कौशाम्बी26नवम्बर24*नेहरू युवा केंद्र कौशाम्बी संस्था ने सिकन्दरपुर बजहां में धूम धाम से मनाया संविधान दिवस*
*महगांव कौशाम्बी।* 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर विकास खण्ड मुरतगंज के ग्राम सभा सिकन्दर पुर बजहां के मानसिंह इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केन्द्र कौशाम्बी कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान नामक संस्था ने बड़ी ही धूम धाम से संविधान दिवस मनाया। संविधान दिवस समारोह कार्यक्रम के इस आयोजन के अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र खेल से जुड़े युवा खिलाड़ी और तमाम संभ्रांत लोग सामिल हुए। इसके अंर्तगत संस्था ने युवाओं के लिए भारतीय संविधान के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा और युवाओं को इसके प्रति प्रोत्साहित किया साथ ही संविधान की जानकारी दी गई ताकि सभी संविधान से मिलने वाले अपने हक अधिकारो के बारे लोग जागरूक हो सके। इसी कड़ी में कार्यक्रम के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल मानसिंह इंटर कॉलेज से संविधान जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को संविधान के महत्व को बताया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धनंजय यादव ने किया और इस कार्यक्रम दौरान गिरजेश नारायण पांडे, योगेंद्र पांडेय और कांस्टेबल विनय कुमार और तमाम संभ्रांत लोग और युवा मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।