August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26मार्च24*आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ाती है होली--सुशील जय हिन्द*

कौशाम्बी26मार्च24*आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ाती है होली–सुशील जय हिन्द*

कौशाम्बी26मार्च24*आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ाती है होली–सुशील जय हिन्द*

*कौशांबी।* जनपद के चायल तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनौरी महमूदपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन जय जवान जय किसान मंच द्वारा प्रधान कुबेर केसरवानी के आवास पर गांव के सम्मानित लोगों के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद को बुलाया गया था जिन्होंने अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जो सारे बुराइयों को मिटाते हुए सारे मत भेद को भुलाते हुए गले से गले लगाने का काम करती है उन्होंने कहा कि सद्भावना भाईचारा सद्भाव का नाम होली है इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठे हुए और सभी ने एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर वा गले लगा कर बधाई दी होली मिलन समारोह में इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता त्रिपुरारी पाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसी को अगर न्याय की जरूरत पड़ेगी तो हम सदैव उनको सरल और सुलभ न्याय दिलाने के लिए तैयार है कार्यक्रम में प्रमोद जय प्रकाश विकास केसरवानी संतोष कुमार गुप्ता सत्य प्रकाश कुलदीप सिंह दौलत राम राकेश सिंह मक्खन लाल उमेश चंद गुप्ता विपिन पटेल शिवलाल यादव देवराजपाल मदर टेरेसा स्कूल के प्रबंधक मनोज सोनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar