कौशाम्बी26जुलाई24*सरकार के निर्देश के बाद भी शिव मंदिरों की नहीं हो सकी सफाई*
*सावन के महीने में मंदिर में गंदगी का अंबार भक्तो में जबरदस्त आक्रोश भक्तो ने की सफाई की मांग प्रत्येक वर्ष की तरह सावन माह में होता है विशाल भंडारा*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत नया बाजार स्थित अति प्राचीन बजरंग बली का मंदिर है जिसमे भगवान भोले नाथ के साथ ही साथ माता पार्वती जी एवम सभी देवी देवता की मूर्ति विराज मान है जिसमे प्रतिदिन भक्तो द्वारा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की जाती है l मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी भक्तों द्वारा किया जाता है
बताना यह है कि उक्त प्राचीन मन्दिर को बृह्दद रूप प्रदान कर मंदिर को विशाल तरीके से निर्माण कर खाटू श्याम की भी मूर्ति को भी विराजमान करने के साथ ही मंदिर को तोड़कर नया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके चलते मंदिर में साफ सफाई का कार्य बाधित होने की वजह से परिसर में गन्दगी एवम कूड़े से भरा पड़ा हुआ है जिसके चलते प्रतिदिन मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने आने वाले भक्तो को सफाई न होने की वजह से गंदगी में होकर गुजरना पड़ता है l
इतना ही नहीं सावन माह का महीना होने की वजह से हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है सरकार ने भी सावन के महीने में शिव मंदिर की साफ सफाई करने का निर्देश विभाग के लोगों को दिया लेकिन सरकार का निर्देश हवा हवाई साबित हुआ जिससे भक्तों को पूजा पाठ में गंदगी से गुजरना पड़ता हैं ऐसे में भरवारी के स्थानीय भक्तो ने नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि इस भीषण समस्या को संज्ञान लेते हुए यथा शीघ्र साफ सफाई करवा दे ताकि आने वाले समय में भक्तो द्वारा विशाल भंडारा का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो सके मंदिर की साफ सफाई की मांग करने वालो में मोनू सेठ ऊर्फ गौरव वेद प्रकाश राजू गुलाटी बब्बू अग्रवाल अतिन केसरवानी उपांशु राकेश अरोड़ा प्रिंस रेडी मेड अजय केसरवानी एन डी दिलीप कुमार शुशील कुमार रमेश कुमार राजू सक्सेना पत्रकार आदि लोग शामिल है l
More Stories
चित्रकूट19अक्टूबर25*120 करोड़ रुपए के घोटाले के कथित आरोपी संदीप श्रीवास्तव की आज इलाज के दौरान मौत हो गई
लखीमपुर खीरी19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर दिनभर की प्रमुख खबरें
लखनऊ19अक्टूबर25*🅰️ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट _*