कौशाम्बी26जुलाई24*पान कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने की 32 हजार की चोरी*
*बेरूवा चौराहे पर पुलिस की पिकेट ड्यूटी के बाद चोरी की घटनाएं थाना पुलिस के लिए इससे बड़ी शर्मानाक क्या बात होगी*
*भरवारी कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने पुलिस की गश्त को धता बताते हुए पेट्रोल पम्प के सामने स्थित पान और कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने 32 हजार रुपए की चोरी की है, जगहट होने पर लोगो ने चोरों को दौड़ाया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर भाग गए,घटना की सूचना पीड़ित ने चरवा थाना पुलिस से की है,सूचना के बाद पहुंची पुलिस चोरी की जांच में जुट गई है जबकि रात में पुलिस की पिकेट ड्यूटी बेरूवा चौराहे पर लगती है लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बाद यदि चोरी की घटनाएं हो जाए थाना पुलिस के लिए इससे बड़ी शर्मानाक क्या बात होगी
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के बेरूवा पेट्रोल पम्प के सामने गांव के पद्म भूषण चौरसिया की पान,कोल्ड ड्रिंक्स आदि की दुकान है,प्रतिदिन की भांति वह गुरुवार की रात में अपनी दुकान बंद कर चले गए,देर रात दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने लगभग 30 हजार रुपए का समान पार कर दिया,वही बक्सा में रखा हुआ लगभग दो हजार रुपया नगद भी उठा गए है,रात में ही दुकान के अंदर से आवाज आने पर पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने उनको सूचना दी,सूचना के बाद जब वह पहुंचे और लोगो के साथ आवाज लगाई तो चोर भाग गए,दुकान खोल कर अंदर जाने के बाद सारा सामान बिखरा हुआ था और चोर बहुत सारा सामान चोरी कर ले गए थे।पीड़ित ने इसकी सूचना चरवा थाना पुलिस को की है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है खबर लिखे जाने तक मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*