October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26मई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

कौशाम्बी26मई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[5/26, 20:53] +91 99191 96696: *कोतवाली के सामने सरकारी जमीन पर भूमाफिया ने शुरू किया कब्जा*

*नगरपालिका की भूमिका सवालों के घेरे में योगी सरकार के बुलडोजर का नहीं है भूमाफिया को भय*

*कौशांबी।* योगी सरकार बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन खाली कराने का निर्देश दे रही है लेकिन उन्हीं के सरकार में दिनदहाड़े सरकारी जमीनों पर कब्जा हो रहा है और जिम्मेदार अधिकारी को कानो कान खबर नहीं लग रही है ताजा मामला मंझनपुर मुख्यालय के कोतवाली के सामने का है अपनी जमीन के एक हिस्से में मकान बनाने के बाद खतौनी में दर्ज सम्पूर्ण जमीन को बेचकर अवैध तरीके से एक शातिर ने सरकारी जमीन पर कब्जा की योजना बनाई थी लेकिन मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा जिस पर शातिर की चाल कामयाब नहीं हो सकी और अवैध तरीके से निर्माण किए जा रहे भवन को तत्कालीन अधिकारियों ने बुलडोजर लगाकर गिरवा दिया था बीते कई वर्षों से अवैध कब्जे का भवन खंडाहर हालत में मंझनपुर कोतवाली के सामने खड़ा था लेकिन समय बदला अधिकारी बदल गए और मंझनपुर कोतवाली के सामने टैक्सी स्टैंड के पास फिर भूमाफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा शुरू कर दिया है 3 दिन से लगातार भूमाफिया के लेबर मजदूर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं लेकिन नगरपालिका मंझनपुर से लेकर तहसील प्रशासन तक सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे से बेखबर है

बताते चलें कि नगर के अब्दुल कलाम की जितनी भूमि खतौनी में दर्ज थी उसके एक हिस्से की भूमि पर उन्होंने अपना घर बना लिया है लेकिन जिस जमीन पर उन्होंने घर बनाया है वह जमीन राजस्व अभिलेखों की खतौनी में उन्ही के नाम दर्ज है जिस पर उन्होंने अपने बनाए मकान को खतौनी में ना शामिल करते हुए कमर आलम आदि के नाम खतौनी की सम्पूर्ण भूमि बैनामा कर दिया अब्दुल कलाम आदि के घर बनाए जाने के बाद उनकी जमीन मौके पर नहीं बची थी उस पर उनका घर पूर्व से बना है जिसके चलते बगल में पड़े सरकारी जमीन पर कमर आलम आदि ने कब्जा करना शुरू कर दिया इस बात की शिकायत तत्कालीन अधिकारियों से हुई जिस पर मौके पर जमीन की कई बार नाप कराई गई मामला हेराफेरी का मिला जिस पर कमर आलम के कब्जे को तत्कालीन अधिकारियों ने रोक दिया अधिकारियों के उदारता के चलते कमर आलम आदि और अब्दुल कलाम आदि पर मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी नहीं की गई थी जिससे समय बदलते ही कमर आलम आदि ने फिर सरकारी जमीन पर बेखौफ होकर कब्जा शुरू कर दिया है मंझनपुर कोतवाली के सामने दिनदहाड़े अवैध कब्जा सरकारी भूमि पर हो रहा है लेकिन प्रशासन बेखबर है सूत्रों की माने तो नगर पालिका की सांठगांठ से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा शुरू हुआ है इस मामले में भी अधिशासी अधिकारी की भूमिका सवालों के घेरे में है सरकारी जमीन पर दिनदहाड़े अवैध तरीके से कब्जे के मामले में यदि योगी सरकार ने जांच कराई तो कई अधिकारियों की भी संलिप्तता उजागर होगी लेकिन क्या सरकारी संपत्ति जमीन खाली कराने के लिए बुलडोजर चलाकर जमीन खाली कराने का निर्देश देने वाली योगी सरकार में अवैध तरीके से कब्जा की जा रही सरकारी भूमि खाली हो पाएगी या सब कुछ बयानबाजी तक सीमित रह जाएगा

[5/26, 20:53] +91 99191 96696: *कारखास सिपाहियों से क्षेत्र की जनता परेशान*

*कौशाम्बी।* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी टेवा में 2 सिपाही लंबे समय से इस चौकी में तैनात है जिससे इलाके के आम जनता के साथ-साथ संगठित अपराध में लिप्त लोगों से दोनो सिपाहियों के गहरे संबंध हैं अवैध शराब भट्ठियां संचालकों से अवैध वसूली करने के मामले में यह दोनों सिपाही इलाके में पुलिस की वर्दी को बदनाम कर रहे हैं बताया जाता है कि यह दोनों सिपाही बालू लदे वाहनों से प्रतिदिन आधी रात को अवैध वसूली करते हैं सब कुछ चौकी इंचार्ज के संज्ञान में होने के बाद अवैध वसूली में लिप्त कारखास सिपाहियों पर कार्यवाही नहीं हो सकी है ग्रामीणों ने बताया कि अवैध वसूली में लिप्त दोनों सिपाही ढाई वर्षो से अधिक समय से टेवा पुलिस चौकी में तैनात हैं अवैध तरीके से हरे फलदार पेड़ों की कटान में लिप्त लकड़ी माफियाओं और शराब भट्टी संचालकों से वसूली करने में दोनों सिपाहियों को महारत हासिल है टेवा पुलिस चौकी क्षेत्र के ऊनो ग्राम पंचायत और उसके आसपास के कई गांव में दर्जनों अवैध शराब भट्टी बेखौफ तरीके से धधक रही है ग्रामीणों की माने तो अवैध शराब भट्टी संचालकों से बराबर मिलते जुलते दोनों सिपाही देखे जाते हैं यदि ग्रामीणों की बातें बातों को मानें तो अवैध शराब भट्ठी संचालकों से 3000 रुपए प्रत्येक महीने सिपाही अवैध वसूली में मशगूल है सिपाहियों को रकम देने वाले भट्ठी संचालकों पर चौकी इंचार्ज भी कार्यवाही नहीं कर रहे है बीते 2 दिन पहले ऊनो ग्राम सभा में एक अवैध शराब भट्ठी संचालक को शराब भट्टी संचालित करते वक्त दोनों सिपाहियों ने पकड़ा था मौके पर सैकड़ों लीटर शराब और कई कुंतल लहन पुलिस को मिला था लेकिन लेनदेन करने के बाद भट्ठी संचालक को छोड़ दिया गया है इलाके के लोगों ने लंबे समय से जमे टेवा पुलिस चौकी में तैनात दोनों सिपाहियों के कारनामों की ओर पुलिस आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है

 

Taza Khabar