कौशाम्बी26जून*कार ने साइकिल सवार बालक को मारी टक्कर*
*हादसे में बालक गंभीर घायल विरोध में ग्रामीणों ने कार सवार को पीटा*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां पुलिस चौकी अंतर्गत टेवां बाजार में रविवार की सुबह 8:30 बजे साइकिल सवार बालक को कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया बालक के घायल होते ही आसपास के लोगों ने कार सवार को रोक लिया और कार सवार लोगों की जमकर पिटाई कर दी मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है और कार सवार को अपने कब्जे में ले लिया है कार सवार ने भी मारपीट करने वालों के विरुद्ध तहरीर दी है
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा पुलिस चौकी अंतर्गत गरौली गांव निवासी राजा उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र रोशनलाल साइकिल से किसी काम से टेवा बाजार गया हुआ था टेवा चौराहे के पास राजा की साइकिल में कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया है जिससे राजा गंभीर रूप से घायल हो गया है बालक को घायल देखकर आसपास के लोगों ने कार सवार को रोक लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी एंबुलेंस बुलाकर बालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को अपने कब्जे में ले लिया है और भीड़ को डांट डपट कर दूर कर दिया है कार सवार अनिल कुमार पुत्र गोविंद निवासी जामो थाना जामो जिला अमेठी पत्नी पूनम वा बेटे अनुराग के साथ मारपीट किए जाने का आरोप ग्रामीणों पर कार सवार ने लगाया है

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * सपरिवार गोरक्षपीठाधीश्वर एवं माननीय मुख्यमंत्री एक साथ। …