February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27अक्टूबर23*12 दिन बाद भी दो सगे भाइयों के घर में लाखों की चोरी का नही हुआ खुलासा*

कौशाम्बी27अक्टूबर23*12 दिन बाद भी दो सगे भाइयों के घर में लाखों की चोरी का नही हुआ खुलासा*

कौशाम्बी27अक्टूबर23*12 दिन बाद भी दो सगे भाइयों के घर में लाखों की चोरी का नही हुआ खुलासा*

*कहीं ऐसा तो नहीं चोरी के मामले को पचाने में लग गई स्थानीय थाना पुलिस*

*कौशाम्बी।**मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालक पिंजरी गांव में 15 अक्टूबर को दो सगे भाइयों के घर में लाखों की चोरी हो गई थी। 12 दिन बाद भी लाखों की चोरी में पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है। इस घटना के खुलासे में झोल ही झोल दिखाई पड़ रहा है। चोरी का खुलासा ना होने पर स्थानीय थाना पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। लोगों की माने तो थाना पुलिस चोरी के मामले को पूरी तरह से पचाने में लग गई है। पुलिस के रवैए से चोरों को राहत मिल रही है वहीं दूसरी तरफ पीड़ित को न्याय मिलता दिखाई नहीं पड़ रहा है। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तमाम अहम सुराग लगे थे उनके वीडियो भी वायरल हुए लेकिन घटना का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी।

जानकारी के मुताबिक कमल सिंह और नरेंद्र सिंह निवासी मालक पिंजरी के चकिया गांव शमशाबाद चौकी मंझनपुर के घर मे 15 अक्टूबर की रात को 25 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। कमल सिंह गांव के बाहर घर बना कर रहने लगे लेकिन अपने पैतृक घर में उन्होंने अपने सोने चांदी के जेवर और रुपए रख दिए थे बगल में उनके भाई नरेंद्र सिंह का घर है नरेंद्र सिंह के घर घुसे चोरों ने पहले उनके घर को निशाना बनाया फिर कमल सिंह के घर को निशाना बनाया नरेंद्र सिंह ने वीडियो वायरल कर घटना का खुलासा किया है। उसी रात संतलाल पासी के यहां भी चोरी हुई है चोरी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार किया भूसा से चोरी का माल बरामद भी किया गया। आरोपियों ने घटना के मुख्य सूत्रधार का नाम भी बताया लेकिन मुख्य सूत्रधार को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है और पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है चर्चाओ पर जाए तो चोर को बचाव करने के नाम पर सेटिंग हो गई है। लोगों की माने तो एक चर्चित दाढ़ी वाले बाबा जी इस पूरी घटना में शामिल आरोपियों को बचाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं जिससे 12 दिन बाद भी घटना का पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है और पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया है। आला अधिकारी मामले को संज्ञान लेंगे तो दो भाई के घर में चोरी कराने वाला जहां जेल जाएगा वही चौकी इंचार्ज पर की लापरवाही भी उजागर होगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.