कौशाम्बी27अक्टूबर23*विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर डीआईओएस ने किया सम्मानित*
*मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कौशाम्बी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया*
*कौशाम्बी।* जनपद प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुयीं मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद कौशाम्बी के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया,विजेता खिलाडियों में सचिन कुमार ने चक्का फेंक में प्रथम योगेश कुमार ने सौ मीटर दौड़ रीले द्वितीय में प्रथन अर्पित कुमार ने गोला फेंक में प्रथम सुखेन्द्र प्रथम पांच हजार मीटर पैदल चाल में रचना देवी प्रथम चार सौ मीटर,छः सौ मीटर दौड़ रीले प्रथम में कोमल प्रथम तीन सौ मीटर दौड़ पैदल चाल 3 हजार मीटर प्रथम में कौशिल्या देवी प्रथम चार सौ मीटर दौड़ में छाया पाल प्रथम बाघा दौड़ में रमा निवास आठ सौ मीटर प्रथम,पन्द्रह सौ मीटर में प्रथम,तीन हजार मीटर में प्रथम,4×100 रीले प्रथम में
लवलेश कुमार चार सौ मीटर ,दो सौ मीटर में छोटकू सेन चार सौ मीटर में प्रथम,आठ सौ मीटर में द्वितीय वा नन्द किशोर प्रथम दो सौ मीटर,त्रिकूद,रीले में हिमांशू प्रथम पैदल चाल मेंमान सिंह द्वितीय आठ सौ मीटर पन्द्रह सौ मीटर,तीन हजार मीटर में सतेन्द्र द्वितीय छः सौ मीटर मे तमन्ना द्वितीय आठ सौ,पन्द्रह सौ,तीन हजार में मधु देवी द्वितीय गोला में मनाली द्वितीय वाक रेस में संध्या तिवारी द्वितीय हैमर के रजनीश द्वितीय ऊँची कूद में सिद्धार्थ सिंह रीले रेस में प्रथम ,दो सौ मीटर में तृतीय में आजाद तृतीय पोल वाल्ट में मंदीप तृतीय हैमर में सपना रीले रेस में प्रथम,बाधा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह छाया देवी तीन हजार मीटर वाक रेस में द्वितीय वा रामपति बाधा दौड़ में द्वितीय,रीले दौड़ में प्रथम प्राप्त किया रिंकी देवी ऊँची कूद में द्वितीय और खुशबू रीले दौड़ में प्रथम वा गुनगुन देवी को ऊँची कूद में तृतीय स्थान मिला अंशू देवी रीले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता समस्त खिलाड़ियों को जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी डॉ. सचिदानंद यादव द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय में बुलाकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में कौशाम्बी जनपद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के अवसर पर श्याम लाल क्रीडा सचिव चन्द्र भूषण पाण्डेय पूर्व क्रीडा सचिव चुन्नी लाल,डॉ.रामकिरण त्रिपाठी प्रधानाचार्य,दिनेश कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहें |
More Stories
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है
प्रयागराज 06जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।