June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26मई24*पूर्व सभासद के मोहल्ले आज तक नही गए एक भी सफाई कर्मचारी l

कौशाम्बी26मई24*पूर्व सभासद के मोहल्ले आज तक नही गए एक भी सफाई कर्मचारी l

कौशाम्बी26मई24*पूर्व सभासद के मोहल्ले आज तक नही गए एक भी सफाई कर्मचारी l

जबकि नगर पंचायत से बन गए नगर पालिका परिषद l

तब नगर पंचायत में हुआ करती थे लगभग तीस सफाई कर्मचारी वर्तमान में नगर पालिका में कार्यरत है लगभग तीन सौ पचाश कर्मचारी मोहल्ले वासियों में भी आक्रोश l

भरवारीकौशांबी नगर पालिका परिषद अंतर्गत नया बाज़ार स्तिथ बिंदा मील के पास भगवान शिव एवम शनि भगवान सहित सभी देवी देवता का मंदिर है जहा पर सैकड़ो भक्त लोग पूजा अर्चना करने प्रति दिन आया करते है l

जहा पर आज ताक कोई सफ़ाई कर्मचारी सफाई करने नही गया जिसके चलते नाली भजभजा ती रहती है और दुर्गंध आती रहती है जिसके चलते मुहल्ले वासियों में भी आक्रोश है l

आपको बता दे इसी मुहल्ले में पूर्ण नगर पंचायत विनोद केसरवानी सभासद का भी मकान है उसके बाद भी इतनी। बडी ना इंसाफी इतना ही नहीं मंदिर के पीछे एक लगभग छह बीघा का तालाब था जिसे लोगो ने पाठ पाठ कर उसमे एक मंजिल दो मंजिल इमारत खड़ी कर ली है यदि नगर पालिका अध्यक्ष ने इस तालाब को संज्ञान लिया तो सब सच्चाई सामने आ जाएगी l। सबसे बडी बात तो ये है की सफाई कर्मचारी जब भी कही काम करने जाते है तो वह सिर्फ़ सफाई की हुई जगह की फोटो खीच कर नगर पालिका परिषद ग्रुप में डालकर अपनी पीठ स्वय थपथपाने का कार्य करते है और ऑल इज वेल है lजिसे नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी भी समझ लेती है यहां पर मेरे कर्मचारी ने कार्य कर दिया l

जबकि वहा की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है l। सबसे बडी बात तो यह है पूर्व सभासद विनोद केसरवानी का कहना की तब नगर पंचायत हुआ करती थीं उस वक्त लगभग तीस सफाई कर्मचारी हुआ करते थे आज नगर पालिका परिषद भरवारी में लगभग तीन सौ पचास सफाई कर्मचारी मौजूद है उसके बाद भी सफाई न हो पाए यह अपने आप में बहुत बडी बात है मोहल्ला वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी से अनुरोध किया है की निन्दा मील मंदिर से लेकर सभसद के मुहल्ले एवम मंदिर के पीछे गंदगी की सड़ांध को दूर करवाने का कास्ट करे l

रिपोर्ट राजू सक्सेना पत्रकार भरवारी कौशांबी

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.