December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*

कौशाम्बी26नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*

कौशाम्बी26नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*

*पति के दबाव में पत्नी ने प्रेमी के खिलाफ लिखाया था बलात्कार का मुकदमा जेल से छूटकर बाहर आ गया आरोपी*

*घटनास्थल पर मिली युवक की एक चप्पल और मौके पर संघर्ष के बाद टूटी पड़ी मिली कांच की चूड़ियां*

*कौशांम्बी* संदीपन घाट क्षेत्र के मालक मोहिउद्दीनपुर गांव में सोमवार की रात एक युवक का शव छत के चुल्ला में धोती पर बंधा हुआ मिला है पैर के पास एक टप पड़ा था हत्या आत्महत्या के बीच मामला उलझा हुआ है हालांकि घटनास्थल पर किसी महिला से संघर्ष के दौरान उसकी टूटी हुई कांच की चूड़ियों के टुकड़े भी पड़े थे और एक युवक का चप्पल भी मौके पर पड़ा हुआ था सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट क्षेत्र के मालक मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी सूबेदार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र राम सजीवन पासी का पत्नी से अक्सर विवाद होता था दोनों का दांपत्य जीवन खुशहाल नहीं था और दोनों के बीच बराबर विवाद होते थे बीते दिनों पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी काफी दिनों में बाहर थी पत्नी और प्रेमी दोनों को एक साथ कई बार सूबेदार ने पकड़ा भी थी जिस पर पति के दबाव में पत्नी ने अपने प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखाया था और पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था महिला का प्रेमी अदालत से जमानत पाने के बाद 15 दिन पूर्व जेल से बाहर आ गया है और बीती रात वह अपने माशूका के घर के आसपास देखा गया है रात्रि करीब 2:00 बजे युवक की पत्नी ने परिवार के लोगों को बताया कि उसके पति सूबेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है युवक संदिग्ध परिस्थितियों में धोती से फांसी पर लटका मिला है घटनास्थल पर किसी महिला से संघर्ष के निशान मिले है महिला के हाथ की कांच की चूड़ियों के टुकड़े घटनास्थल में पड़े थे जिससे यह आशंका जताई जाती है कि मरने के पहले युवक का किसी महिला से संघर्ष हुआ है वह महिला कौन थी यह पुलिस के लिए बड़ी जांच का विषय है घटनास्थल पर युवक की एक चप्पल भी पड़ी हुई थी जो कहानी में नया मोड़ दे रही है

गांव के तमाम लोगों ने बताया कि सूबेदार का पत्नी कजला देवी के अवैध संबंध के चलते अकसर पत्नी से लड़ाई झगड़ा होता था कुछ महीने पहले कजला गांव के ही एक युवक के साथ भाग चुकी थी और काफी दिनों तक उसके साथ रही है यह मामला पुलिस की चौखट तक भी पहुंचा था और मुकदमा दर्ज किया उसे गिरफ्तार किया उसको जेल भेजा लेकिन इन दिनों बाद जेल से जमानत पर बाहर है इस घटना के पूर्व भी कई बार सूबेदार को जान से मारने की कोशिश हो चुकी थी हालांकि सूबेदार की मौत कैसे हुई है यह पुलिस की बड़ी जांच का विषय है मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर सूबेदार के आत्महत्या किए जाने की सूचना दी है पुलिस ने मृतक के शव को रात में ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक सूबेदार के चार बेटी राखी अर्पिता, गोगी संगीता और दो बेटे है मृतक की पत्नी ने जिस युवक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था जमानत पर छूट के आने के बाद वह युवक बीती रात मृतक के घर के आसपास दिखाई पड़ा है लेकिन सूबेदार की मौत होने के बाद वह युवक गांव घर से गायब है जिससे घटना में तमाम तरह की आशंकाओं ने जन्म ले लिया है।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.