July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26फरवरी24*भरवारी पटाखा ब्लास्ट कांड के मृतको के घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल*

कौशाम्बी26फरवरी24*भरवारी पटाखा ब्लास्ट कांड के मृतको के घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल*

कौशाम्बी26फरवरी24*भरवारी पटाखा ब्लास्ट कांड के मृतको के घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल*

*कौशाम्बी* कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में कौशांबी के भरवारी में हुए ब्लास्ट के मृतको के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया , सबसे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया उसके पश्चात घटना में मृतक मजदूरों के गांव चमंधा पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी जहां एक ही परिवार के हरिलाल सोनेलाल की मृत्यु हो गई वहीं मुकेश प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भारती है ऐसे में हर परिजनों से मिलकर उन्हें सद्भावना दी तथा हर तरह की मदद का आश्वासन दिया । उन्होंने सरकार से मृतकों के लिए पांच पांच लाख रुपये मुआवजा तथा ब्लास्ट में घायल मजदूरों के लिए एक एक लाख मुआवजे की मांग की प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा के साथ कांग्रेस कौशांबी के प्रभारी प्रदेश सचिव राजेश साहनी जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू फैसल अली शाहिद सिद्दीकी कौशलेश द्विवेदी रजनीश पांडे कमलाकांत शुक्ला भीम पाल सीताराम राम प्रकाश भरत गौतम मथुरा दुबे आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.