November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कौशाम्बी27अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[27/10, 4:20 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*

*आज से शुरू हुआ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम*

9 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे लोग

26 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग नाम जुड़वा सकेंगे

लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत हुई

जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी कार्यक्रम में रहे मौजूद
[27/10, 4:48 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पहले आवक पहले पावक के आधार पर मिलेगा आलू बीज*

*कौशाम्बी* जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के कृषकों/आलू उत्पादकों को सूचित किया है कि निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराया गया आलू बीज यथाः-कु0 बहार, कु0 ख्याति, कु0 पुखराज एवं कु0 आनन्द का वितरण कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी से पहले आवक पहले पावक के आधार पर आलू वितरण पंजिका में दर्ज कराकर नकद मूल्य पर प्राप्त किया जा सकता हैं। उन्होंने कृषकों से अपील किया है कि वह अपना आधार कार्ड एवं 6 माह के अन्दर की खतौनी की फोटो प्रति के साथ आयें। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त मेथी, धनिया, एवं मूली का उच्च गुणवत्तायुक्त बीज भी विभाग में उपलब्ध है इच्छुक कृषक नकद मूल्य जमा करके बीज प्राप्त कर सकतें है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/10, 4:49 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मत्स्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति दैवीय आपदाओं से हुई क्षति का लाभ प्राप्त करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*

*कौशाम्बी* मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ने सूचित किया है कि मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत जनपद के मत्स्य पालकों/मछुआरों मत्स्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों/समितियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को दैवीय आपदाओं से हुई क्षति एवं गम्भीर बीमारियों के लिए चिकित्सा सहायता प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि सहायता प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी कार्यालय, सहायक निदेशक मत्स्य, विकास भवन, मंझनपुर से प्राप्त की जा सकतीं है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/10, 4:54 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित*

*कौशाम्बी* अन्य पिछड़े वर्ग अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र लाभार्थियों के लिए नई प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण/ई0के0वाई0सी0 लागू की गयी है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार ने देते हुए बताया कि पात्र लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/10, 8:23 pm] +91 99191 96696: *खंड शिक्षा अधिकारी के ठेंगे पर है शिक्षा निदेशक लखनऊ का आदेश*

*18 अक्टूबर को भेजे पत्र में शिक्षा निदेशक ने एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही कर आख्या मांगने के मामले में नहीं हुआ पालन*

*कौशाम्बी।* नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं का नैतिक पतन इस कदर हो गया है कि अब उसकी चर्चा गली कूचे में होने लगी है शिक्षिकाएं खुद नैतिकता का पालन नहीं कर रही है तो कैसे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को वह नैतिकता का पालन करना सिखाएंगी इतना ही नहीं शिक्षिकाओं के साथ-साथ अब खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी भी नैतिकता का पालन करना भूल गए हैं परिषदीय विद्यालयों में नियमों के विपरीत कार्य करने वाली शिक्षिकाओं के बचाव में आखिर खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी क्यों जोर आजमाइश करने में लगे हैं जबकि दोषी शिक्षिकाओं पर कार्यवाही करने का निर्देश 18 अक्टूबर को शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ ने पत्र संख्या 727 के जरिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी को भेज कर दिया है शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ ने भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया है कि एक सप्ताह के अंदर दोषी शिक्षिकाओं का वेतन अवरुद्ध करते हुए आख्या से अवगत कराए लेकिन शिक्षा निदेशक के आदेश को एक सप्ताह से अधिक बीत गया है और शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश पर अभी तक ना तो कार्यवाही हुई है और ना ही दोषी शिक्षिकाओं का वेतन अवरुद्ध किया गया है शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश के बाद केवल उनके आदेश को खंड शिक्षा अधिकारी के पास फॉरवर्ड करके बेसिक शिक्षा अधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को भूल गए हैं आखिर शिक्षा विभाग में नैतिकता का पाठ पढ़ने वाली शिक्षिकाओं को नैतिकता का पाठ अब बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं पढ़ाएंगे तो फिर इन शिक्षिकाओं को नैतिकता का पाठ कौन पढ़ाएगा।

गौरतलब है कि गांधी जयंती और उसके एक दिन पूर्व 1 अक्टूबर को विद्यालय को खुला रखने और स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई करने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नेवादा विकासखंड के चलौली विद्यालय में शिक्षिकाएं स्मिता वर्मा और श्वेता श्रीवास्तव नहीं पहुँची जिस पर मामले की शिकायत प्रधानाध्यापिका वंदना सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला अधिकारी से लेकर के मामले की शिकायत शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से 4 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को किया प्रधानाध्यापिका के शिकायत को शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ में गंभीरता से लिया और 18 अक्टूबर को पत्र संख्या 727 के जरिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए लिखा कि दोषी शिक्षिकाओं का वेतन अवरुद्ध करते हुए एक सप्ताह के अंदर शिक्षा निदेशक को आख्या उपलब्ध कराए लेकिन शिक्षा निदेशक का यह पत्र बेसिक शिक्षा विभाग में हवा हवाई साबित हो रहा है आखिर कब तक तानाशाही पूर्वक कौशांबी का बेसिक शिक्षा विभाग संचालित होता रहेगा शिक्षा निदेशालय के आदेश का पालन करने के बजाय दोषियों को बचाने का प्रयास किया जाता रहेगा दोषी शिक्षिकाओं की ओर से उन्हें बचाने के हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं विभागीय अधिकारियों का बल पाने के बाद दोषी शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापिका के साथ गाली-गलौज किया उन्हें जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया गांधी जयंती पर अनुपस्थित रहने की शिकायत के बाद भी प्रधानाध्यापिका के साथ शिक्षिकाओं ने गाली गलौज और अभद्रता की थी जिससे प्रधानाध्यापिका भयभीत है मामले की शिकायत प्रधानाध्यापिका वंदना सिंह ने 12 अक्टूबर को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को पत्र भेजकर की है 15 दिन बीत जाने के बाद यह मामला भी पुलिस की फाइल में जांच के नाम पर लंबित है अभी तक इस मामले में भी दोषी शिक्षिकाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोषी शिक्षिकाओं की गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं हुई है जिससे योगी सरकार के कार्यकाल में अधिकारियों की तानाशाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।

[27/10, 8:23 pm] +91 99191 96696: *नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज*

*दूसरे गांव के रहने वाले वीरेंद्र फौजी पर फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव जीतने का लगा आरोप*

*कौशांबी।* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष के खिलाफ जालसाज़ी का मुकदमा मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज लर लिया है कूट-रचित दस्तावेज़ के जरिये अध्यक्ष पद हथियाने का आरोप लगा है सीजेएम कोर्ट को मंझनपुर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज होने की रिपोर्ट भेजी है।

भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर के खिलाफ थाना पुलिस ने जालसाज़ी का मुक़द्दमा शुक्रवार को दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की आख्या रिपोर्ट सीजेएम कोर्ट को पेश कर जानकारी दी है। अध्यक्ष मंझनपुर पर कूट रचित दस्तावेज़ के जरिये पद को हासिल करने का आरोप लगा है। अधिवक्ता के मुताबिक उनके क्लाइंट ने अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की मांग की थी, लेकिन अफसरो द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर उनको अदालत की शरण लेनी पड़ी है। जिसमे कोर्ट ने थाना मंझनपुर पुलिस को गंभीर धाराओ मे केस दर्ज कर विवेचना का आदेश जारी किया था।

नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार (फौजी) की मुस्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को थाना मंझनपुर पुलिस ने उनके खिलाफ क्रम नंबर 417 सन 23 मे धारा 465 के तहत मुक़द्दमा दर्जकर आख्या रिपोर्ट कोर्ट मे पेश की है। रिपोर्ट मे मामले की विवेचना शुरू कराये जाने की बात कह गई है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पर कूट रचित दस्तावेज़ के जरिये लोक सेवक का पद भाजपा के टिकट पर हथियाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार (फौजी) मूल रूप से बहादुर गाव के रहने वाले है। जो निकाय चुनाव क्षेत्र के बाहर का गाव है। निकाय चुनाव मे भाजपा से टिकट मिलने के बाद उन्होने निकाय क्षेत्र के कस्बा ओसा का एक निवास प्रमाण पत्र जारी करा लिया। जिसके आधार पर वीरेंद्र कुमार ने निकाय चुनाव मे निर्वाचन दाखिल कर न सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि जीत हासिल कर नपा अध्यक्ष का पद हासिल कर लिया।

अधिवक्ता ने बताया कि वादी पवन कुमार ने उसके जरिये अदालत मे भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के फर्जी वाडे को सामने लाकर कानूनी कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर कोर्ट मे थाना मंझनपुर पुलिस को एफ़आईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये थे। थाना पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट मे आख्या रिपोर्ट देकर क्राइम नंबर 417 सन 23 मे धारा 465 मे केस दर्ज कर जांच किए जाने की बात कही है।

*झूठा आरोप लगाकर वापस कराया था निर्वाचन याचिका*

*कौशाम्बी।* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार (फौजी) के अध्यक्ष निर्वाचित व शपथ ग्रहण करने के बाद से उनकी मुस्किल बढ़ी हुई है। इसके पहले अगस्त माह मे अध्यक्ष के खिलाफ मुख्य प्रतिद्वंदी बीएसपी के दशरथ लाल ने निर्वाचन चुनौती याचिका दाखिल कर अदालत से निर्वाचन रद्द किए जाने की मांग उठाई थी। खास बात यह रही कि राजनैतिक उठापटक एवं वादी मुक़द्दमा रहे दशरथ लाल के बेटे पर गैंग रेप जैसे झूठे मामले का आरोप लगने के बाद उन्होने दबाव मे निर्वाचन चुनौती याचिका वापस ली थी।

[27/10, 8:55 pm] +91 99562 82731: *विवाहिता को जलाने का प्रयास करने वालों की महीनो बाद नहीं हुई गिरफ्तारी*

*बिरादरी रिश्तेदारों के बीच पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल के लोग मानने को तैयार नही हुए*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड़ की एक विवाहिता की शादी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में लगभग दो वर्ष पहले हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही और दहेज लाने की डिमांड शुरू हो गई दहेज की रकम न मिलने पर ससुराल में विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट गाली गलौज और उसके साथ जुल्म अत्याचार किया जाना शुरू कर दिया अत्याचार की हद तो तब पार हो गई जब पेट्रोल डालकर विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास ससुरालियों द्वारा किया गया था इतना ही नहीं शादी में मिले सोने चांदी की जेवर नगद रुपए वा अन्य सामान भी मारपीट कर विवाहिता से छीन लिए गए मामले को लेकर बिरादरी रिश्तेदारों के बीच पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल के लोग मानने को तैयार नही हुए और उनका अत्याचार कम नहीं हुआ बार-बार मारपीट से प्रताड़ित होकर विवाहिता जान बचाकर भाग कर मायके आई और अपने माता को मामले की पूरी जानकारी दी ससुराल से त्रस्त विवाहिता ने मामले की सूचना कोखराज थाना पुलिस को 23 सितम्बर को दिया विवाहिता के प्रार्थना पत्र में कोखराज थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन मुकदमा दर्ज करने को लगभग 1 महीने बीत रहे है लेकिन जांच के नाम पर अभी तक कोखराज पुलिस ने विवाहिता पर अत्याचार करने वाले उसके ससुरालियों को गिरफ्तार नहीं किया है जांच के नाम पर पुलिस मामले में लीपा पोती करने में लगी है विवाहिता ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए मुकदमे के नामजद अभियुक्तों पति सर्वेश गुप्ता समेत जेठ जेठानी सास आदि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है

[27/10, 8:55 pm] +91 99562 82731: *ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश*

*कौशाम्बी* मंझनपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लाल दिवाकर के विरुद्ध अदालत ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश करारी पुलिस को दिया है मामले में महिला ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला के बेटे को विद्युत करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया है जबकि इसी मामले में महिला ने पहले जनरेटर के करंट से बेटे की मौत की बात की जानकारी पुलिस थाना को दी थी घटना एक वर्ष पुरानी है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.