कौशाम्बी26सितम्बर23*अलवारा का मेला और दंगल देखने के लिए उमड़ी भीड़*
*महेवाघाट कौशाम्बी* सरसावा विकासखंड के अलवारा ग्राम सभा में एक दिवसीय दंगल एवं मेले को देखने के लिए क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चो की भीड़ उमड़ पड़ी महिला पुरुषों बच्चो ने मेला का जमकर लुफ्त उठाया मेले में लगी दुकानों में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की मंगलवार की शाम को मेला समापन हुआ है अलवारा ग्राम सभा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक दंगल एवं मेले का आयोजन किया गया दंगल में से दूर-दूर के पहलवानो ने अपनी कुश्ती और कला का प्रदर्शन किया जिसे देखने के लिए मेला मैदान में दर्शकों की भीड़ जमा रही ग्राम प्रधान दया शंकर सरोज द्वारा पहलवानों को उपहार देखकर उनका हौसला बढ़ाया गया आसपास गांव के लोगों ने मेले में जमकर खरीददारी किया मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार भ्रमणशील रही
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*