कौशाम्बी27अक्टूबर23*अमृत कलश बस यात्रा लखनऊ के लिए रवाना*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने “मेरी माटी-मेरा देश” के तहत् अमृत कलश यात्रा बस को डायट मैदान, मंझनपुर से हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया शुक्रवार को डायट मैदान मंझनपुर से भव्य शोभायात्रा निकालते हुए अमृत कलश यात्रा बस को रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे बतादें कि कल दिनाँक 26 अक्टूबर 2023 को जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों संबंधित अधिकारियों द्वारा नगर निकायों विकास खण्डों से भव्य शोभायात्रा के साथ लाए गए अमृत कलश को एकत्र किया गया था।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,