August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26दिसम्बर23*डी सी एम से भिड़कर डिवाइडर पर चढ़ा कंटेनर मौके पर लगा मजमा*

कौशाम्बी26दिसम्बर23*डी सी एम से भिड़कर डिवाइडर पर चढ़ा कंटेनर मौके पर लगा मजमा*

कौशाम्बी26दिसम्बर23*डी सी एम से भिड़कर डिवाइडर पर चढ़ा कंटेनर मौके पर लगा मजमा*

*बस्ती के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग में अंधेरा रहने से होती हैं दुर्घटनाएं*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के भोला चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती देर शाम कंटेनर ड्राइवर डी सी एम से भिड़ गया जिससे डी सी एम सड़क से दूसरी लेन में पहुंच गया डी सी एम में भिड़ने वाला कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया मौके पर पहुंचे अझुवा चौकी पुलिस ने जेसीबी से डिवाइडर में धक्का देकर साइड लगवाकर आवागमन सुचारू कराया है।

घटनाक्रम के मुताबिक कंटेनर ड्राइवर राकेश पुत्र शिवशंकर निवासी उन्नाव कलकत्ता से बैट्री लोड कर इंदौर जा रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा भोला चौराहा के निकट अंधेरे में सड़क पर बने डिवाइडर को देख नहीं पाया और सामने जा रहे डी सी एम में टक्कर मार दी जिससे कंटेनर सड़क के दूसरी लाइन में पहुंच गया और दुर्घटना करने वाला कंटेनर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया हालांकि रात का समय था जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई दिन होता तो दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था नगर वासियों जिम्मेदारों से चौराहे पर रोशनी का प्रबंध करने की मांग की है वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि बस्ती के अंदर बीच डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगी थी जीर्ण शीर्ण हो गए थे। शासन को प्रस्ताव भेजा गया है ज्योंहि बजट स्वीकृत होगा रोशनी का प्रबंध हो जायेगा।

Taza Khabar