May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी27अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[27/10, 17:33] +91 99191 96696: *डेंगू पर जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी: जिला मलेरिया अधिकारी*

*डेंगू के सामान्य लक्षण पर भी चिकित्सक की राय लें कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में संक्रमण के बाद खतरा अधिक*

*शरीर में न होने पाए पानी की कमी और खान-पान का रखें विशेष ख्याल*

*कौशाम्बी।* जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने कहा कि समय पर डेंगू के लक्षण पहचान कर बीमारी को गंभीर रूप लेने से रोका जा सकता है। डेंगू के लक्षण शुरुआत में फ्लू के जैसे हो सकते हैं। इसलिए चिकित्सक की सलाह के अनुसार पहले जांच कराएँ फिर रिपोर्ट के आधार पर इलाज शुरू करें। डेंगू के मरीज व जनसमुदाय डेंगू के सामान्य लक्षण को भी गंभीरता से लें व पूरे अहतियात के साथ पूरा इलाज कराएं डेंगू को लेकर जरा सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है

उन्होने कहा कि “रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बच्चे व बुजुर्गों के साथ-साथ ऐसे लोग जो डायबिटीज, टीबी, एचआईवी और कैंसर से पीड़ित हैं उन्हें डेंगू का खतरा ज्यादा है। डेंगू संक्रमित होने पर ऐसे लोगों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगता है व इन्हें रिकवर होने में अन्य लोगों की तुलना में अधिक समय लग सकता है। इसके अलावा यदि किसी को पहले भी डेंगू बुखार हो चुका है और दोबारा फिर से संक्रमित हो जाता है तो डेंगू संक्रमण का जोखिम उस व्यक्ति को अधिक रहता है।“

डॉक्टर अनुपमा मिश्रा ने कहा कि खुद न बनें डॉक्टर, प्रमाणित चिकित्सालय में कराएं इलाज
डॉक्टर की सलाह के बिना सामान्य बुखार या डेंगू के बुखार में मरीज को कोई भी दर्दनिवारक दवा या एंटीबॉयटिक दवा न दें अधिक आवश्यकता पड़ने पर केवल पैरासीटामॉल दें। बुखार 100 से 102 के बीच रहे शरीर को ठंडे पानी से स्पंज करें। यह तब तक करें, जब तक शरीर का तापमान सामान्य न हो जाए। डेंगू होने पर केवल प्रमाणित चिकित्सालय में ही इलाज कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि डिहाइड्रेशन से करें बचाव व खान-पान का रखें ख्याल मरीज में को पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन कराएं। डिहाइड्रेशन की समस्या होने से तबीयत और ज्यादा खराब हो सकती है। सादा पानी, नींबू पानी, दूध, लस्सी, छाछ और नारियल पानी का भरपूर सेवन कराएं। शरीर में पानी की कमी नहीं होने देनी चाहिए। मरीज ले शरीर में प्रत्येक दिन कम से कम 3 से 4 लीटर पानी लिक्विड जाना चाहिए। इसके साथ ही हर 1 से 2 घंटे में रोगी को कुछ ना कुछ खाने के लिए देते रहें। फास्ट फूड न लें।

डेंगू रोगियों को सावधान करते हुए डॉक्टर अनुपमा मिश्रा ने कहा कि मच्छरदानी का उपयोग व साफ-सफाई का रखें ध्यान
मरीज के पर्सनल हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। मरीज के कमरे में नमी न रहे क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी व नमी वाली जगह पर छिपे हो सकते हैं। मरीज के कपड़े व बिस्तर रोजाना बदलें व हाथ-पैर धोने या नहाने के लिए हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें। बेड पर मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। साथ ही घर के अन्य सदस्य भी मच्छरों से बचाव के लिए हर संभव तरीका अपनाएं। ताकि मच्छर रोगी को काटने के बाद परिवार के अन्य लोगों में यह बीमारी ना फैला सकें।

[27/10, 17:33] +91 99191 96696: *अंबेडकर मूर्ति फिर न लगाए जाने से आक्रोशित किसानों ने किया धरना प्रदर्शन*

*कौशांबी।* रसूलपुर सुकवारा ग्राम सभा में पार्क में रक्खी अंबेडकर की मूर्ति को बीते दिनों अराजक तत्वों ने हटा दिया था जिस पर किसान यूनियन भानु गुट ने अधिकारियों को सूचित कर फिर से अंबेडकर की मूर्ति रखने की मांग की थी भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि इसी पार्क में अंबेडकर मूर्ति के सामने बीते कई वर्षों से अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है और सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नियत रखने वाले कुछ अराजक तत्व मूर्ति को हटाकर जमीन कब्जा करना चाहते हैं भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिला अध्यक्ष संजय सिंह यादव के नेतृत्व में तमाम किसान उप जिलाधिकारी से मिले और अंबेडकर पार्क में फिर से मूर्ति स्थापित करने की मांग की है

[27/10, 17:33] +91 99191 96696: *हासिमपुर किनार के भ्रष्टाचार की जांच ना पूरी होने से आक्रोशित किसान नेता करेंगे डीएम का घेराव*

*कौशांबी* नेवादा विकासखंड क्षेत्र के हासिमपुर किनार गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेताओं ने 17 अक्टूबर को जिलाधिकारी से की थी जिला अधिकारी ने प्रकरण में जांच का निर्देश भी दिया लेकिन हासिमपुर किनार के भ्रस्टाचार की जांच नहीं पूरी हो सकी है जिससे भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है जांच और कार्यवाही ना पूरी होने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव ने ऐलान किया है कि यदि भ्रष्टाचार की जांच में हीलाहवाली की गई तो आक्रोशित सैकड़ों किसान बलहे पुर कार्यालय से बूंदा तिलहापुर मोड़ बेनीराम कटरा करारी ओसा के रास्ते पैदल यात्रा कर जिला अधिकारी कार्यालय पहुँचेगे और जिलाधिकारी का अनिश्चित कालीन घेराव करेंगे उन्होंने इस संबंध में एडीजी जोन को पत्र देकर सूचित किया है कि घेराव के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाएं

[27/10, 18:44] +91 95549 78900: *सपा नेता आज़म खान की हेट स्पीच मामले में दोषी करार*

*सपा विधायक आज़म खान की विधायकी पर संकट*

*रामपुर की MP/MLA कोर्ट आज़म खान की हेट स्पीच मामले में सुनाया फ़ैसला।*

*आज़म खां पर 2019 के लोकसभा चुनाव में PM मोदी और DM रामपुर के खिलाफ हेट स्पीच देने का है आरोप।*

*7 अप्रैल 2019 को आजम खां ने PM मोदी और तत्कालीन DM आंजनेय कुमार सिंह के खिलाफ दी थी हेट स्पीच*।

*हेट स्पीच के मामले 153A में अधिकतम 3 साल की कैद और जुर्माने का है प्रावधान।*

*आज़म खान को हेट स्पीच के मामले में हुई 3 साल की सजा तो चली जायेगी आजम की विधायकी**।

*आज़म ख़ान को सशर्त जमानत मिली !!*

*आज़म ख़ान को भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई,विधायकी गई !!*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.