September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27अगस्त24*बारिश में गिरा कच्चा मकान भाई बहन सहित तीन दबे*

कौशाम्बी27अगस्त24*बारिश में गिरा कच्चा मकान भाई बहन सहित तीन दबे*

कौशाम्बी27अगस्त24*बारिश में गिरा कच्चा मकान भाई बहन सहित तीन दबे*

*मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दबे लोगों को बाहर निकाल कर पहुंचाया अस्पताल*

*महेवाघाट कौशांबी* बारिश के चलते कच्चे घरों में नमी और सीलन से कच्चे मकान लगातार गिर रहे हैं जिससे जनधन की बड़ी हानि हो रही है मंगलवार की सुबह फिर महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव में बारिश के चलते राममिलन का कच्चा मकान भरभरा करके जमीदोज हो गया जिससे उसके घर में मौजूद राममिलन की पुत्री छाया देवी उम्र लगभग 18 वर्ष और उसका बेटा पिंटू उम्र लगभग 15 वर्ष वा वीरन उम्र 25 वर्ष पुत्र राम मूरत मकान के मलवे में दब गए मौके पर चीख पुकार मच गई हो हल्ला सुनकर के पूरा गांव बचाव के लिए टूट पड़ा मकान के जमीदोज मलवा को ग्रामीणों ने हटाकर उसमें दबे परिवार के तीनों लोगों को बाहर निकाला मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बताई जाती है बेशर्मी की हद तो तब हो गई है जब लगातार कच्चे घर गिरने के बाद सरकार के जनप्रतिनिधि और उनके अधिकारियों का दावा है कि गांव के गरीब लोगों को आवास उपलब्ध करा दिया गया है

बारिश में मकान गिरने की घटना के बाद एक बार फिर गांव के लोगों में सरकारी व्यवस्था के प्रति आक्रोश फैल गया लोगों का कहना है कि गरीबों को समय रहते खंड विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवास उपलब्ध नही कराया जाता गरीबों के कच्चे घर पक्के में नही बदल जाते हैं वारिश से लगातार मकान जमीदोज होते है सरकार और उनके अधिकारी समय रहते गरीबों को आवास नहीं दे पाते हैं जिससे बारिश के दिनों में गरीबों का घर लगातार जमीन दोज हो रहा है और आम जनता हादसे का शिकार हो रही है इसके पहले भी जिले के तमाम गांव में तमाम गरीबों के घर बारिश चलते गिर चुके हैं मकान जमीन डोज होने से जहां शारीरिक नुकसान हुआ है वहीं आर्थिक नुकसान भी हुआ है गरीब के घर की गृहस्ती भी गिरे मकान के मलवे में दब कर नष्ट होती है साथ ही साथ जो रहने के लिए गरीबो के पास जो कच्चा घर होता है वह भी वारिश के चलते नष्ट हो जाता है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.