December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी27अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी27अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[27/10, 6 :04 pm] +91 99194 75893: *चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक पर मानव अंग तस्करी करने का आरोप*

कौशाम्बी सरायअकिल थाने के एक गांव के बाहर जंगल में संचालित हो रहे मनोरोगी आश्रय स्थल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि संस्था का संचालक मनोरोगियों की हत्या कर मानव अंगों की तस्करी करता है। वह शव को परिसर में ही जमीन के नीचे दफन कर देता है। वहां काम कर चुके एक युवक ने शनिवार को मामले की शिकायत एसपी से करते हुए मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी ने सीओ चायल को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुरखास युसूफपुर निवासी अंसार अहमद पुत्र इस्लाम अहमद ने बताया कि एक गांव के बाहर जंगल में मनोरोगियों के इलाज के लिए एक चैरिटेबल ट्रस्ट मुक्त मानसिक दिब्यांग आश्रयस्थल का संचालन तकरीबन पिछले कई सालों से किया जा रहा है। पांच साल पहले वहां काम करने वाले का आरोप है कि संस्था का संचालक मनोरोगियों की हत्या कर मानव अंगों की तस्करी करता है और शव को परिसर में ही गड्ढा खोद कर जमीन के नीचे दफन कर देता है। उसका दावा किया है कि मनोरोगी की हत्या के बाद जहां शव दफन किया है। वह अपने एक साथी के साथ उस जगह को चिन्हित करा सकता है। उसने परिसर की जमीन की खोदाई कर जांच के बाद आश्रय संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को उसने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए जांच कराकर ट्रस्ट के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने चायल सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी को मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

[27/10, 7:16 pm] +91 88401 88542: *सीसीटीवी कैमरा लगाने पर दरोगा ने उतार दी दलित की बद्धी*

*मारपीट कर 20 हजार रुपए छीनने का चौकी इंचार्ज पर लगा आरोप*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढा गांव में अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाना दलित सोनू दिवाकर पुत्र लालचंद दिवाकर को महंगा पड़ गया शनिवार की शाम को दलित की दुकान में चौकी इंचार्ज लोधौर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने गए थे लेकिन दुकानदार फुटेज नहीं दिखा सका उसे पासवर्ड नहीं पता था उसका भाई मौके पर नहीं था जिस पर चौकी इंचार्ज लोधौर अतुल रंजन तिवारी ने दलित दुकानदार को घसीटते हुए रास्ते भर मारते पीटते पुलिस चौकी लेकर गए रास्ते में उसको जमकर मारा पीटा आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने दलित दुकानदार के जेब से 20 हजार रुपए नगद छीन लिया है मामले की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार पुलिस चौकी पहुंच गया और धरना प्रदर्शन किया जिस पर 2 घंटे बाद दलित को पुलिस चौकी से छोड़ दिया गया है लेकिन रुपया वापस नहीं किया गया है मामले की शिकायत रविवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से की है जिस पर एसपी ने थानेदार से कहा कि आप स्वयं जांच कर आख्या दे।

[27/10, 7:47 pm] +91 98391 01290: *दीपावली पर 5 दिन बाइक की खरीद पर उपहार की बौछार कर रहा है बाबा टीवीएस*

*कौशाम्बी* बाबा टीवीएस बाइक एजेंसी के बाबा चौराहा रसूलपुर गिरसा भरवारी सहित मंझनपुर मुख्यालय के ओसा रोड नगर पालिका परिषद मंझनपुर कार्यालय के पास बाबा टीवीएस बाइक एजेंसी से धनतेरस दीपावली भैया दूज सहित 5 दिनों तक टीवीएस बाइक की खरीद पर उपहार की बौछार की गई है वीआईपी कंपनी का अरिष्टोकेट सूटकेस बाइक की खरीद में ग्राहकों को गिफ्ट दिया जा रहा है

बुधवार को न्यू रेडर बाइक की लॉन्चिंग एजेंसी मालिक और कंपनी के अधिकारियों द्वारा बाबा चौराहे भरवारी में की गई थी धनतेरस दीपावली भैयादूज के पर्व पर 5 दिनों तक बाबा टीवीएस के किसी भी शो रूम से बाइक खरीदने पर ढेर सारे उपहार देने की घोषणा एजेंसी मालिक द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि 99 हजार 999 रुपए की कीमत पर बाबा टीवीएस में न्यू रेडर बाइक मिलेगी न्यू रेडर बाइक इस समय युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है एक तरफ मंहगे उपहार दूसरे तरफ बेहतर माइलेज और अच्छी बाइक मिलने से टीवीएस बाइक के खरीदारों की भीड़ एजेंसी में बढ़ रही है

धनतेरस दीपावली और भैयादूज के शुभ अवसर पर टीवीएस की कोई बाइक लेने पर बाबा टीवीएस अपने ग्राहकों को अरिस्टोकेट का वीआईपी सूटकेस इनाम में दे रहा है मनीष केशरवानी ने बताया कि बाइक की खरीद में इनाम में दिए जाने वाले वीआईपी सूटकेस की कीमत 7300 है इसके अलावा और तमाम ढेर सारे इनाम भी बाबा टीवीएस अपने ग्राहकों को धनतेरस दीपावली और भैयादूज पर टीवीएस बाइक की खरीद में दे रहा है दीपावली त्योहार के पूर्व से ही बाबा टीवीएस में बाइक खरीदने वाले ग्राहकों की भारी भीड़ लग रही है

[27/10, 7:53 pm] +91 99191 96696: *होमियोपैथी क्लीनिक की आड़ में चल रहा एक दर्जन बेड का अवैध अस्पताल*

*कौशाम्बी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के पूर्व कार्यालय सीएमओ के आगे नहर रोड में वर्तमान सीएमओ आफिस से आधा किलोमीटर की दूरी पर होमियोपैथी क्लीनिक की आड़ में चलने वाले एक दर्जन बेड के अवैध अस्पताल से सीएमओ अनभिज्ञ बने हुए है इस अस्पताल में होम्योपैथिक की आड़ में एलोपैथिक इलाज किया जाता है अस्पताल का नियमानुसार रजिस्ट्रेशन नहीं है आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों को इस अस्पताल में मरीजो की देख रेख में लगाया गया है इन स्वास्थ्य कर्मियों के पास योग्यता का कोई प्रमाण नहीं है बताया जाता अस्पताल संचालक भी सरकारी अस्पताल की ड्यूटी में है लेकिन सरकारी ड्यूटी छोड़कर के यह निजी नर्सिंग होम संचालन करने में ब्यस्त दिखाई पड़ रहा है जनपद मुख्यालय में चारों ओर अवैध नर्सिंग होम की बाढ़ आ गई है जिधर देखो उधर कुकुरमुत्ता की तरह अनपढ़ गवार लोगों ने अस्पताल खोल रखा है और सीएमओ साहब कार्रवाई करने से दहशत खाते हैं।

[27/10, 7:53 pm] +91 99191 96696: *सरकार की नींव हिलाने की बात करने वाले संघ और संगठन के पदाधिकारियो पर कब सरकार लेगी निर्णय*

*कौशाम्बी।* सरकार से मोटा बेतन या मानदेय लेकर नौकरी करने वाले लोगों द्वारा संघ और संगठन बनाकर सरकार के विरोध में राज्य कर्मी और संविदा कर्मियों को बरगलाकर आवाज बुलंद करने के मामले को सरकार और अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो आने वाले दिनों के लिए देश प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं है सरकार से मानदेय या वेतन लेने के बाद आंगनवाड़ी आशा पंचायत मित्र सफाई कर्मी विधुत कर्मी रोडवेज़ कर्मियों सहित विभिन्न विभाग के राज्य कर्मियों और संविदा कर्मियों द्वारा वेतन या मानदेय लेने के बाद भी ड्यूटी नहीं दी जाती है पूरे समय संघ और संगठन की मजबूती के लिए काम किया जाता है संघ और संगठन के पदाधिकारियों के वेतन और मानदेय लेने के बाद अपनी ड्यूटी ना देने वाले बिभिन्न संघ और संगठन के पदाधिकारी पर विभागीय अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं इससे संघ और संगठन बनाकर यह पदाधिकारी वेतन मानदेय तो लेते हैं लेकिन रत्तीभर काम नहीं करते हैं आए दिन जनपद मुख्यालय में संगठन के नेताओं द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाती है जमकर भड़ास निकाली जाती है अपने स्वार्थ के लिए सरकारी योजनाओं को फेल बताया जाता है बल्कि इतना ही नही विभिन्न विपक्ष के राजनीतिक दल के नेताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य सरकार विरोधी नारेबाजी कर आम जनता को सरकार के कार्यो नीतियों से भ्रमित करते हैं एक तरफ सरकारी कार्य प्रभावित होता है दूसरी तरफ सरकार विरोधी नारेबाजी से आम जनता भ्रमित होती है सवाल उठता है कि जब सरकार से वेतन और मानदेय पाते हैं तो अपनी ड्यूटी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक इनके द्वारा क्यों नहीं किया जाता है संगठन और संघ की मीटिंग के नाम पर कौशांबी छोड़कर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जनपदों में संगठन के पदाधिकारी का कार्यक्रम दिन प्रतिदिन लगा रहता है जिससे इन पदाधिकारी द्वारा सरकारी कार्यों का समय से निर्वहन नहीं किया जाता है बल्कि दबाव में अन्य कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी दे दी जाती है इस बात की जानकारी बखूबी विभाग के अधिकारियों को होती है लेकिन विभागीय अधिकारी भी भ्रष्टाचार के आकंठ में इस तरह से डूबे हुए हैं कि संघ और संगठन के पदाधिकारी के आगे उन्होंने घुटने टेक दिए हैं उन्हें इस बात का भय है कि यदि संघ और संगठन के पदाधिकारी के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के बारे में सवाल उठाए गए तो संघ और संगठन के पदाधिकारी उनकी शिकायत शुरू कर उनके भ्रष्टाचार की बखिया उधेड़ कर उन्हें बेनकाब कर देंगे जिससे अधिकारी और संघ संगठन के पदाधिकारियों के बीच मौन स्वीकृति बन गई है और दोनों एक दूसरे के कार्यों पर हस्तक्षेप नहीं करते जिससे सरकारी कार्य प्रभावित होते हैं और संघ संगठन के पदाधिकारी विभिन्न प्रकार की जायज नाजायज मांग को लेकर अक्सर धरना प्रदर्शन कर सरकार की नींव हिलाने में लगे हैं संघ संगठन बनाकर धरना प्रदर्शन करने वाले संविदा कर्मियों और राज्य कर्मियों के कारनामों को गंभीरता से लेना होगा और वेतन लेने के बाद काम ना करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी करनी होगी तभी सरकारी कार्यालय की व्यवस्था में सुधार होगा।

[27/10, 7:57 pm] +91 96486 24949: *महिला सहित तीन गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना करारी वा कौशाम्बी थाना पुलिस टीम द्वारा 60 लीटर अवैध शराब के साथ चंचला देवी अल्लु बीरेन्द्र सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों का पुलिस ने न्यायालय में चालान किया है

*
[27/10, 7:57 pm] +91 96486 24949: *चोरी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा चोरी के वांछित अभियुक्त धीरू चंद्र पुत्र जगपत पाल को गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है

[27/10, 7:57 pm] +91 96486 24949: *अवैध पटाखा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा 9.512 किलो ग्राम अवैध पटाखा के साथ अभियुक्त प्रदीप पटेल पुत्र लल्लू पटेल निवासी मारधरा को कशिया पूरब मूरतगंज के पास से गिरफ्तार किया है दीपावली पर अवैध तरीके से पटाखा बेचने में लगा था पुलिस को भनक लग गयी और गिरफ्तार कर लिया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है

[27/10, 7:57 pm] +91 96486 24949: *दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त दिलीप को गिरफ्तार किया है दुष्कर्म का आरोपी कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है जिस पर बीते दिनों दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है

[27/10, 9:12 pm] +91 98391 01290: *नारी सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में ब्यापक अभियान*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश में नारी सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत जिले के संपूर्ण थाना पुलिस की महिला सिपाहियों के साथ-साथ महिला थाना पुलिस टीम द्वारा अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर चौपाल लगाकर बालिकाओं महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में बताया जा रहा है इसी क्रम में महिला थाना पुलिस टीम के साथ-साथ संपूर्ण थाना पुलिस की महिला पुलिस द्वारा रविवार को भी महिलाओं बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि हर तरह की उन्हें सुरक्षा दी जाएगी तथा उन्हें महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

[27/10, 9:12 pm] +91 98391 01290: *दीपावली त्यौहार पर पूरी तरह से मुस्तैद है कौशांबी पुलिस*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में आगामी त्यौहारों धनतेरस दीपावली भैया दूज के पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिले के समस्त थाना पुलिस सर्किल पुलिस चौकी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ कई दिन से पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है इसी क्रम में रविवार को भी जिले के संपूर्ण थाना पुलिस सर्किल पुलिस चौकी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लोगों से संवाद कर त्यौहार को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

[27/10, 11:16 pm] +91 98391 01290: *पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा से समझौता नही– उमेश द्विवेदी*

*संजीव कुमार मौर्य को फूलपुर और राजेश कुशवाहा को सोरांव का पुनः बनाया गया अध्यक्ष*

*बहरिया* भारतीय पत्रकार संघ की तहसील स्तरीय शीतकालीन बैठक रविवार को बहरिया ब्लाक परिसर के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवदत्त नारायण त्रिपाठी और संचालन राज मौर्य ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्रता की शिकायतें आ रही हैं। शासन प्रशासन पत्रकारों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिए भारतीय पत्रकार संघ सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी, धर्मराज पटेल बागी और संघ के तहसील संरक्षक ओम कृष्ण शुक्ल ने भी बैठक में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित किया। बैठक में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने संजीव कुमार मौर्य को फूलपुर और राजेश कुशवाहा को पुनः सोरांव तहसील का सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया। इसके साथ ही ओम कृष्ण शुक्ल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, चंद्र शेखर यादव को प्रयागराज मंडल का सदस्य के साथ ही फूलपुर और सोरांव तहसील का प्रभारी और राहुल दुबे को जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत किया। इस मौके पर संघ के जिला मंत्री राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ त्रिकाली, देशराज, हरीनाथ शास्त्री, तालिब अंसारी, महेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, शिव बहादुर यादव, राधेश्याम विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

*भारतीय पत्रकार संघ का विस्तार*

भारतीय पत्रकार संघ की तहसील इकाई फूलपुर के अध्यक्ष संजीव कुमार मौर्या एवं तसील इकाई सोराव के अध्यक्ष राजेश कुमार कुशवाहा उर्फ पिंटू एवं पदाधिकारियों को पुनः एक वर्ष के लिए मनोनीत किया गया।

ओम कृष्ण शुक्ल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,नरेन्द्र द्विवेदी प्रदेश कार्यकारी सदस्य,चन्द्र शेखर यादव को मंडल कार्यकारिणी सदस्य प्रयागराज मंडल एवं राहुल दुबे को जिला संयुक्त मंत्री प्रयागराज बनाया गया यह मनोनयन राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री भारतीय पत्रकार संघ के शिव दत्त नारायण त्रिपाठी एवं जिला महामंत्र भारतीय पत्रकार संघ के राजेंद्र तिवारी उर्फ त्रिकाली के प्रस्ताव पर भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र द्विवेदी द्वारा किया गया।विकास खंड बहरिया में भारतीय पत्रकार की शीत कालीन बैठक आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवदत्त नारायण त्रिपाठी ने किया।बैठक को भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय उमेश चन्द्र द्विवेदी ने बतौर मुख्य अति संबोधित किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.