January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26जनवरी24*बाबा टीवीएस एजेन्सी में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस*

कौशाम्बी26जनवरी24*बाबा टीवीएस एजेन्सी में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस*

कौशाम्बी26जनवरी24*बाबा टीवीएस एजेन्सी में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस*

*75 बाईक के साथ निकाली गई बाइक रैली*,

*कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के रसूलपुर गिरसा बाबा तिराहा स्थित बाबा टीवीएस एजेन्सी में गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाबा टीवीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू ने ध्वजारोहण किया आजादी में शहीद हुए लोगों और संविधान के बारे में बताया

इस दौरान मौजूद कर्मचारियों ने एक स्वर में भारत माता की जय के जयकारे लगाए, ध्वजारोहण के बाद मौजूद कर्मचारियों ने गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 बाइक के साथ बाइक रैली निकाली,जो कि भरवारी सहित आसपास के क्षेत्र में घूमकर फिर एजेंसी पहुंचकर समाप्त हुई।