से पहले से जमीन का विवाद चल रहा है और आरोपी जमीन पर जबरिया कब्जा करना चाहते हैं जिससे महिला के साथ वह मारपीट गाली गलौज कर रहे हैं।

[27/08, 7:44 pm] +91 99194 75893: *बालिका पर हमला नहीं गिरफ्तार हुए आरोपी*

*कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव में 26 अगस्त जन्माष्टमी के दिन सुबह 7:00 बजे अर्चना देवी पुत्री अमृत लाल के ऊपर पड़ोस के रामचंद्र की पत्नी बसंती अपनी बेटी दीपाली और राधिका के साथ मारपीट करने लगी बालिकाओं ने अर्चना को डंडे से मार दिया जिससे उसका सिर फट गया खून बहने लगा आनन फानन में अर्चना को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है पुलिस का कहना है कि मारपीट के मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकती है अदालत का निर्देश का हवाला देकर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है हमला करने वाली महिलाओं की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को अर्चना अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है और शिकायती पत्र देकर मारपीट करने वाली दीपाली राधिका बसंती की गिरफ्तारी की मांग की है

[27/08, 7:44 pm] +91 99194 75893: *दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए दिनांक 31 अगस्त तक करें आवेदन*

*कौशाम्बी* प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वतः रोजगाररत दिव्यांग व्यक्तियों, उनके सेवायोजकों एवं दिव्यांगजन के प्लेसमेण्ट अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों इत्यादि को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जायेंगा।

यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा ने देते हुए बताया कि दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रहें दिव्यांग कर्मचारी/स्वतः रोजगार एवं स्वैच्छिक संगठनों द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिनांक 31 अगस्त, 2024 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कक्ष संख्या-28, विकास भवन-मंझनपुर में उपलब्ध करा सकतें हैं।

Taza Khabar