August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26मार्च24*चायल कस्बा में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च*

कौशाम्बी26मार्च24*चायल कस्बा में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च*

कौशाम्बी26मार्च24*चायल कस्बा में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च*

*चायल कौशाम्बी* पिपरी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चायल में होली पर्व व लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिपरी थाना प्रभारी बृजेश करवरिया व चायल चौकी पुलिस एवं एसएसबी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च किया गया और लोगो से अपील किया गया की होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए एवं भय मुक्त होकर निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की अपील की इस दौरान पिपरी थाना प्रभारी व चायल चौकी पुलिस सहित एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।

Taza Khabar