April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26नवम्बर23*एनसीसी द्वारा छात्रों में एकता एवं अनुशासन की उत्पन्न होती है भावना*

कौशाम्बी26नवम्बर23*एनसीसी द्वारा छात्रों में एकता एवं अनुशासन की उत्पन्न होती है भावना*

कौशाम्बी26नवम्बर23*एनसीसी द्वारा छात्रों में एकता एवं अनुशासन की उत्पन्न होती है भावना*

*नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में मनाया गया एनसीसी दिवस*

*भरवारी कौशांबी* नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में दिनांक 26 नंबर 2023 को एनसीसी दिवस मनाया गया, विद्यालय के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीम अहमद द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी की स्थापना, उसके संगठन एवं देश के लिए एनसीसी के योगदान को बताया,

उन्होंने बताया कि एनसीसी द्वारा छात्रों में एकता एवं अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है जिससे सभ्य एवम विकसित समाज का विकास होता है। कार्यक्रम संचालन भुवनेश्वर तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता भरत लाल शर्मा एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.